नहीं मिल रहा है ओपनर? घर की इन छोटी-मोटी चीजों से खोलें बोतल

जब हमें बोतल ओपनर की जरूरत होती है, तभी ऐसा होता है कि वो मिलता नहीं है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो आज हम आपकी मदद करने वाले हैं। आपको बताने वाले हैं कि घर की छोटी-मोटी चीजों का इस्तेमाल ओपनर के रूप में कैसे किया जा सकता है।

 
how to open a bottle with bottle opener

ग्लास की बोतलों पर लगे क्राउन कैप्स को खोलने के लिए ओपनर्स का इंवेशन हुआ। यह एक गजब का टूल था, जो एक झटके में बोतल से ढक्कन को हटा देता था। इसके बाद, बोतल ओपनर्स के तरह-तरह के वेरिएशन देखने को मिले। आपके घर में भले ही कितने ओपनर्स हों, लेकिन समय पर वो आपको कभी नहीं मिलते।

अब लड़के को बीयर की बोतलों को खोलने के नए-नए तरीके ईजाद करते रहते हैं, लेकिन अगर घर में कभी ऐसी स्थिति आ जाए कि ओपनर काफी खोजने पर भी न मिले, तो आप क्या करेंगे? इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप घर में मौजूद छोटी-मोटी चीजों का इस्तेमाल करके भी ओपनर जैसा काम ले सकते हैं। फोर्क और चाकू को छोड़कर ऐसी कई चीजें हैं जो बोतल ओपनर का काम कर सकती हैं।

चाबी का करें उपयोग

use key to open bottle

ओपनर नहीं है, तो आप गाड़ी या घर के ताले की चाबी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चाबी से बोतल को खोलना एक अन्य तरीका है, जो अक्सर लोग आजमाते हैं। चाबी के किनारे को बोतल के ढक्कन के नीचे टिका लें। टोपी को हटाने के लिए ऊपर की ओर दबाव डालें। इसका इस्तेमाल करते हुए बहुत ज्यादा ताकत या जोर न लगाएं वरना चाबी मुड़ सकती है। एक-दो बार दबाव डालकर तीसरी बारी में आप ढक्कन आराम से हटा पाएंगे।

कैंची का उपयोग करके खोलें बोतल

बोतलें खोलने के लिए कैंची भी एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। कैंची का इस्तेमाल आप उसी तरह से करते हैं, जैसे चम्मच या फोर्क का किया जाता है। कैंची के ब्लेड्स (कैंची को तेज करने का तरीका) बोतल को खोलने का काम करते हैं। इसके लिए आप आपको बस बोतल के ढक्कन को दोनों ब्लेड्स के बीच में रखना है। इसे हल्के से दबाएं और ऊपर की ओर ढक्कन को निकालने का प्रयास करना है। ध्यान रखें कि ब्लेड को बोतल के गले की ओर न रखें। इससे बोतल टूटने का संभावना हो सकती है।

लाइटर की मदद से हटाएं बोतल की कैप

क्या आपने सोचा है कि एक लाइटर आपके कितने काम आ सकता है? आप लाइटर की मदद से भी बोतल का ढक्कन हटा सकती हैं। मैंने एक दोस्त को लाइटर से बोतल का ढक्कन खोलते हुए देखा था और मुझे यह तरीका बड़ा मजेदार लगा था। इसके लिए बोतल को मजबूती से पकड़ें और ढक्कन के नीचे लाइटर लगाकर लाइट करें। इसके बाद, बोतल के ढक्कन को नीचे की ओर दबाएं। यह लीवरेज की तरह काम करता है, जिससे ढक्कन पॉप होकर खुल जाता है।

इसे भी पढ़ें: इस तरीके से प्लास्टिक की गंदी बोतलों में जमी गंदगी मिनटों में होगी साफ

दूसरी बोतल का उपयोग करके खोलें बोतल

use bottle to open another bottle

आप बोतल की मदद से ही दूसरी बोतल को खोल सकते हैं। अगर आपके पास ट्विस्ट-ऑफ कैप वाली एक और बोतल है, तो आप इसका उपयोग पहली बोतल खोलने के लिए कर सकते हैं। दोनों बोतलों को मजबूती से पकड़ें, पहली बोतल का ढक्कन दूसरी बोतल के ढक्कन पर टिकाएं। पहली बोतल को स्टेबल रखें और दूसरी बोतल को क्लॉकवाइज घुमाएं। जैसे ही आप इसे घुमाएंगे, पहली बोतल का ढक्कन ढीला हो जाएगा। इस तरह से आप बोतल का ढक्कन आसानी से हटा सकेंगे।

काउंटरटॉप या टेबल किनारे का उपयोग करें

countertop to open bottle

आपके किचन का काउंटर टॉप या टेबल का किनारा जिससे अक्सर आपको चोट लगती है, आज आपके काम आ सकता है। बोतल के ढक्कन को हटाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। बोतल के ढक्कन (बोतल के ढक्कन का इस्तेमाल) के किनारे को एक मजबूत काउंटरटॉप या टेबल किनारे पर रखें। लीवरेज के रूप में काउंटरटॉप या टेबल किनारे का उपयोग करके बोतल पर नीचे की ओर दबाव डालें। थोड़े से बल से ढक्कन निकल जाएगा। बस ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा जोर या बल का प्रयोन न करें वरना बोतल टूट सकती है।

अंगूठी का उपयोग करके खोलें बोतल

अगर आपने फिंगर बैंड्स या सिंपल रिंग्स पहनी हैं, तो ये भी आपके काम को आसान बना सकती है। रिंग्स के अलावा कड़ा भी बोतल ओपनर की तरह काम कर सकता है। आप इन दोनों चीजों का उपयोग बोतल खोलने के लिए कर सकते हैं। बोतल को मजबूती से पकड़ें और रिंग को बोतल के ढक्कन के नीचे रखकर सटा लें। क्राउन कैप को उतारने के लिए ऊपर की ओर दबाव डालें। इससे बोतल का ढक्कन मिनटों में निकल जाएगा।

इसे भी पढ़ें: रसोई में बिना प्लास्टिक इस्तेमाल किए ऐसे करें सामानों को स्टोर

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपने भी बोतल ओपनर की जगह ऐसी छोटी-मोटी चीजों का इस्तेमाल किया है, तो उन्हें हमारे साथ भी शेयर करें। हमें उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP