उबलते पानी में नमक और एल्युमिनियम फॉइल डालने से क्या होता है? जानें शेफ पंकज भदौरिया का ये हैक

how to clean yellow spoon cutlery: अगर आपके चम्मच और कटलरी भी पीले पड़ चुके हैं, तो उन्हें फिर से नए जैसी चमक देने के लिए आप शेफ पंकज भदौरिया का खास तरीका अपना सकते हैं। आइए जानें, एल्युमिनियन फॉइल को गरम पानी में डालकर चम्मच कैसे साफ होंगे?
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-06, 17:42 IST
how to clean yellow spoon cutlery

बर्तनों का इस्तेमाल घर में सबसे ज्यादा किया जाता है। इनका इस्तेमाल करने के बाद अगर इन्हें सही से साफ ना किया जाए, तो उनमें पीलापन आने लगता है। अगर यही चम्मच गलती से मेहमानों के सामने आ जाए, तो आपको बहुत बेज्जती हो सकती है। अगर आप इस बेज्जती से बचना चाहते हैं, तो आपको शेफ पंकज भदौरिया के किचन टिप्स की मदद लेनी चाहिए। पंकज भदौरिया अपने इंस्टाग्राम पेज पर अक्सर किचन से जुड़े इजी हैक्स शेयर करती रहती हैं।

पंकज भदौरिया ने गंदे पीले पड़ चुके चम्मच और कटलरी को साफ करने का एक बहुत ही आसान तरीका बताया है। अक्सर कटलरी साबुन पानी से धोने के बाद भी डल नजर आने लगती है। ऐसे में घर में बेकार पड़े एल्युमिनियम फॉइल और सफेद नमक की मदद से आप अपने गंदे चम्मच और कटलरी को फिर से चमका सकते हैं। आइए जानें, शेफ पंकज भदौरिया का पीले पड़ चुके चम्मचों को साफ करने का देसी नुस्खा...

सफाई के लिए क्या चाहिए?

What is needed for cleaning

  • गरम पानी
  • एल्युमिनियम फॉइल
  • नमक
  • टीशू पेपर
  • कॉटन का कपड़ा

कैसे तैयार करें मिश्रण

How to prepare the mixture

  • इसके लिए सबसे पहले एक पैन में पानी गरम करें। पानी में उबाल आने पर उसमें नमक मिला लें।
  • इसके बाद, इसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा भी मिला लें। इस पानी में इस्तेमाल किए हुए साफ एल्युमिनियम फॉइल को बॉल बनाकर पानी में डालें।
  • अगर इस्तेमाल की हुई फॉइल नहीं है, तो नई फॉइल से 2 बॉल्स बनाकर उबलते पानी में डाल लें।
  • अब इसी मिश्रण में अपनी गंदे चम्मच डालकर धीमी आंच पर पानी को उबलते रहने दें।
  • इसे 10-12 मिनट तक सिमर होने दें। उबालने के बाद, चम्मच को पैन से निकालकर साफ पानी में डालें।

ऐसे करें साफ

एल्युमिनियम फॉइल वाले पानी से निकालने के बाद, चम्मच को एक पुराने टूथब्रश और लिक्विड सोड की मदद से साफ करें। इसमें अच्छे से रगड़ें और पानी से साफ कर लें। अब सारे चम्मचों को एक कॉटन के कपड़े में लपेटकर रख लें। 5 मिनट बाद इसे टीशू पेपर की मदद से रगड़कर सुखा लें। इस तरीके से साफ करने पर आपके चम्मच और कटलरी से सारे पीले दाग निकल जाएंगे और उनमें नए जैसी चमक आ जाएगी।

यह भी देखें- गंदे और जंग लगे चम्मच को चमकाने का मिल गया आसान तरीका, नींबू और एल्युमिनियम फॉयल वाला यह ट्रिक आ सकता है काम

यहां देखें शेफ पंकज की वायरल ट्रिक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram/Meta AI

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP