क्‍या आप अनहेल्दी चीजें खाते हैं? फिट रहने के लिए इन 5 फूड्स से करें रिप्‍लेस

स्वाद से समझौता किए बिना अपने फेवरेट फूड को हेल्दी बनाने के लिए इन 5 आसान विकल्पों को चुनें। खाना बनाते समय सफेद पास्ता, तेल, सफेद चावल और अन्य चीजों की बजाय पौष्टिक विकल्प जैसे होल व्हीट पास्ता, एप्‍पल सॉस और ब्राउन राइस का इस्‍तेमाल करें।
5 substitute to make your favorite foods healthy

हेल्‍दी खाने का मतलब यह नहीं है कि आपको अपनी फेवरेट चीजें खाना छोड़ना पड़े। बिना स्‍वाद से समझौता किए, आप कुछ छोटे बदलाव से खाने की चीजों को पौष्टिक बना सकते हैं। स्पाइसक्लब यूएसए के एग्जीक्यूटिव शेफ सिद्धार्थ परब ने कुछ आसान विकल्‍प बताए हैं, जैसे कि ज्‍यादा शुगर और फैट से बचने के लिए डाइट में विटामिन्‍स को शामिल करना या सफेद चावल की जगह ब्राउन राइस खाना आदि। आइए इस आर्टिकल के माध्‍यम ऐसे ही कुछ बदलावों के बारे में जानते हैं।

सफेद पास्ता की जगह मल्टीग्रेन या होल व्हीट पास्ता चुनें

Is whole wheat pasta better than white pasta

सफेद पास्ता की बजाय मल्टीग्रेन या होल व्हीट पास्ता चुनना एक आसान बदलाव है, जो खाने को हेल्‍दी बना सकता है। इस तरह के पास्‍ता में फाइबर, विटामिन्‍स और मिनरल्‍स जैसे पोषक तत्‍व भरपूर मात्रा में होते हैं। इसे खाने से आपको लंबे समय तक भूख महसूस नहीं होती है और डाइजेशन भी अच्‍छा रहता है।

मल्टीग्रेन या होल व्हीट पास्ता में ग्‍लाइसेमिक इंडेक्‍स भी कम होता है, जो एनर्जी को धीरे-धीरे रिलीज करता है और ब्‍लड शुगर लेवल को स्थिर बनाए रखता है। चाहे आप क्रीमी अल्फ्रेडो बना रहे हों या हार्टी स्पेगेटी बोलोग्नीज, सफेद पास्ता की बजाय होल-ग्रेन पास्ता का इस्‍तेमाल करें। यह एक ऐसा छोटा बदलाव है, जिससे आपको कई हेल्‍थ बेन‍िफिट्स मिलते हैं। साथ ही, होल व्हीट पास्ता का नटी टेस्‍ट आपके फेवरेट फूड को नया ट्विस्ट देता है।

बेकिंग में तेल की जगह एप्‍पल सॉस का इस्‍तेमाल

बेकिंग के दौरान तेल या मक्खन का नहीं, बल्कि बिना चीनी वाली एप्‍पल सॉस का इस्तेमाल करें। यह एक हेल्‍दी रिप्‍लेस है, क्‍योंकि एप्‍पल सॉस आपकी डिश को नम रखती है, अनसेचुरेटेड फैट को कम करती है और नेचुरल मिठास देती है, जिससे आप चीनी का इस्‍तेमाल कम करते हैं। इसके अलावा, इस सॉस में फाइबर ज्‍यादा होता है, जिससे मफिन्स, केक और ब्रेड टेस्‍टी और हेल्‍दी बनते हैं।

सफेद चावल की जगह ब्राउन राइस खाएं

Eat brown rice instead of white rice

प्रोसेसिंग के दौरान सफेद चावल के जरूरी पोषक तत्‍व कम हो जाते हैं, जबकि ब्राउन राइस पोषक तत्वों से भरपूर ब्रान और जर्म को बनाए रखता है। यह एक होल ग्रेन अनाज है, जो फाइबर और विटामिन से भरपूर होता है, जो आपकी डाइट को हेल्‍दी बनाने का शानदार विकल्प है। हालांकि, ब्राउन राइस का स्वाद हर किसी को पसंद नहीं आता है। लेकिन, इससे जब रेसिपीज अच्‍छी तरह से बनाई जाती है, तब ये टेस्‍टी और हेल्‍दी हो जाती हैं।

मैदा की जगह गेहूं के आटे का इस्‍तेमाल

यदि आप फाइबर से भरपूर आटे की तलाश में हैं, तो मैदे की जगह गेहूं के आटे का इस्‍तेमाल करें। यह एक ऐसा विकल्प है, जिसमें फाइबर, विटामिन्स और मिनरल्‍स होते हैं। इसलिए, यह ब्रेड, केक और अन्य बेक्ड फूड्स के लिए हेल्‍दी विकल्प हैं। गेहूं का आटा से न सिर्फ आपको ज्‍यादा पोषण मिलता है, बल्कि चीजें टेस्‍टी भी बनती हैं।

क्रीम की जगह स्किम या लो-फैट मिल्‍क चुनें

is low fat milk better than full cream

फुल-क्रीम मिल्‍क में फैट ज्‍यादा होता है। इसलिए, अगर आप अपने वजन को कंट्रोल में रखना चाहते हैं, या हेल्‍दी रहना चाहते हैं, तो स्किम या लो-फैट मिल्‍क पिएं। इनमें कैलोरी और फैट की मात्रा कम होती है।

इसे जरूर पढ़ें: फिट रहने के लिए अपनाएं ये 5 आदतें

इन आसान बदलावों और छोटे कदम से आपको हेल्‍थ मेंबड़ेबदलाव दिखाई देंगे। इससे आप टेस्‍टी भोजन का मजा लेते हुए शरीर को पोषण दे सकते हैं। अब, इन विकल्पों को आजमाएं और खाने को टेस्‍टी और हेल्‍दी बनाएं।

अगर आपको डाइट से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP