नवरात्रि व्रत के दौरान डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें, प्रोटीन की कमी होगी पूरी

सेहतमंद रहने के लिए बैलेंस डाइट बहुत जरूरी होती है। नवरात्रि व्रत के दौरान शरीर को सही मात्रा में प्रोटीन मिलता रहे, इसके लिए एक्सपर्ट की बताई कुछ चीजो को डाइट में शामिल करें।

Protein options during Navratri fasting
Protein options during Navratri fasting

Navtarti Fasting: नवरात्रि के व्रत कल से शुरू हो गए हैं। मंदिरों से लेकर घर तक, सभी जगह माता के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही हैं। नवरात्रि के 9 दिन काफी लोग व्रत रखते हैं और एक वक्त फलाहारी भोजन करते हैं। कुछ लोग बिना नमक के व्रत रखते हैं, तो कई लोग इन दिनों में सिर्फ लिक्विड डाइट पर भी रहते हैं। व्रत के दौरान, आहार में बदलाव की वजह से शरीर में प्रोटीन की कमी हो सकती हैं। इन दिनों हम रोजाना की डाइट से काफी कम खाना खाते हैं और खाने-पीने के ऑप्शन्स भी लिमिटेड होते हैं। लेकिन, कुछ खास चीजों को डाइट में शामिल कर, आप नवरात्रि में प्रोटीन की कमी पूरी कर सकती हैं। इस बारे में डाइटिशियन राधिका गोयल जानकारी दे रही हैं। राधिका, सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

पनीर या टोफू

paneer in navratri

नवरात्रि में इन दोनों चीजों को डाइट में शामिल कर, आप शरीर में प्रोटीन लेवल को सही बनाए रख सकती हैं। पनीर से शरीर को जरूरी प्रोटीन मिलता है और इससे शरीर को अन्य न्यूट्रिएंट्स भी मिलते हैं। व्रत के दौरान, आप इसे कई तरीकों से पनीर या फिर टोफू को खा सकती हैं।

कुट्टू का आटा

व्रत के दौरान लगभग हम सभी कुट्टू का आटा खाते हैं। यह प्रोटीन का एक अच्छा सोर्स है। 100 ग्राम कुट्टू के आटे में लगभग 13 ग्राम प्रोटीन होता है। इसकी पूरी, पराठा या फिर पकौड़ी बनाई जाती है।

साबुदाना

sabudana in fasting

व्रत के दौरान खाया जाने वाला साबुदाना भी प्रोटीन का अच्छा सोर्स है। साबुदाना, गट हेल्थ के लिए भी अच्छा माना जाता है और इससे आपको जरूरी प्रोटीन भी मिलता है। इसमें कैलोरीज भी काफी होती है, जिससे पेट भरा हुआ रहता है। साबुदाना की खिचड़ी, खीर, टिक्की और चीला बनाया जाता है।

यह भी पढ़ें-नवरात्रि व्रत में पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स, नहीं महसूस होगी कमजोरी

राजगिरा का आटा

व्रत के दिनों में खाया जाने वाला राजगिरा का आटा प्रोटीन से भरपूर होता है। इसमें लाइसिन पाया जाता है। यह शरीर के लिए एक जरूरी प्रोटीन है। कई लोगों को व्रत के दौरान कब्ज हो जाती है, ऐसे में राजगिरा का आटा फायदेमंद हो सकता है।

यह भी पढ़ें- नवरात्रि व्रत के दौरान इन टिप्स को करें फॉलो, आसानी से कम होगा वजन

नवरात्रि को इन चीजों को डाइट में शामिल करने से शरीर में प्रोटीन की कमी नहीं होगी और ताकत बनी रहेगी। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP