जानें क्यों डाला जाता है कोलकाता की बिरयानी में आलू?

कोलकाता की वो बिरयानी जिसमें पड़ता है आलू। अगर आप जानना चाहते हैं कि इस बिरयानी में आलू क्यों डाला जाता है तो इस लेख को जरूर पढ़ें।

kolkata biryani with aloo
kolkata biryani with aloo

बिरयानी जिसके लिए कोई भी मान नहीं करता है। हर जगह की अपनी फेमस बिरयानी है जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं। ऐसी ही है कलकत्ता की आलू बिरयानी।अपने मीठे बोल और मिठाइयों के लिए फेमस कोलकाता एक और चीज़ के लिए लोकप्रिय है और वह है आलू बिरयानी।

आपने हैदराबादी बिरयानी और लखनवी बिरयानी खाई होगी लेकिन आज हम आपको कोलकाता की आलू बिरयानी से जुड़ी दिलचस्प बातें बताने वाले हैं।

क्यों डाला जाता है बिरयानी में आलू?

biryani

यह कहानी तब शुरू होती है जब नवाब वाजिद अली को ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा उनकी रियासत सेबाहर कर दिया गया। नवाब वाजिद अली अवध के थे लेकिन बेदखली के बाद वह कोलकाता(कोलकाता की इन जगहों को करें एक्सप्लोर) चले गए। उनके साथ 7 हजार लोग भी गए थे। उन्हें अंग्रेजों द्वारा प्रति माह 1 लाख रुपये की पेंशन दी गई।

इतने सारे लोग और खाने पीने का बंदोबस्त करना मुश्किल रहा। कहा जाता है कि इस कटौती के कारण ही एक सिलसिला शुरू हुआ जिसे अवधी-बंगाली-मुगलई विरासत से जाना जाता है। कम पैसों में रोजाना मीट या गोश्त खाना मुश्किल था इसलिए उपाय किया गया और यह उपाय निकल की बिरयानी में आलू डाला जाए जिससे पैसे भी कम लगेंगे और स्वाद भी मिलेगा।

इसे जरूर पढ़ें-साकेत की खूबसूरत चंपा गली में इन बेस्ट कैफेज में लें शाम का मजा

और क्या है खास

special aloo biryani

बिरयानी में डाला जाने वाले आलू को बहुत ही अलग तरीके से पकाया जाता है। इसके लिए आलू को छीलकर उसमें छेद किया जाता है और गर्म घी में तला जाता है। तलने के बाद आलूओं(लाजवाब आलू करी रेसिपीज) को उबलते नमक वाले पानी में डाला और पकाया जाता। इस बिरयानी में डलने वाले मसाले भी इसका स्वाद बढ़ा देते हैं।

और क्या फेमस है कोलकाता में

कोलकाता के रसगुल्ले तो फेमस हैं लेकिन वहां के काठी रोल, तेली भाजा, फिश चिप्स और काबीराजी जैसे कई स्ट्रीट फूड हैं जो लोगों को बहुत पसंद हैं। मिठाइयों में रसगुल्लों के साथ साथ राजभोग भी बहुत फेमस है।

इसे जरूर पढ़ें-Bhai Dooj Wishes And Quotes 2022: भाई दूज अपनों अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश

हम इसी तरह खाने से जुड़ी रेचक बातें आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP