herzindagi
How to make pickles without sun

Pickle Storage Tips In Winter: सर्दियों में अचार बनाते समय फॉलो करें ये टिप्स, बिना धूप के भी नहीं होगा खराब

How to prevent pickles from spoiling: यदि आप भी सर्दियों के मौसम में गाजर, मूली या मिक्स सब्जी का अचार बनाती हैं, तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप बिना धूप के भी अचार को खराब होने से बचा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-11, 17:47 IST

भारतीय खाने की थाली में अचार सुंदरता और खाने का स्वाद भी बढ़ा देता है। अचार सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में बनाया जाता है। जहां गर्मियों के मौसम में आम, लिसोड़े आदि का अचार डाला जाता है। वहीं सर्दियों के मौसम में मूली, गाजर, नींबू, मिर्च और मिक्स सब्जियों का अचार बनाया जाता है। कहा जाता है बिना धूप के अचार गलता नहीं है और जल्दी खराब भी हो जाता है। अब ठंड के दिनों में धूप कम निकलती है या फिर निकलती ही नहीं है। ऐसे में अचार खराब होने का डर रहता है। यदि आपको भी सर्दी के दिनों में अचार डालते समय खराब होने का डर रहता है तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप सर्दियों में भी बिना धूप के अचार को खराब होने से बचा सकती हैं।

पंखे में सुखाएं

सर्दियों में यदि आप मूली, गाजर, गोभी आदि का अचार बना रही हैं, तो आप उन्हें धोने के बाद काट लें। इसके बाद अच्छी तरह सूखे कपड़े से पोंछे। इसके बाद किसी बर्तन में रखकर पंखे में सुखा लें। करीब 2-3 दिन ऐसा करने के बाद आप इसमें मसाले और तेल डालकर अचार बना सकती हैं। इसके बाद जब धूप निकले तो जार को रख सकती हैं। ऐसा करने से अचार खरबा नहीं होगा। सर्दियों में बनने वाले इन अचार को ज्यादा धूप की भी जरूरत नहीं होती है।

2

मसाले भूनकर डालें

सर्दियों में बिना धूप के अचार को खराब होने से बचाने के लिए आप अचार में जो भी मसाले डाल रही हैं। उनको हमेशा भूनकर ही डालें। ऐसा करने से मसालों में अगर नमी है तो वो निकल जाएगा और अचार खराब नहीं होगा।

कांच, चीनी मिट्टी या सिरेमिक के जार में रखें

हमेशा गाजर, मूली और मिर्च आदि का सर्दियों में बनने वाला अचार आप कांच , चीनी मिट्टी या सिरेमिक के जार में ही रखें। दरअसल, प्लास्टिक के डिब्बे में गंदा केमिकल निकलता है। जिसकी वजह से अचार में फफूंद लगने लगती है। ऐसे में अचार को हमेशा इन्ही कंटेनर में स्टोर करें।

ये भी पढ़ें: पहली बार बना रही हैं मूली का अचार तो ये टिप्स आएंगे आपके काम

1

नमक और तेल की मात्रा बैलेंस

शायद आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि अचार में तेल और नमक एक प्रिजर्वेटिव का काम करता है। ऐसे में हमेशा नमक और तेल का अच्छी मात्रा में अचार में प्रयोग करें। इससे अचार सालभर तक खराब नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: 1 नहीं बल्कि 3 तरह से बनाएं स्वादिष्ट गाजर का अचार, उंगलियां चाटते रह जाएंगे लोग

salt

गर्म जगह पर रखें

यदि आप सर्दियों के मौसम में अचार को धूप नहीं दिखा पा रही हैं तो ऐसे में अचार को बनाने के बाद जार को किसी गर्म जगह पर रखें। ऐसा करने से भी अचार सड़ेगा नहीं।

pickle storing tips

बटर पेपर या एल्युमीनियम फॉयल लगाएं  

आप किसी भी जार में अचार को बना रहे हैं। हमेशा उसका ढक्कन लगाने से पहले जार के ऊपर बटर पेपर या एल्युमिनियम फॉयल गोल काटकर लगाएं। उसके बाद ढक्कन को बंद करें। ऐसा करने से डिब्बे के अंदर नमी नहीं पहुंच पाएगी। और अचार सुरक्षित रहेगा। 

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock/herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।