महिलाओं के जीवन में सुपरहीरो की तरह काम करते हैं ये फूड्स, आज से ही करें डाइट में शामिल

महिलाओं को हर महीने शरीर में कई तरह के बदलाव से गुजरना पड़ता है। वहीं मेंटल हेल्थ पर भी इसका असर पड़ता है। ऐसे में आप इन फूड्स को डाइट का हिस्सा बनाकर अपनी लाइफ को ट्रैक पर ला सकती हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-17, 14:06 IST
image

महिलाओं को हेल्थ से जुड़ी गई सारी परेशानी होती है। महिलाओं का शरीर हर महीने फिजिकल और इमोशनल बदलावों से गुजरता है। हार्मोनल उतार-चढ़ाव, थकान, पीरियड से जुड़ी दिक्कतें सहित और भी काफी कुछ सहना पड़ता है। यही वजह है कि महिलाओं को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। ऐसे में आज हम इस आर्टिकल में आपके साथ कुछ ऐसे फूड आइटम की लिस्ट साझा कर रहे हैं,जो महिलाओं के जीवन में सुपरहीरो की तरह काम करते हैं। हम आपको पांच ऐसे सुपरफूड्स बता रहे हैं जिन्हें हर महिला को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। इस बारे में जानकारी दे रही है डाइट एक्सपर्ट रामिता कौर।

महिलाओं के लिए सुपरहिरो का काम करते हैं ये फूड्स

एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाओं को अपनी डाइट में माका रूट शामिल करना चाहिए। यह एक एडाप्टोजेन है जो शरीर को स्ट्रेस से बेहतर तरीके से निपटने में मदद करता है ।यह हाइपोथैलेमस पिट्यूटरी एक्सेस को सपोर्ट करता है, जिससे एस्ट्रोजन बैलेंस रहता है और लिबिडो भी बेहतर होती है।

अलसी के बीज में लिग्निन होते हैं, जो एस्ट्रोजन को रेगुलेट करते हैं। मेल हार्मोन को कम करने में मदद करते हैं।

मोरिंगा को तो डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर मोरिंगा सूजन कम करते हैं और ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखते हैं। खासकर उन महिलाओं के लिए जिन्हें पीसीओडी या पसओएस की समस्या है।

womens problem

आंवला विटामिन सी का पावर हाउस है। यह कॉलेजन बढ़ता है। इससे स्किन ग्लो करती है। इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार होता है। एड्रेनल ग्लैंड को भी सपोर्ट करता है

यह भी पढ़ें-सुबह सवेरे पिएं अलसी का पानी, फिर देखें फायदे

घी तो हर घर में मौजूद होता है। हेल्दी फैट से भरपूर घी हार्मोन प्रोडक्शन में मदद करते हैं और पीएमएस के लक्षण जैसे मूड स्विंग्स और क्रैंप्स को काम करते हैं।

यह भी पढ़ें-शरीर में सूजन से मोटी दिखती हैं आप? इस हरे जूस से होगा फायदा

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP