herzindagi
image

लटकती हुई तोंद होगी अंदर और 2-3 इंच पतली हो सकती है कमर, जिद्दी चर्बी को कम करने के लिए डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स

लटकी हुई तोंद...मोटी कमर और बढ़ते वजन ने अगर आपकी टेंशन बढ़ा दी है, तो बिना देर किए डाइटिशियन के बताए इन सुपरफूड्स को डाइट में शामिल कर लीजिए। आपकी वेट लॉस जर्नी आसान हो जाएगी और कुछ हफ्तों में आपको वजन में भी अंतर महसूस होगा।
Editorial
Updated:- 2025-04-03, 20:22 IST

How to lose belly fat in 7-10 days for woman: थुलथुला पेट और मोटी कमर...उफ्फ...कितना परेशान करती है न! खासकर, महिलाओं के लिए पेट और कमर के इर्द-गिर्द चर्बी जमना यानी उनकी पूरी फिगर के खराब होने जैसा है। ऐसे में सबसे पहले सवाल यही उठता है कि आखिर इसे कम कैसे किया जाए। बेली और वेस्ट फैट के कई कारण हो सकते हैं और इसे कम करना भी बहुत चैलेंजिंग होता है। लेकिन, इसका मतलब यह बिल्कुलन नहीं है कि आप इसे कम नहीं कर पाएंगी। सही डाइट, एक्सरसाइज और हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ, आप आसानी से पेट और कमर की चर्बी को कम कर सकती हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे सुपरफूड्स के बारे में बता रहे हैं, जो मोटापा कम करने में मदद कर सकते हैं। इस बारे में डाइटिशियन राधिका गोयल जानकारी दे रही हैं। वह सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

एवाकाडो

Avocado benefits for fat
एवाकाडो, आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। यह हेल्दी फैट्स,एंटी-ऑक्सीडेंट्स और फाइबर से भरपूर होता है। इसका सेवन डाइजेस्टिव एंजाइम्स के सीक्रेशन को बढ़ाता है और इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स, फैट बर्निंग को तेज करते हैं। न्यूट्रिएंट्स से भरपूर यह फल, आपकी कमर और पेट को पतला कर सकता है।

चिया सीड्स

चिया सीड्स, प्रोटीन और हेल्दी फैट्स का अच्छा सोर्स है। दो टेबलस्पून चिया सीड्स में लगभग 10 ग्राम डाइटरी फाइबर होता है। ये ग्लूटन-फ्री होते हैं, इससे पेट भरा हुआ रहता है और वजन कम करने में मदद मिलती है। ये सीड्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-डायबिटिक और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होते हैं। इनसे कब्ज भी दूर होती है।

ग्रीन टी

green tea for body detox
ग्रीन टी, शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करती है। इसे पीने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और वजन घटाने में मदद मिलती है। इसमें कुछ ऐसे एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो मोटापा कम करते हैं।

हरी पत्तेदार सब्जियां

पालक, ब्रोकली और अन्य कई पत्तेदार सब्जियां भी पेट और कमर की जिद्दी चर्बी को जलाने में मदद करती हैं। ये सब्जियां कैलोरीज में कम होती हैं और फाइबर से भरपूर होती हैं। इनसे डाइजेशन दुरुस्त होता है, ब्लोटिंग कम होती है, शरीर को जरूरी न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं और वजन आसानी से कम होता है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- Belly Fat: जिद्दी से जिद्दी पेट की चर्बी भी मोम की तरह पिघलेगी, बस सही तरीके से कर लीजिए इन 2 मसालों का इस्तेमाल

बेरीज

बेरीज, एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं। ये शुगर में कम होती हैं और डाइजेशन को बूस्ट करती हैं। बेरीज न केवल शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालती हैं, बल्कि इनसे मोटापा भी कम होता है।

  

यह भी पढ़ें- पेट, कमर और हिप्स की चर्बी नहीं बनेगी आपकी शर्मिंदगी का कारण, रोजाना 10 मिनट करें ये 2 एक्सरसाइज, कुछ हफ्तों में दिख सकता है असर

 

पेट और कमर की चर्बी को कम करने के लिए इन 5 फूड्स को डाइट का हिस्सा बनाएं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।