बाजार जाने का झंझट खत्म! टाटरी और मिट्टी दीया से घर पर बनाकर तैयार कर सकती हैं Pitambari Powder

अगर आप पीतांबरी खरीदने के लिए बाजार जाने के झंझट से बचना चाहती हैं, तो घर पर ही इससे मिलता-जुलता पाउडर बनाकर तैयार कर सकती हैं। आप इसे टाटरी और मिट्टी दीया का उपयोग करके खुद बना सकती हैं। आइए जानें कैसे-
image

Homemade Natural Pitambari Powder:घरों में अधिकतर लोग पूजा से लेकर सजावट के लिए पीतल और एल्युमिनियम के शोपीस खरीद कर लाते हैं। नए होने पर ये सभी चीजें शीशे की तरह चमकती रहती हैं। लेकिन अगर इसे समय-समय पर साफ नहीं किया जाए, तो धूल-मिट्टी की वजह से ये काले पड़ना शुरू हो जाते हैं, जिन्हें बाद में साफ करना किसी सिर दर्द से कम नहीं होता है। हालांकि कई बार तो कड़ी मेहनत के बाद भी ये दाग हटने का नाम नहीं लेते हैं। ऐसे में अधिकतर महिलाएं बाजार में बिकने वाला क्लीनिंग प्रोडक्ट खरीद कर लाती हैं।

अगर आप भी पीतल और पूजा के बर्तन पर जमी गंदगी को हटाने के लिए बाजार से पितांबरी पाउडर खरीद कर लाती है, तो आपको बता दें कि आप घर में मौजूद सामान से इस तरह का पाउडर बनाकर तैयार कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि आप इसे कैसे तैयार कर सकती हैं।

टाटरी और दीपक से तैयार करें पाउडर?

जरूरी सामान

  • टाटरी पाउडर
  • मिट्टी का दीया
  • डिटर्जेंट पाउडर

इसे भी पढ़ें-Cleaning Tips: सोने से चमक जाएंगे मंदिर के बर्तन, घर पर फ्री में बनाएं पीतांबरी

कैसे बनाएं पाउडर

how to make pitambari powder

पीतल और एल्युमिनियम बर्तन को शीशे जैसा चमकने के लिए आप मिट्टी के दीपक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए पुराने 10-15 मिट्टी के दीपक ले लें। अब इन्हें कद्दूकस की मदद से घिसकर पाउडर तैयार कर लें। तैयार पाउडर में टाटरी पाउडर और डिटर्जेंट डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इस मिश्रण को एयर टाइट कंटेनर में भरकर स्टोर कर सकती हैं।

घर पर कैसे बनाएं पीतल बर्तन साफ करने वाला पाउडर?

  • टाटरी पाउडर
  • नमक
  • गेंहू का आटा
  • डिटर्जेंट पाउडर
  • फूड कलर (ऑप्शनल)

कैसे बनाएं पिताबंरी?

Homemade Natural Pitambari Powder process

पितांबरी बनाने के लिए सबसे पहले ऊपर बताई गई चीजों को इकट्ठा कर लें। इसके बाद एक बर्तन में सबसे पहले गेहूं का आटा, नमक, टाटरी पाउडर और डिटर्जेंट पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इन चीजों को ग्राइंडर में डालकर एक बार ग्राइंड करें। ग्राइंड करने के बाद उसे बर्तन में निकालें। अगर आपके पास फूड कलर है, तो तैयार मिश्रण में डालकर अच्छे से मिलाएं। इस प्रकार आप कुछ ही सेकंड में बर्तन साफ करने वाला पाउडर बनाकर तैयार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Brass Utensil cleaning: एक या दो नहीं.. बल्कि बेकिंग सोडा को 5 तरीकों से इस्तेमाल करके साफ कर सकते हैं पीतल के बर्तन, जानें कैसे?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP