
How to Sharpen Mixer Blades at Home: मिक्सर ग्राइंडर हमारे किचन की ऐसी चीज है, जिसका नियमित इस्तेमाल से इसकी ब्लेड की धार कम होना एक आम समस्या है। धार कम होने पर मसाले, चटनी या पेस्ट ठीक से नहीं पीस पाते, और हमें मिक्सर चलाने में अधिक समय और ऊर्जा खर्च करनी पड़ती है। अच्छी बात यह है कि मिक्सी की ब्लेड को तेज करने के लिए आपको किसी मैकेनिक के पास जाने की जरूरत नहीं है। रसोई में रखी कुछ बहुत ही साधारण चीजें इस काम को मिनटों में कर सकती हैं। इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर,आप अपनी मिक्सी की ब्लेड को पहले की तरह तेज और प्रभावी बना सकते हैं और अपने किचन के काम को आसान कर सकते हैं।

अगर आपकी मिक्सी की ब्लेड की धार कम या धीमी हो गई है, तो आप किचन में रखी चीजों का इस्तेमाल कर बिना पैसे खर्च किए इसकी धार को तेज कर सकती हैं। इसके लिए नीचे देखें चीजें और कैसे करें इस्तेमाल-
नमक के क्रिस्टल खुरदुरे होते हैं, जब ये ब्लेड से टकराते हैं, तो ब्लेड पर लगी जंग को हटाने में मदद करता है। साथ ही किनारों को हल्का सा घिसकर उसकी धार को तेज करता है।

इसे भी पढ़ें- Mixer Grinder चलते-चलते बंद हो जाए तो कैसे ठीक करें ? 80 % लोगों को नहीं पता इस Switch के असली फायदे
मिक्सी की ब्लेड चलाने पर गर्म हो जाती है, जिससे धार कमजोर पड़ सकती है। ठंडी चीज ब्लेड के स्टील को कठोर बनाने में मदद करता है। इसके अलावा, बर्फ के कठोर किनारे ब्लेड की धार को पॉलिश करते हैं।

अंडे के छिलके में कैल्शियम होता है और उनका स्ट्राक्चर काफी कठोर होती है। ये ब्लेड के किनारों पर लगे जंग और परत को हटाने का काम करता है। छिलका नेचुरल तरीके से ब्लेड को तेज करने का काम करता है।

मिक्सी के ब्लेड की धार को तेज करने के लिए आप रोटी-पराठा पैक करने वाले एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एल्युमिनियम फॉयल को मीडियम आकार में काटकर जार में डालें। इसके बाद 20-30 सेकंड चलाएं
इसे भी पढ़ें- DIY Kitchen Tips: मिक्सर ग्राइंडर के ये हैक्स बचा सकते हैं आपका समय
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।