herzindagi
How to reuse used tea leaves

बड़े काम की है चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती? किचन में इस तरह करें इस्तेमाल

How to use used chai patti in kitchen: यदि आप भी चाय बनाने के बाद बची हुई चाय पत्ती को फेंक देती हैं, तो आज के बाद आपको इसे स्टोर करके रखना है। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप बची हुई चाय पत्ती से किचन के कई काम आसान बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-28, 13:17 IST

चाय पीने के शौकीन आपको हर घर में देखने को मिल जाएंगे। बिना एक कप चाय के प्याले के कुछ लोगों के दिन की शुरुआत नहीं होती है। ऑफिस में चाय पिए  बिना काम नहीं होता है। वहीं सिर दर्द, थकान और खांसी, जुकाम की दवा भी कुछ लोगों के लिए चाय ही होती है। चाय का सेवन सर्दी, गर्मी और बारिश हर मौसम में किया जा सकता है। चाय बनाने के लिए हम अदरक, इलायची, चीनी और चाय पत्ती का इस्तेमाल करते हैं। जब हम चाय को छन्नी से छानते हैं तो बची हुई चाय पत्ती को फेंक देते हैं। अधिकतर लोग यही करते हैं, तो यदि आप भी चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती को फेंक देती हैं तो ठहर जाइए। आपको आज के बाद ऐसा नहीं करना है। बची हुई चाय पत्ती बड़े काम की है। आज हम आपको बची हुई चाय पत्ती को आप किचन में किन तरीकों से यूज कर सकती हैं। इसके बारे में बताने जा रहे हैं। चाय पत्ती के इज अमेजिंग हैक्स को फॉलो करके आपकी रसोई के बहुत से काम आसान हो जाएंगे। आइए जान लेते हैं कैसे और किन काम में आपको चाय पत्ती का इस्तेमाल करना है।

बची हुई चाय पत्ती का किचन में कैसे करें यूज?

आज हम आपको बची हुई चाय पत्ती को किचन में स्मार्टली यूज करने के ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिनको आप भी आजमाकर देख सकती हैं।

कांच के बर्तनों की सफाई

यदि आपके घर में कांच के बर्तनों की चमक खोने लगी है और उसपर तेल के निशान धोने के बाद भी नहीं जा रहे हैं तो उसके लिए आप कांच के बर्तनों की सफाई के लिए बची हुई चायपत्ती का यूज कर सकती हैं। इसके लिए आपको चाय पत्ती को दोबारा पानी में उबालना है। अब इस पानी में आपको लिक्विड डिश वाश और नींबू का रस डालकर मिक्स करना है। अब इस घोल से आप कांच के बर्तनों की सफाई करें।

Leftover tea leaves uses

छोले को काला करें

अधिकतर लोगों को आपने देखा होगा वो बाजार जैसे छोले बनाने के लिए उन्हें चाय पत्ती के पानी से काला करते हैं। ऐसे में आप बची हुई चाय पत्ती को अच्छी तरह पहले पानी से धो लें। अब इससे किसी सूती कपड़े की पोटली में बांधकर या फिर चाय पत्ती को दोबारा पानी में उबालकर उसका पानी छानकर छोले में डालें।

ये भी पढ़ें: Cooking Tips: काले चने बनेंगे बेहद लजीज,पकाते हुए डालें ये चीजें

Kitchen cleaning hacks

नॉन स्टिक बर्तनों की चिकनाई साफ करें

यह विडियो भी देखें

आप बची हुई चाय पत्ती से नॉन स्टिक के बर्तनों पर जमा चिकनाई को भी साफ कर सकती हैं। इसके लिए आपको चाय पत्ती को पानी में डालकर उबालना है। अब इसमें आप थोडा विनेगर डाल दें। इस पानी को आपको थोड़ी देर नॉन स्टिक के बर्तनों पर डालकर रखना है। इसके बाद किसी सॉफ्ट स्क्रबर में डिश वाश लेकर उससे बर्तन को साफ करें। नॉन स्टिक पैन पर जमा चिकनाई और स्मेल दोनों गायब हो जाएंगी। साथ ही, यह नॉन स्टिक पैन की कोटिंग को भी सेफ रखने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें: नॉनस्टिक बर्तन के तले या बैक साइड में जम गई है गंदगी और चिकनाई, तो इस तरह से करें साफ

How to reuse used tea leaves

फ्रिज की स्मेल होगी दूर

चाय पत्ती की मदद से आप फ्रिज की बदबू को भी दूर कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक ग्लास में चाय पत्ती उसमें थोड़ा पानी, नींबू के टुकड़े और बेकिंग सोडा डालकर रख देना है। यह फ्रिज में गंदी स्मेल को सोख लेगा। 

Fridge odor removal with tea

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।