herzindagi
fruit buying hacks

नहीं करना चाहते पैसे बर्बाद तो फल खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल

<span style="color: #222222; font-family: Arial, Helvetica, sans-serif;">फल खरीदते समय कुछ मुख्य बातों का खास ख्याल रखें, ऐसे में आपके पैसे नहीं होंगे बर्बाद।</span>
Editorial
Updated:- 2022-10-14, 12:37 IST

हम सभी में कई लोग ऐसे है जिन्हे फल खरीदने का सही तरीका पता ही नहीं होता है। ऐसे में अक्सर कई लोग फल खरीदते समय या तो महंगे फल खरीद लेते है या फिर खराब फल खरीद लेते है।

हम सभी की लाइफस्टाइल आजकल बहुत बिजी सी नजर आती है, लेकिन फिर भी हम सभी अलग अलग तरीकों से खुद को फिट रखने की कोशिश करते हैं। कई बार बिजी शेड्यूल के कारण हम ऑनलाइन भी फल खरीद लेते हैं। हमें पता नही होता की हमने जो फल मंगवाया है वह ताजा भी है या नही। ऐसे में महंगे दाम में खरीदें हुए फल खाना होता है।

फल खरादते समय रखें ध्यान

फल हेल्दी होगा तो ही इसे खाने से आपको फायदा होगा। खराब फल खाने से आपको बीमारियां भी हो सकती हैं और आपके पैसे भी खर्च होंगे जिससे आपको कोई फायदा नहीं मिलेगा। आपको इन परेशानियों से बचाने के लिए फल खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें।

fresh fruit

फल खरीदते समय न करें जल्दबाजी

बता दें कि फल खरीदते समय हमें कभी भी जल्दबाजी नही करनी चाहिए। हमें साफ दुकान से जाकर ही फल खरीदना चाहिए। फल छूने में ज्यादा मुलायम है तो जान लें कि ये ज्यादा समय तक नहीं टिकेगा।

फ्रेश फल खरीदें

आपको फ्रेश फल ही खरीदना चाहिए। कोशिश करें की फल खरीदने सुबह में जाएं और फ्रेश फल खरीदें। फल खरीदते समय सभी फल को अच्छे तरीके से देखें। कई बार हम देखते नहीं और फल बेचने वाला व्यक्ति हमें बेकार और पुराने फल दे देते है।

इसे भी पढ़े:मार्केट से ताजे और मीठे अनानास खरीदने के अमेजिंग ट्रिक्स

केला खरीदते समय रखें ख्याल

केला जैसा फल लेते समय रखें खास ख्याल रखें। ज्यादा पके हुए फल कभी नही खरीदना चाहिए। ऐसे फल काफी जल्दी खराब हो जाता है। कोशिश करें की थोड़ा कच्चे फल ही खरीदें। ये लंबे समय तक चलता है लेकिन कच्चे फल का सेवन नही करना चाहिए। फलखरीदते समय दुकानदार से बारगेनिंग अवश्य करें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़े:सस्ते और अच्छे फल खरीदने के लिए दिल्ली के इन मार्केट को करें एक्सप्लोर

एवोकाडो खरीदने के टिप्स

एवोकाडो लेते समय ध्यान रखें कि इसका ऊपरी खोल हरा होना चाहिए। इसके साथ ही इसे खोल में काले चकत्ते नहीं होने चाहिए हैं। अगर किसी भी एवोकाडो की बाहर की स्किन काफी डार्क दिखने में नजर आए तो जान लें ये अंदर से खराब होना शुरू हो गया है।

अनार खरीदते समय ध्यान दें

दबे हुए अनारन खरीदें ऐसा करने से आप अपने पैसों की बर्बादी कर सकते है। बता दें कि अनार में अगर दाग या धब्बे लगे हुए है तो समझ ले की ये अंदर से भी खराब होगा। ऐसे में इसे ना खरीदें।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने हैं तो जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।