herzindagi
diet for vericose veins

वैरिकोज वेंस की समस्या से हैं परेशान? डाइट में शामिल करें ये 3 चीजें

वैरिकोज वेंस को दूर करने के लिए डाइट में फाइबर रिच फूड्स को शामिल करना चाहिए। वहीं, ज्यादा देर खड़े रहने से भी बचना चाहिए। लक्षण बढ़ने पर डॉक्टर से जरूर संपर्क करें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-26, 18:06 IST

वैरिकोज वेंस नसों से जुड़ी एक समस्या है। इसे स्पाइडर वेंस भी कहा जाता है। इस समस्या में हाथ, पैर, एड़ी, टखने और पंजों में नीली नसें या नसों के गुच्छे साफ दिखाई देने लगते हैं। वैसे काफी मामलों में इससे कोई खतरनाक समस्या नहीं होती है, लेकिन कई बार यह मुश्किल की वजह बन सकती है। कुछ लोगों में वैरिकोज वेंस सालों तक कोई परेशानी पैदा नहीं करती हैं। लेकिन इस नजरअंदाज करना सही नहीं है और इसके लिए डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। वैरिकोज वेंज की समस्या को दूर करने में डाइट और लाइफस्टाइल से जुड़े बदलाव भी काफी हद तक कारगर हैं। डाइट में कुछ खास चीजों को शामिल कर इसे कम किया जा सकता है। इस बारे में डाइटिशियन मनप्रीत जानकारी दे रही हैं। मनप्रीत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स किया है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं।

डाइट में शामिल करें फाइबर रिच फूड्स

fibr rich foods for weight loss

फाइबर रिच फूड्स डाइजेशन को सुधारने और वजन को कम करने में कारगर हैं। वहीं, इनसे शरीर को जरूरी न्यूट्रिएंट्स भी मिलते हैं। फाइबर रिच फूड्स को डाइट में शामिल कर आपको डाइजेशन से जुड़ी समस्याओं से निजात मिल सकती है। इससे वजन कम होगा और वैरिकोज वेंस की समस्या को मैनेज करने में मदद मिलेगी। ओट्स, सेब और दालें आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं।

कुट्टू का आटा खाएं

कुट्टू का आटा लगभग हम सभी व्रत के दौरान खाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह कई जरूरी न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है। इसमें आयरन, प्रोटीन और कार्ब्स भरपूर मात्रा में होता है। कुट्टू के आटे में रूटिन होता है, जो पेट साफ करने वक्त पड़ने वाले तनाव को कम करता है।

यह भी पढ़ें- Varicose Veins: आपके पैरों में दिखती हैं नसें, अपनाएं ये जादुई आयुर्वेदिक उपाय

ईसबगोल की भूसी खाएं

isabgol for constipation

ईसबगोल की भूसी पेट साफ करने में कारगर है। यह मल को मुलायम बनाती है और इसे आसानी से पास होने में मदद करती है। कब्ज की समस्या शरीर को नुकसान पहुंचाती है और खासकर, वैरिकोज वेंस में इससे बचाव करना चाहिए। इसलिए सोते वक्त ईसबगोल लें।

यह भी पढ़ें- वैरिकोज वेंस बन सकती है कई गंभीर बीमारियों की वजह, फॉलो करें ये टिप्स

यह विडियो भी देखें

 

 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।