herzindagi
what to do with diwali leftover candles and diyas know easy hacks

दिवाली के बाद बची हुई कैंडल्स और मिट्टी के दीयों का क्या करें? जानें कैसे यूज कर सकती हैं आप

What to Do With Used Diyas After Diwali: दिवाली पर बची हुई कैंडल्स और दिए को यूज करने का सही तरीका जानने के बाद आप भी हर बार इन टिप्स को फॉलो करेंगी, क्योंकि इससे आपके घर के कई काम आसान हो जाएंगे।
Editorial
Updated:- 2025-10-21, 13:56 IST

What to Do With Used Diyas After Diwali: दिवाली पर घर के कोने-कोने में लोग दिए और कैंडल्स जलाते हैं। पहले के समय में मिट्टी के दिए का चलन था, लेकिन अब लोग कैंडल्स का भी यूज करने लगे हैं। अधिकतर घरों में आपको कैंडल जलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, कई घर ऐसे भी हैं, जो मिट्टी के दिए को ही सही मानते हैं। ऐसे में, दिए और कैंडल्स से घर का कोना-कोना सजाने वाले लोग, अगले दिन समझ नहीं पाते कि इनका क्या करें? कई लोग बची हुई कैंडल्स और दिए को फेंक देते हैं। अगर आप भी हर साल ऐसा ही करती हैं, तो रुक जाएं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बची हुईं कैंडल्स और दिए को यूज करने का सही तरीका बताएंगे।

सजावटी और सुगंधित मोमबत्तियां तैयार करें (What to Do With Used candles After Diwali)

  • बची हुई मोमबत्तियां अलग-अलग रंग की होती है, ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
  • आपको एक सुगंधित मोमबत्ती बनाने के लिए पहले इन मोमबत्ती को पिघलाना होगा।
  • इसके लिए आप एक ऐसा बर्तन लें, जिसका आप ज्यादा यूज नहीं करती।
  • उसमें सभी मोमबत्ती को डालकर, गर्म कर लें, गर्म आंच के साथ यह पिघलने लगेंगी।
  • अब आप इसमें अपनी पसंद का कोई भी परफ्यूम मिला सकती हैं। आप चाहें, तो इसमें साबुन का टुकड़ा या शैंपू भी डाल सकती हैं, इससे इसमें वही खुशबू समा जाएगी।
  • जब यह पूरी तरह से पिघल जाए, तो इसे कांच के ग्लास या किसी ऐसे बर्तन में डालें, जिसके आकार की आम मोमबत्ती चाहती हैं।
  • इसमें घोल डालने के बाद एक मोटा धागा डालें जो, मोमबत्ती बाद में जलाने के काम आएगा।
  • इसे आप ऐसे ही छोड़ दें। ठंडा होने के बाद यह वापस जम जाएगा, इस तरह सुगंधित मोमबत्ती तैयार है। इसे आप दरवाजे या बाथरूम में जला सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Simple Rangoli Designs for Diwali 2025: दिवाली पर 30 मिनट में बनाएं ये आसान और अनोखे रंगोली डिजाइन, देखें ये आसान पैटर्न

what to do with diwali leftover candles and diyas know easy hacks1

दिवाली के दिए का क्या करें?

  • दिवाली के दिए को अगर आप फेंकना नहीं चाहती हैं, तो इससे आप सजावटी सामान बना सकती हैं।
  • आप इसे पेंट करके खूबसूरत डेकोरेशन आइटम तैयार कर सकती हैं।
  • इसके लिए पहले आप पुराने दीयों को धोकर सुखा लें।
  • फिर आप इसे रंग करके ग्लिटर, मोती या मिरर स्टोन से सजाकर नया लुक दे सकती हैं।
  • इसे आप एक मोटे से गत्ते पर चिपका कर दीवार वॉल डेकोरेशन आइटम बना सकती हैं।
  • इसे आप फूलों के आकार का सजाएं।

इसे भी पढ़ें- Google Gemini से अब तक बनाई हैं सिर्फ दिवाली की तस्वीरें? इन Hindi AI Prompts से बनाएं अब भाई दूज और गोवर्धन पूजा की खूबसूरत फोटोज

diya decoration

टी-लाइट होल्डर बनाएं

  • दिए से आप टी-लाइट होल्डर भी बना सकती हैं।
  • इसके लिए आप दिए को पहले सजा लें, इसके बाद बची हुई मोमबत्ती को पिघलाकर इसमें भर लें।
  • अब आप इसमें कोई भी खूबसूदार परफ्यूम मिलाकर छोड़ दें, इसका यूज आप घर में कभी भी खुशबू फैलाने के लिए कर पाएंगी।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।