image

आयरन लेवल बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट नहीं, आजमाएं नेचुरल इलाज! इन 3 चीजों से दूर करें खून की कमी

अगर आपके शरीर में खून की कमी है, आपका हीमोग्लोबिन लेवल 8 से कम या इसके आस-पास हो गया है, तो आपको इन 3 चीजों को डाइट में शामिल करना चाहिए। इससे आयरन लेवल बढ़ेगा।
Editorial
Updated:- 2025-12-25, 12:31 IST

 हमारे शरीर में किसी भी विटामिन, मिनरल और हार्मोन या किसी भी अन्य चीज की कमी होने पर इसका सीधा असर हमारे बॉडी फंक्शन्स पर होता है और इसके लक्षण भी साफ नजर आने लगते हैं। शरीर में खून की कमी होने पर महिलाओं को अक्सर थकान और कमजोरी महसूस होती है। आयरन एक जरूरी मिनरल है, जो हीमोग्लोबिन बनाने में मदद करता है। जब शरीर में आयरन कम होता है, तो शरीर के अंगों तक जरूरी मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती है। जब शरीर में हीमोग्लोबिन सही लेवल पर नहीं होता है, तो खून की कमी हो जाती है। एनीमिया के लक्षणों को अक्सर महिलाएं नजरअंदाज करती हैं, लेकिन लंबे समय तक अगर आपके शरीर में खून की कमी बनी रहे, तो ये बिल्कुल सही नहीं है। खून की कमी दूर करने के लिए डाइट में आयरन रिच फूड्स को शामिल करना चाहिए। इन फूड्स के बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं। यह जानकारी डाइटिशियन राधिका गोयल दे रही हैं। वह सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

खून की कमी दूर करने के लिए डाइट में शामिल करें आयरन रिच फूड्स

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dt.Radhika Goel (@dt.radhikagoel)

  • एक्सपर्ट का कहना है कि शरीर में खून की कमी दूर करने के लिए डाइट में आयरन से भरपूर चीजों को शामिल करें। चुकंदर, कद्दू के बीज, मेथी दाने और दालों में आयरन भरपूर मात्रा में होता है।
  • चुंकदर में आयरन और विटामिन-सी होता है। ये न केवल हीमोग्बोलिन लेवल बढ़ाने में मदद करती है, बल्कि इसमें मौजूद विटामिन-सी के कारण आयरन शरीर में बेहतर तरीके से अब्जॉर्ब भी होता है।
  • कद्दू के बीजों में फोलेट होता है। ये रेड ब्लड सेल्स के उत्पादन में मदद करते हैं।
  • शरीर में आयरन के अब्जॉर्बशन के लिए विटामिन-सी रिच फूड्स खाएं। पपीता, ब्रॉकली और अनार को डाइट का हिस्सा बनाएं। अनार में आयरन के साथ विटामिन-सी भी काफी मात्रा में होता है।

यह भी पढ़ें- 2 हफ्तों में बढ़ सकता है शरीर में खून, इन 3 घरेलू नुस्खों की लें मदद

walnut for hair

  • इसके अलावा ओमेगा-3 रिच फूड्स जैसे अखरोट, फ्लैक्स सीड्स और चिया सीड्स भी शरीर में ताकत बनाए रखने का काम करते हैं।
  • इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए जिंक से भरपूर चीजें खाएं। इनमें कद्दू के बीज, टोफू, ओट्स और नट्स शामिल हैं।
  • कच्ची हल्दी, बेरीज, हरी पत्तेदार सब्जियां और दालचीनी को भी डाइट का हिस्सा बनाएं। ये सभी चीजें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती हैं। इनसे गट हेल्थ में भी सुधार होता है और शरीर में खून की कमी भी दूर होती है।
  • एक्सपर्ट का कहना है कि अगर महिलाएं इन चीजों को डाइट में शामिल करेंगी, तो शरीर में खून की कमी दूर होगी, ताकत बनी रहेगी, गट हेल्थ बेहतर होगी, इम्यूनिटी मजबूत होगी और कई बीमारियों से बचाव भी होगा।

यह भी पढ़ें- 8 के आस-पास पहुंच गया है हीमोग्लोबिन का लेवल तो समझिए शरीर हो रहा है कमजोर, खून की कमी दूर करने के लिए पिएं यह मॉर्निंग ड्रिंक

 

शरीर में खून की कमी दूर करने में ये 3 चीजें मदद कर सकती हैं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।