हमारे किचन में कई ऐसी चीजें होती हैं जिनका उपयोग केवल उनके पारंपरिक तरीके से ही नहीं बल्कि कई अनोखे कामों के लिए भी किया जा सकता है। एल्युमीनियम फॉयल भी उन्हीं में से एक है। यह न केवल खाने को लपेटने के लिए उपयोगी है, बल्कि बर्तनों की सफाई में भी बड़े काम की चीज साबित हो सकती है।
खासकर कड़ाही की जमी हुई चिकनाई और जिद्दी दागों को हटाने में यह बेहद कारगर है। आइए विस्तार से जानते हैं कि एल्युमीनियम फॉयल को गर्म करने से क्या होता है और बर्तनों को साफ करने के ऐसे ही अजब-गजब हैक्स नोट करें।
कई बार हमारी कड़ाही में तेल और मसालों के जिद्दी दाग जम जाते हैं जिन्हें सामान्य स्क्रब से साफ करना मुश्किल होता है। ऐसे में एल्युमीनियम फॉयल एक बेहतरीन विकल्प है।
इसे भी पढ़ें: कड़ाही के काले होते कोनों को साफ करेगी ये ट्रिक, बस 10 मिनट में चमकेगा बर्तन
एल्युमीनियम पेपर को क्रश करके उसे खुरदुरा बनाया जा सकता है। जब इसे गर्म किया जाता है तो यह और अधिक प्रभावी हो जाता है। यह जमी हुई चिकनाई और जले हुए तेल को ढीला करने में मदद करता है, जिससे उन्हें आसानी से हटाया जा सकता है। साथ ही, इसका उपयोग अन्य मेटल के बर्तनों की सफाई के लिए भी किया जा सकता है।
यह विडियो भी देखें
अगर आपके बर्तनों या चाकू पर जंग लग गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। रेग मार्क (Sand Paper) की मदद से इसे आसानी से हटाया जा सकता है। बस जंग लगे हिस्से को हल्के हाथों से रगड़ें और फिर बर्तन को धो लें।
कांच या प्लास्टिक की बोतलों की सफाई करना मुश्किल हो सकता है। इसके लिए एक आसान तरीका है-बोतल में थोड़ा पानी डालें और साथ में डिशवॉशिंग सोप भी डालें। उसमें टिश्यू पेपर डालकर बोतल को जोर-जोर से हिलाएं। टिश्यू अंदर के गंदगी को सोख लेगा और बोतल साफ हो जाएगी।
अगर आपके पास स्टील स्क्रबर नहीं है तो नॉर्मल पन्नी को इकट्ठा करके या मोड़कर उसका उपयोग करें। यह स्क्रबर की तरह ही काम करेगा और चिकनाई को आसानी से हटा देगा।
पुराने समय में लोग बर्तनों को साफ करने के लिए राख, मिट्टी और ईंट के चूरे का इस्तेमाल करते थे। यह आज भी एक प्राकृतिक और सस्ता तरीका है। आप साफ ईंट या मिट्टी का इस्तेमाल करके बर्तनों की सफाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: कोयले जैसी काली कड़ाही को भी साफ कर सकता है यह 1 लेप, इंटरनेट पर वायरल है यह धांसू हैक
अगर आपका बर्तन जल गया है और उस पर काले दाग पड़ गए हैं तो लकड़ी की राख इसमें मदद कर सकती है। राख में थोड़ा पानी मिलाकर बर्तन पर रगड़ें और कुछ देर बाद धो लें। यह पुराने से पुराने दाग भी हटाने में कारगर होता है।
हमारे किचन में मौजूद रोजमर्रा की चीजों का सही इस्तेमाल जानकर हम न केवल समय बचा सकते हैं, बल्कि अपने बर्तनों को भी चमकदार बना सकते हैं। अगली बार जब भी आपको बर्तन साफ करने में दिक्कत हो, तो इन तरीकों को जरूर आजमाएं।
हमें उम्मीद है ये हैक्स आपके काम आएंगे। अगर आपको लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।