Oily Spoon Cleaning Tips: तेल से बनने वाली चीजों को पलटने से लेकर खाने के लिए अमूमन लोग चम्मच का इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि आचार निकालने के लिए हम चम्मच का यूज करते हैं और कई बात तो उसी में छोड़ देते हैं। अब ऐसे में इस पर तेल का दाग लग जाता है, जिसे धुलने के बाद भी उस पर चिकनाहट रह जाती है। इसके अलावा अगर इन चम्मचों को लंबे समय तक अच्छे से साफ न किया जाए, तो इस पर तेल का दाग लग जाता है, जिसे आसानी से साफ करना मुश्किल हो जाता है। अब ऐसे में अक्सर मम्मियां अलग-अलग तरीके अपनाती है, ताकि चम्मचों की नई जैसी चमक को वापस लाया जा सके। लेकिन कई बार ये दाग इतने जिद्दी होते हैं, कि लाख कोशिशों के बाद भी साफ नहीं होते हैं। इन तरीकों से साफ होने पर अक्सर लोग बाजार से क्लीनर खरीद कर लाते हैं।
आपको बता दें कि किचन में रखे सफेद पाउडर की मदद से तेल से सने चम्मचों को चमका सकती हैं। अगर आपके रसोई घर में ऐसे चम्मचों का ढेर लग गया है, तो यह तरीका आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। चलिए जानते हैं कैसे नमक से चम्मच को साफ कर सकते हैं।
चम्मच पर लगे तेल के दाग को कैसे हटाएं?
पहला तरीका
दाग को आसानी से हटाने के लिए अमूमन लोग क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप नमक से इन दागों को हटा सकती हैं। इसके लिए बस थोड़े से नमक को चम्मच पर छिड़कें और इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें। नमक का हल्का-सा स्क्रबिंग असर तेल के दाग को धीरे-धीरे हटा देता है। आप चम्मच पर नमक को हल्के हाथ से रगड़ सकते हैं, जिससे तेल के अवशेष बाहर निकल जाते हैं।
इसे भी पढ़ें-बैटर फैंटने के बाद इस तरह साफ करें व्हिस्क, नहीं जमेगी गंदगी
दूसरा तरीका
अगर चम्मच पर तेल के दाग बहुत जिद्दी है, तो आप नमक में टाटरी पाउडर को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चम्मच के ऊपर लगे दाग पर फैलाएं और 5 मिनट के लिए छोड़ दें। अब ब्रश या स्क्रब की मदद से रगड़ते हुए इन दागों को साफ करें और पानी से धुलकर साफ कपड़े से पोंछे।
तीसरा तरीका
नींबू का रस और नमक से तैयार पेस्ट की मदद से आप तेल के दाग को हटा सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में 1 चम्मच नमक लें अब इसमें ऊपर से नींबू का रस डालकर पेस्ट बनाएं। अब तैयार पेस्ट को चम्मच के ऊपर लगाकर 2-3 मिनट के छोड़ दें। कुछ देर बाद स्क्रब की मदद से रगड़ते हुए साफ करें। यह चम्मच को न केवल साफ करेगा बल्कि चमक भी देगा।
इसे भी पढ़ें-नींबू और राख से बने इस पेस्ट से 5 मिनट में चमक सकता है जला तवा, आस-पड़ोस वाली आंटियां पूछने लगेंगी ट्रिक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik, Meta AI
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों