गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग अपने पौधों को हरा-भरा रखने के लिए अलग-अलग तरह के फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही वह अपने पौधों की ग्रोथ के लिए अक्सर ऐसे घरेलू चीजों के बारे में जानने की कोशिश करते हैं जो उनके प्लांट के लिए बेहतर हो। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने पौधों को रोग मुक्त और हरा-भरा रख सकते हैं। लकड़ी को जलाने के बाद उससे बनने वाली राख को बेकार समझ कर छोड़ देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि जब आप इसका इस्तेमाल प्लांट में करेंगे तो क्या होगा। चलिए जानते हैं इसके बारे में।
लकड़ी के जलने के बाद बचा हुआ भूरा सफेद अवशेष राख कहलाता है। राख में कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, और सल्फर जैसे कई अतिरिक्त तत्व पाए जाते हैं जो पौधों को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है।
इसे भी पढ़ें- गेंदे का पौधा अचानक से सूखने लगा है तो इन टिप्स को करें फॉलो
पौधों में लगे हुए कीड़े को खत्म करने के लिए आप राख का इस्तेमाल कर सकती हैं। राख का छिड़काव करने से प्लांट में लगे कीड़े मर जाते हैं। इसके साथ ही इसका इस्तेमाल आप मिट्टी में मिक्स करके भी कर सकती हैं।
पौधों को रोगमुक्त रखने के लिए आप नॉर्मल पानी की जगह राख के पानी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए राख को पानी में मिलाकर कुछ देर के लिए रख दें। अब इस पानी को चलाते हुए पौधों में डाल सकती हैं। राख कीड़ों को नियंत्रित करने का काम भी करता है।
इसे भी पढ़ें- गार्डन में आर्गेनिक पेस्टिसाइड का इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये बातें, वरना बाद में पड़ेगा पछताना
पौधों की कीटों से रक्षा करने के लिए राख का इस्तेमाल पौधों के किनारे-किनारे पर करें। यह फर्टिलाइजर घोंघे, स्लग जैसे मुलायम शरीर वाले कीड़ों को खत्म करने में मदद करता है। लेकिन अधिक मात्रा में राख का इस्तेमाल पौधों के लिए हानिकारक हो सकता है। मिट्टी में पोटेशियम की कमी को राख पूरा करता है। लेकिन मिट्टी में अम्लीय की मात्रा अधिक होने के कारण, राख मिट्टी के पीएच मान को बढ़ा सकता है।
अधिक मात्रा में राख का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से पौधे हरे-भरे होने की जगह खराब भी हो सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।