व्रत में कौन-कौन सी सब्जी खा सकते हैं?

नवरात्रि व्रत चल रहा है, ऐसे में लोग व्रत के दौरान भोजन में कई तरह की सब्जियों का सेवन करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है ऐसी भी कुछ सब्जियां है, जिसे हमें व्रत के दौरान नहीं खाना चाहिए।

 
Which vegetables can we not eat in Navratri fast
Which vegetables can we not eat in Navratri fast

चैत्र नवरात्रि कल से यानी 9 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। बहुत से भक्त माता रानी को प्रसन्न करने के लिए नौ दिनों का व्रत भी रखते हैं। लोग अपनी श्रद्धा और शक्ति के हिसाब से व्रत रखते हैं। बहुत से लोग केवल फलाहार कर व्रत रखते हैं, तो वहीं बहुत से लोग एक समय सात्विक भोजन कर व्रत रखते हैं। नवरात्रि के नौ दिनों के व्रत में खानपान का विशेष ध्यान रखा जाता है। इस व्रत में ऐसी कई चीजें हैं, जिसका सेवन व्रत के दौरान वर्जित होता है, लेकिन लोग अनजाने में साधारण सब्जी समझकर खा जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आप नवरात्रि के व्रत में कौन-कौन सी सब्जी खा सकते हैं।

आलू

which vegetables can be eaten during fasting.

व्रत के दौरान आप आलू की सब्जी का सेवन कर सकते हैं। लोग आलू को फ्राई कर खाने के अलावा साधारण उबालकर, सेंधा नमक मिलाकर भी खाते हैं। तो वहीं बहुत से लोग इसकी टिक्की को घी में तलकर भी खाना पसंद करते हैं। बहुत से लोग व्रत में प्रसाद के लिए आलू का हलवा भी बनाकर खाते हैं।

शकरकंद

sweet potato recipe ()

शकरकंदी भी व्रत के दौरान खाया जा सकता है। शकरकंद से लोग खीर और हलवा बनाकर खाना पसंद करते हैं। वहीं इसके साथ ही इसे लोग टिक्की और फ्राइज की तरह भी खाते हैं। शकरकंद ( शकरकंद खाने के फायदे )में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो व्रत के दौरान हमें कमजोर महसूस नहीं होने देती।

गाजर

Will veggies break my fast

गाजर का सेवन भी आप नवरात्रि व्रत में कर सकते हैं। गाजर का हलवा हो या साधारण सलाद, दोनों ही हमारे सेहत के लिए लाभदायक है। आप गाजर से बनी जूस का सेवन भी सुबह-सुबह कर सकते हैं।

खीरा और ककड़ी

kheera aur kakdi ki recipe

खीरा और ककड़ी भी व्रत के दौरान खाने योग्य सब्जी है। इसे खाने से आपके शरीर में कमजोरी और पानी दोनों की कमी नहीं होगी। खीरा और ककड़ी (खीरा और ककड़ी खाने के फायदे) को साधारण खाने के अलावा आप रायता या सलाद बनाकर खा सकते हैं।

केला

banana recipe

पक्का केला तो व्रत के दौरान खाया ही जाता है, लेकिन आपको बता दें कि आप व्रत में कच्चा केला का भी सेवन कर सकते हैं। कच्चा केला से आप हलवा और चिप्स बनाकर व्रत वाले भोजन में शामिल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि में मां दुर्गा को लगाएं रसमलाई कलाकंद मिठाई का भोग

पपीता

papita recipe

पके हुए पपीता का सेवन लोग व्रत के दौरान जूस या सलाद के रूप में करते हैं। यदि आपके पास कच्चा पपीता है, तो उससे आप हलवा, खीर या बर्फी बनाकर खा सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP