herzindagi
Which fruit is best for bones

सर्दियों में जोड़ों का दर्द नहीं करेगा परेशान, इन 4 फूड्स को करें डाइट में शामिल

जोड़ों के दर्द से बचने के लिए डाइट का खास ख्याल रखना चाहिए। इंफ्लेमेशन कम करने वाले फूड्स को खाएं। साथ ही, विटामिन-डी और कैल्शियम रिच फूड भी फायदेमंद रहेगा। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-13, 15:20 IST

जोड़ों का दर्द आजकल युवाओं में भी देखने को मिलने लगा है। हालांकि, एक वक्त तक इसे सिर्फ बड़े-बुजुर्गों में ही देखा जाता था। सर्दियों की शुरुआत होने पर और उम्र बढ़ने के साथ, जोड़ों का दर्द और सूजन जैसी परेशानियां बढ़ जाती हैं। इन्हे कम करने के लिए बोन और ज्वॉइंट हेल्थ के लिए बेस्ट चीजों को डाइट में शामिल करना चाहिए। एक्सपर्ट के मुताबिक, हेल्दी रहने के लिए आजकर लोग प्रोटीन बार और विटामिन गमीज का सहारा लेने लगे हैं। लेकिन अगर आप सही तरीके से न्यूट्रिशन फूड खाएं, तो न केवल बोन्स और ज्वॉइंट हेल्दी रहेंगे, बल्कि और भी कई बीमारियों से बचाव होगा।

यह जानकारी डॉक्टर सैय्यद इमरान दे रहे हैं। वह कंसल्टेंट ऑर्थोपैडिक, ऑर्थ्रोस्कोपी और ज्वॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन हैं। उन्होंने एमबीबीएस, डी ऑर्थो, डीएनबी ऑर्थोपैडिक सर्जरी, ज्वॉइंट रिप्लेसमेंट में फेलोशिप और रिविजन ज्वॉइंट रिप्लेसमेंट (जर्मनी) में फेलोशिप की है।

दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स

milk for bone health

हड्डियों और जोड़ों के लिए दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स अच्छे माने जाते हैं। इनमें कैल्शियम और विटामिन डी अधिक मात्रा में होता है। हड्डियों को मजबूत बनाने में कैल्शियम की अहम भूमिका होती है। जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हड्डियों को मजबूती बनाए रखने और उन्हें रिपेयर करने के लिए कैल्शियम का सही इनटेक बहुक जरूरी होता है। वहीं, विटामिन-डी, हमारे शरीर को कैल्शियम को सही तरह से अब्जॉर्ब करने में मदद करता है। इसलिए हड्डियों और जोड़ों के लिए कैल्शियम और विटामिन डी दोनों ही बहुत जरूरी हैं और ये शरीर को पर्याप्त मात्रा में दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स से मिल जाता है।

हरी पत्तेदार सब्जियां

हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, ब्रोकली, हड्डियों और जोड़ों की सेहत के लिए अच्छी मानी जाती है। इनमें विटामिन-के और भी कई न्यूट्रिएंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं। ये न्यूट्रिएंट्स, बोन्स में मिनरल्स को मेंटेन करने के लिए जरूरी होते हैं। इसके अलावा, विटामिन-के जोड़ों के लिए भी अच्छा होता है। जोड़ों को कनेक्ट करने वाले टिश्यूज के सही मूवमेंट के लिए यह काम करता है। 

नट्स और सीड्स

nuts and seeds for bone and joint healtj

बादाम, अखरोट, चिया और फ्लैक्स सीड्स, जैसे नट्स और सीड्स, जोड़ों और हड्डियों के लिए अच्छे माने जाते हैं। इनमें कैल्शियम, ओमेगा-3 फैटी एसिड्स समेत कई न्यूट्रिएंट्स होते हैं। ये इंफ्लेमेशन को कम करते हैं और हड्डियों को ताकत देते हैं। वहीं, इन नट्स और सीड्स में मौजूद मैग्नीशियम, बोन फॉर्मेशन के लिए जरूरी होता है। इसलिए रोजाना मुट्ठी भर नट्स खाएं। सलाद व फल खाते वक्त उस पर कुछ सीड्स छिड़क लें।

यह भी पढ़ें- Joint Pain: क्या जोड़ों के दर्द में स्वीमिंग करना सही है? एक्सपर्ट से जानें

साबुन अनाज

हड्डियों व जोड़ों के लिए साबुत अनाज भी फायदेमंद होते हैं। इनमें मौजूद फाइबर, शरीर में इंफ्लेमेशन को कम करता है और सेहत के लिए फायदेमंद होता है। डाइट में ब्राउन राइस, केनुआ और ओट्स को शामिल करें

यह भी पढ़ें- जोड़ों के दर्द से हैं परेशान? इस नुस्खे से मिलेगी मदद

यह है एक्सपर्ट की राय

expert advice on bone health

 

 

 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।