समय-समय पर हम आपको कुकिंग टिप्स के बारे में बताते रहते हैं। आज हम आपके लिए डोसे बनाने वाले तवे से जुड़े टिप्स लेकर आए हैं। जी हां साउथ इंडियन खाने के शौकीन लोगों को घर पर भी डोसा बनाकर खाना बेहद पसंद होता है लेकिन वह घर पर मार्केट जैसा अच्छा डोसा नहीं बना पाते हैं। डोसा बनाते समय पतली लेयर होने के कारण या तो वह तवे पर चिपक जाता है या मोटी लेयर होने पर वह बिल्कुल भी क्रिस्पी नहीं बनते हैं। इसके अलावा कुछ लोगों के मन में यह भी सवाल होता है कि डोसा बनाने के लिए कैसा तवा होना चाहिए? हमें लोहे का तवा खरीदना चाहिए या नॉन-स्टिक पर भी इसे आसानी से बनाया जा सकता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप डोसे को बहुत ही आसानी से लोहे के तवे पर बना सकती हैं। तो चलिए देर किस बात की हम इन टिप्स के बारे में जानते हैं।
डोसा बनाने के लिए हमेशा आपको थोड़ा बड़ा और भारी लोहे का तवा ही खरीदना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि तवे का हैंडल भी मौजूद हो क्योंकि बिना हैंडल वाले गर्म तवे को उठाकर रखना काफी मुश्किल होता है। कभी भी डोसा बनाने वाले लोहे के तवे को बहुत ज्यादा साबुन से न धोएं। सबसे अच्छा यही रहेगा कि आप इसे सिर्फ गर्म पानी से साफ करें।
इसे जरूर पढ़ें: झटपट बनाएं यह स्वादिष्ट और क्रिस्पी आटा डोसा
डोसा बनाने के लिए सबसे पहले तवे को धुआं निकलने तक गर्म करें। फिर इसमें तेल डाल दें और गैस को बंद करके इसे अच्छी तरह से किसी कपड़े की मदद से तवे के चारों ओर फैला दें। अब तवे को ठंडा होने दें। जब यह पूरी तरह से ठंडा हो जाए तो 10 मिनट के बाद गैस को ऑन कर दें।
इसे जरूर पढ़ें: रेस्टोरेंट जैसा टेस्टी डोसा बनाने के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स
इन टिप्स को आजमाकर आप अपने डोसे को तवे पर बिना चिपकाए क्रिस्पी बना सकती हैं। इस तरह के और टिप्स पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik.com & Shutterstock.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।