herzindagi
benefits of boat pose in digestion

डाइजेशन को बेहतर बनाता है नौकासन, जानिए कैसे

अगर आप अपने डाइजेशन को चुस्त व तंदरुस्त रखना चाहती हैं तो ऐसे में आपको नौकासन का अभ्यास जरूर करना चाहिए। इससे आपको कई फायदे मिलते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-08, 08:30 IST

एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए जरूरी है कि आपका डाइजेशन सही तरह से काम करे। आप जो भी खाते हैं, वह कितना बेहतर तरीके से पचता है और आपका शरीर कितना बेहतर तरीके से काम करता है, यह सबकुछ आपके डाइजेशन सिस्टम पर निर्भर करता है। डाइजेशन सिस्टम को दुरूस्त करने का सबसे बेहतर तरीका है योगा करना। यूं तो अपने डाइजेशन का ख्याल रखने के लिए आप कई तरह के योगासनों का सहारा ले सकती हैं, लेकिन नौकासन इसमें सबसे अच्छा माना जाता है। नौकासन आपके डाइजेशन को बेहतर बनाने के साथ-साथ कोर स्ट्रेन्थ को भी मजबूत बनाता है। नौकासन करने से आपका बॉडी बैलेंस बेहतर होता है, बल्कि पेट की मसल्स को टारगेट करता है। इसलिए, यह आपके पाचन तंत्र के लिए एक मिनी वर्कआउट की तरह काम करता है। तो चलिए आज इस लेख में

ब्लॉसम योगा के फाउंडर और योगविशेषज्ञ जितेन्द्र कौशिक आपको बता रहे हैं कि नौकासन से आपके डाइजेशन को किस तरह फायदा मिलता है-

expert

कोर की मसल्स को मिलती है मजबूती

poses

जब आप नौकासन का अभ्यास करती हैं तो इससे आपकी पेट की मसल्स एक्टिव होती हैं और उन्हें मजबूती मिलती है। जिससे डाइजेशन सही तरीके से काम करता है। पेट के अच्छे मूवमेंट से अपच, ब्लोटिंग और कब्ज जैसी समस्याएं दूर रहती हैं।

पेट के अंगों की होती है मसाज

नौकासन का अभ्यास करने से पेट के अंगों की भी मसाज होती है। दरअसल, इस आसन में पेट और आंतों पर हल्का दबाव पड़ता है, जिससे पाचन अंग जैसे लिवर, पैनक्रियास और आंतें एक्टिव होती हैं। यह पाचन एंजाइमों के स्राव को बढ़ाता है, जिससे खाना जल्दी और अच्छे से पचता है। साथ ही, इससे शरीर को पर्याप्त पोषक तत्व मिलते हैं।

इसे जरूर पढ़ें - घर पर नौकासन करते हुए इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

पेट में ब्लड सर्कुलेशन होता है बेहतर

नौकासन का अभ्यास करने का फायदा यह होता है कि इससे पेट में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। जब पेट के हिस्से में खून का बहाव तेज होता है, तो इससे ऑक्सीजन और पोषक तत्व सही मात्रा में पहुंचते हैं। बेहतर ब्लड सर्कुलेशन आपके डाइजेस्टिव फंक्शन को बेहतर बनाने और उसके भीतर किसी भी छोटी- मोटी समस्या के इलाज में मददगार है।

यह विडियो भी देखें

पेट की चर्बी होती है कम

जब आप हर दिन नौकासन का अभ्यास करते हैं तो इससे पेट की चर्बी को कम करने में मदद मिलती है। पेट की अतिरिक्त चर्बी आपके डाइजेशन पर नेगेटिव इफेक्ट डालती है। दरअसल, पेट की अतिरिक्त चर्बी आपके इंटरनल ऑर्गन को कंप्रेस कर सकती है। जिससे पाचन धीमा हो सकता है और एसिड रिफ्लक्स और अपच का खतरा बढ़ सकता है। लेकिन पेट की अतिरिक्त चर्बी कम होने से इन सभी परेशानियों की संभावना कम हो जाती है।

इसे जरूर पढ़ें - पेट की चर्बी से छुटकारा दिला सकता है यह 1 योगासन

पोश्चर होता है इंप्रूव

adult-athletic-woman-exercising-training_23-2150393417

अक्सर काम करते हुए हम झुककर बैठते हैं और ऐसे में बैड पोश्चर की वजह से डाइजेस्टिव ऑर्गन कंप्रेस हो सकता है। जिसकी वजह से अपच या एसिड रिफ्लक्स हो सकता है। लेकिन जब आप नौकासन का अभ्यास करती हैं, तो इससे पीठ और कोर की मसल्स मज़बूत होती हैं और इसे पोश्चर भी इंप्रूव होता है, जिससे पाचन तंत्र पर दबाव कम होता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।