मोमोज एक ऐसा स्नैक है, जो हर किसी के दिल को लुभाता है। उत्तर से दक्षिण, पूर्व से पश्चिम तक, मोमोज ने इंडियन स्ट्रीट फ़ूड में अपनी एक खास जगह बना ली है। बच्चों से लेकर कॉलेज के यूथ तक, हर कोई इवनिंग स्नैक में मोमोज खानेकी इच्छा रखता है। यही कारण है कि अधिकतर लोग इसे खुद घर पर भी बनाना पसंद करते हैं। स्टीम में बनने वाले इस स्नैक को अन्य फ्राइड स्नैक्स की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक हेल्दी माना जाता है।
हालांकि, मोमोज की रेसिपी देखने में आसान लगती है, लेकिन इसका ऑथेटिंक टेस्ट व परफेक्ट टेक्सचर पाने के लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना होता है। कुछ लोगों की यह शिकायत होती है कि उन्होंने पूरी रेसिपी सही तरह से फॉलो की, लेकिन फिर भी उनके मोमोज का टेस्ट बाजार जैसा नहीं था। हो सकता है कि आपके साथ भी ऐसा ही हुआ हो। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से घर पर परफेक्ट मोमोज बनाकर उनका लुत्फ उठा सकते हैं-
सही तरह से गूंथे आटा
घर पर मोमोज बनाने के लिए कभी भी स्टोर से खरीदा हुआ आटा न लें। आप इसे खुद घर पर मैदा, पानी, चुटकी भर नमक और एक बड़ा चम्मच दूध का इस्तेमाल करके इसे तैयार करें। आप चाहें तो मोमोज का हेल्दी वर्जन तैयार करने के लिए गेहूं के आटे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। हमेशा मैदा और पानी का 2:1 अनुपात इस्तेमाल करें। इसे अच्छी तरह से गूंथनाऔर कम से कम 30 मिनट तक के लिए आराम करने देना बेहद जरूरी है। आराम का समय देने से ग्लूटेन को विकसित होने में मदद मिलती है। इससे आटा बेलना आसान हो जाता है और रैपर अधिक पतले व समान बनते हैं।
इसे भी पढ़ें:घर पर 'मोमोज' बनाते वक्त ध्यान रखें ये बेहद जरूरी बातें
पतली हो आउटर कवरिंग
जब आप तैयार किए गए आटे से छोटी-छोटी लोइयां बेल रही हों, तो आपको थिकनेस का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए। चूंकि मोमोज को भाप में पकाया जाता है, इसलिए आपको रैप को बहुत ज़्यादा मोटा या पतला नहीं बेलना चाहिए। अगर क्रस्ट मोटा होगा तो मोमोज कच्चे रह जाएंगे। वहीं अगर क्रस्ट पतला है, तो इस बात की बहुत संभावना है कि मोमोज बिखर जाएंगे और स्टीमर के अंदर गंदगी पैदा कर देंगे। आप आटे को लगभग 2-3 इंच व्यास के पतले गोल आकार में बेलें, यह सुनिश्चित करते हुए कि किनारे बीच से पतले हों।
इसे भी पढ़ें:मोमोज खाना आपको भी होगा पसंद, लेकिन क्या पता हैं उससे जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स
जरूरत से ज्यादा ना भरें स्टफिंग
जब आप मोमोज बना रहे हैं तो आपको स्टफिंग भरने का अंदाजा होना भी बेहद जरूरी है। बहुत अधिक या बहुत कम स्टफिंग से आपको वह परफेक्ट टेस्ट नहीं मिल सकता है। जरूरत से ज्यादा स्टफिंग करने से मोमोज भाप में पकने के दौरान फट सकते हैं, जिससे वे गंदे और कम आकर्षक दिखाई देते हैं। दूसरी ओर, कम स्टफिंग करने से मोमोज बेस्वाद बन सकते हैं। इसलिए, प्रत्येक आटे के रैपर के बीच में एक चम्मच फिलिंग रखें, यह सुनिश्चित करते हुए कि मोमोज को ओवरलोड किए बिना किनारों को सील करने के लिए पर्याप्त जगह हो।
इसे भी पढ़ें:मोमोज, डिम सम, डंपलिंग और वोनतोन को एक समझने से पहले जान लीजिए ये फर्क
सही तरह से करें सीलिंग
मोमोज बनाते समय उसकी सही तरह से सीलिंग करना बेहद जरूरी है। मोमोज को कसकर सील करने के लिए प्लीटिंग तकनीक का उपयोग करें। आप इसे एक छोर से शुरू करें और अंत तक लेकर जाएं। सुनिश्चित करें कि कोई गैप न हो। उचित सीलिंग से भराई को लीक होने से रोकने में मदद मिलती है। साथ ही साथ, यह सुनिश्चित करती है कि मोमोज अपना आकार बनाए रखें और समान रूप से पकें।
इसे भी पढ़ें:क्या आप जानते हैं स्वाद से भरे मोमोज़ की शुरुआत कहां से हुई थी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों