herzindagi
image

Gel Face Wash At Home: इन 3 चीजों की मदद से घर पर बनाएं जेल फेस वॉश, सर्दियों में आपकी बेजान त्‍वचा पर आ जाएगा Glow

सर्दियों में त्‍वचा को ग्‍लोइंग और मुलायम बनाने के लिए घर पर बनाएं यह आसान जेल फेस वॉश। सिर्फ 3 चीजों – चिया सीड्स, एलोवेरा जेल और विटामिन-ई कैप्‍सूल से तैयार यह होममेड फेस वॉश आपकी बेजान त्‍वचा में लाएगा नैचुरल ग्लो और करेगा डीप क्‍लीनिंग बिना रूखापन दिए।
Editorial
Updated:- 2025-11-05, 13:26 IST

सर्दियों के मौसम में चलने वाली तेज ठंडी हवाएं आपकी त्‍वचा को बहुत ज्‍यादा रूखा और बेजान बना देती हैं। बाजार में बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स आते हैं, जो आपकी त्‍वचा को ग्‍लोइंग बना सकते हैं, मगर यह महंगे और स्‍थाई फायदा पहुंचाने वाले नहीं होते हैं। हम यह नहीं कह रहे कि आप इनका प्रयोग बंद कर दें, मगर आज हम आपको एक ऐसे होममेड जेल फेस वॉश के बारे में बताएंगे, जिसका प्रयोग करके आप चेहरे पर अनोखी चमक ला सकती हैं। इस जेल फेस वॉश के बारे में हमनें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू महेश्‍वरी बता रही हैं।

जेल फेस वॉश कैसे बनाएं?

सामग्री

  • 2 बड़ा चम्‍मच चिया सीड्स
  • 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 1 विटामिन-ई कैप्‍सूल

विधि

  • सबसे पहले एक कप पानी में चिया सीड्स को रातभर के लिए भिगो कर रख दें। सुबह तक यह सीड्स जेल में बदल जाएंगे।
  • इसमें एक चम्‍मच एलोवेरा जेल और 1 विटामनि-ई कैप्‍सूल को पंचर करके डालें।
  • अब इस मिश्रण को एक कांच की बॉटल में भर लें।
  • इस जेल से रोज सुबह और शाम चेहरे को आप वॉश कर सकती हैं। हालांकि, इस फेस वॉश में मार्केट वाले फेस वॉश की तरह झाग नहीं आएगा, मगर आपका चेहरा बहुत अच्‍छे से साफ हो जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें- फेस वॉश के बाद भूल से भी ना करें ये चीजें, स्किन बोलेगी शुक्रिया

 

homemade gel face wash

कैसे करें जेल फेस वॉश का इस्‍तेमला?

  • बाजार में जो जेल फेसवॉश आता है, उसे तो चेहरे पर मलने पर झाग आ जाता, इसलिए चेहरे को तुरंत ही वॉश करना पड़ता है, मगर घर पर बने इस जेल फेस वॉश को इस्‍तेमाल करने का तरीका अलग है।
  • सबसे पहले चेहरे पर यह जेल फेस वॉश लगाएं और चेहरे पर आहिस्‍त-आहिस्‍ता हाथों से मसाज करें। इस जेल फेस वॉश को चेहरे पर 10 मिनट तक लगा रहने दें।
  • इसे बाद फिर से चेहरे पर थोड़ी मसाज करें और फिर चेहरे को पानी से वॉश कर लें। ऐसा आप दिन में 2 बार करें। इससे आपकी त्‍वचा पर अनोखा ग्‍लो आ जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें- ऑयल-फ्री और चमकदार त्वचा पाने के लिए ट्राई करें ये होममेड फेस वॉश

जेल फेस वॉश के फायदे

  • घर पर बने इस जेल फेस वॉश के कई फायदे हैं। इनमें कुछ हम आपको बताते हैं-
  • जेल फेस वॉश की सबसे अच्‍छी बात यह है कि इससे आपके स्किन पोर्स बड़े नहीं होते हैं और डीप क्‍लीन हो जाते हैं।
  • यह आपकी त्‍वचा पर बहुत हार्श नहीं होता है। इससे चेहरे को वॉश करने के बाद आपको रूखापन नहीं लगता है।
  • आप इससे चेहरे की मसाज करती हैं, तो चेहरे पर ब्‍लड सर्कुलेशन अच्‍छा हो जाता है।
  • इस जेल फेस वॉश से चेहरे पर जमी डेड स्किन, टैनिंग और डलनेस भी दूर होती है।

नोट- इस जेल फेस का इस्‍तेमाल करने से पहले स्किन पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। इससे आपके चेहरे पर यदि खुजली या रैशेज आ रहे हैं, तो आपको इसका प्रयोग तुरंत ही बंद कर देना है।

उम्‍मीद है कि आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा। इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।