herzindagi
image

चाकू से काटते ही काले पड़ जाते हैं फल, तो तुरंत करें ये काम

काले फल दिखने में अजीब लगते हैं और उन्हें खाने का भी मन नहीं करता। हालांकि, इससे बचने के लिए आप ठंडे पानी या खट्टी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस लेख में इन टिप्स को विस्तार से बताया गया है, जिन्हें फॉलो किया जा सकता है।    
Editorial
Updated:- 2025-07-22, 14:04 IST

अक्सर जब हम महिलाएं किचन में फलों की प्लेट सजाने बैठती हैं या बच्चों के टिफिन के लिए सेब, केला, नाशपाती जैसे फल काटती हैं, तो कुछ ही मिनटों में एक परेशानी सामने आ जाती है जैसे- फल काले पड़ने लगते हैं। मन में झुंझलाहट भी होती है और सवाल भी आता है कि यार अभी तो फल काटे थे, इतनी जल्दी कैसे काले हो गए? यह नजारा न सिर्फ देखने में खराब लगता है, बल्कि इन फलों को खाने की इच्छा भी कम हो जाती है।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फल जैसे ही काटे जाते हैं, तो हवा की वजह से काले पड़ने लगते हैं। फल में मौजूद एंजाइम और ऑक्सीजन मिलकर रंग बदलने लगते हैं। काले फल दिखने में अजीब लगते हैं, इसलिए इन्हें खाने का मन नहीं करता। हालांकि, आपको घबराने की कोई बात नहीं है, क्योंकि कुछ टिप्स की मदद से इस परेशानी को कम किया जा सकता है। इन टिप्स को हम आपके साथ साझा कर रहे हैं। 

फल काले होने से कैसे रोकें?

How do you keep fruit fresh in the summer

फलों को काला होने से रोकने के लिए कई तरीके हैं। अगर इन्हें फॉलो किया जाए, तो इस परेशानी से बचा जा सकता है। इससे बचने के लिए आप ठंडे पानी, विटामिन-सी या खट्टी चीजों का इस्तेमाल करें। कटे हुए फलों को हवा से दूर रखने और उन्हें एक एयरटाइट कंटेनर में रखने से भी मदद मिल सकती है। 

इसे जरूर पढ़ें- जानें फलों को काटने का आसान और सही तरीका

अपनाएं ये टिप्स

नींबू का रस कैसे करें इस्तेमाल?

How can we prevent fruit decay

नींबू का रस फलों को काला पड़ने से रोक सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें साइट्रिक एसिड और विटामिन-सी जैसे तत्व मौजूद होते हैं। इससे फलों पर ऑक्सीजन फल की कोशिकाएं सही तरह से काम नहीं कर पाती। आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, बस आपको हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा। 

कैसे करें?

  • नींबू के रस को थोड़ा पानी मिलाकर एक स्प्रे बॉटल में भरें।
  • फिर कटे हुए फलों पर हल्का स्प्रे करें।  
  • इससे रस बराबर फैलेगा और फल गीले भी नहीं लगेंगे।
  • इसके अलावा, 1 कप पानी में 2-3 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
  • फिर कटे हुए फलों को इसमें 1–2 मिनट डुबो कर रखें।
  • अब इसे निकालकर टिशू से हल्का सुखा लें और सर्व करें। 

यह विडियो भी देखें

ठंडा पानी आएगा काम

ठंडा पानी भी एक बेहतरीन तरीका है, जिसकी मदद से फलों का कालापन रोका जा सकता है। बता दें जब पानी में फल डूबे रहते हैं, तो ऑक्सीजन सीधे फल को नहीं छू पाता। इससे आपका बहुत वक्त भी बचता है और ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती।

कैसे करें?

  • कटे हुए फलों को तुरंत एक कटोरे में ठंडे पानी में डालें।
  • 5–10 मिनट तक रखें, फिर निकालकर इस्तेमाल करें या फ्रिज में स्टोर करें।
  • इसके अलावा, 1 कप ठंडे पानी में 1 चुटकी नमक या 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
  • इससे असर और भी बेहतर होगा और आपके फल बचे रहेंगे। 

इसे जरूर पढ़ें- पके हुए फलों को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए अपनाएं ये अमेजिंग टिप्स

इन टिप्स को करें फॉलो

How can you prevent oxidation of fresh fruits

  • आप कुछ भी न करें, लेकिन फल के साथ पुदीने की पत्तियों को जरूर रखें। 
  • अगर फल तुरंत नहीं खाने हैं, तो उन्हें एयरटाइट कंटेनर में रखकर फ्रिज में स्टोर करें।
  • फलों को काटने के लिए स्टील के चाकू का इस्तेमाल करें। इससे फल काले नहीं होंगे और लंबे वक्त तक फ्रेश रहेंगे।

इन आसान तरीकों से आप फलों को फ्रेश रखा जा सकता है। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)   

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।