दिल्ली एक ऐसा राज्य है जो अपनी अनोखी संस्कृति के लिए जाना जाता है। आपको दिल्ली में घूमने-फिरने की कई ऐसी जगहें मिल जाएंगी, जिसे देखने के लिए लोग देश-विदेश से आते हैं। लेकिन दिल्ली में घूमने फिरने के अलावा यहां कई ऐसे सुपर मार्केट, वीकली मार्केट भी हैं, जहां से आप अपने पसंद के हिसाब से हर तरह के सामानों की खरीदारी कर सकती हैं।
लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं दिल्ली के कुछ ऐसे फ्रूट मार्केट के बारे में, जहां से आप सस्ते दामों पर अच्छे फल खरीद सकती हैं। आपको इन मार्केट में हर तरह के फल और सब्जियां आसानी से मिल जाएंगी। तो देर किस बात कि आइए जानते हैं दिल्ली के बेस्ट फ्रूट मार्केट (Best Fruit Market) के बारे में।
खान मार्केट (Khan Fruit Market)
वैसे तो दिल्ली में कई ऐसे मार्केट है जहां से आप फल खरीद सकती हैं लेकिन अगर आप फ्रेश फल खरीदना चाहती हैं, तो आप खान मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। बता दें कि खान मार्केट में न सिर्फ आपको कपड़े, ज्वेलरी आदि की दुकानें मिलेंगी बल्कि यहां एक मंडी भी मौजूद है, जहां आपको सस्ते दामों पर ताजे फल या फिर सब्जियां आसानी से मिल जाएंगी। आप यहां से अधिक मात्रा में फल कम दामों पर खरीद सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- कुल्फी फालूदा का लेना है मजा तो दिल्ली की ये जगहें करें एक्सप्लोर
आजादपुर फ्रूट मार्केट (Azadpur Fruit Market)
खान मार्केट के अलावा, आप ताजे फल खरीदने के लिए आजादपुर मार्केट भी जा सकती हैं। यहां आपको हर तरह के फल और सब्जियां आसानी से मिल जाएंगी, लेकिन इस मार्केट में बहुत भीड़ होती है। अगर आप यहां जा रही हैं तो आपको अपना और अपने सामान का खास ध्यान रखमा है। यहां आपको फल सुबह से लेकर शाम तक आसानी से मिल जाएंगे लेकिन आप यहां रात में जाने से बचें। (भारत के इन राज्यों में उठाएं स्ट्रीट मार्केट का लुत्फ)
सीलमपुर फ्रूट मार्केट (Seelampur Fruit Market)
सीलमपुर का मार्केट वैसे तो अन स्टिच और रेडीमेड कपड़ों के लिए मशहूर है। लेकिन अगर आप सस्ते दामों पर फल खरीदना चाहती हैं तो आप सीलमपुर मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। क्योंकि यहां रोजाना शाम में फल और सब्जियों की मार्केट लगती है, जहां आपको सस्ते दामों पर ताजे फल, खजूर मिल जाएंगे। यहां जाने के लिए आपको सीलमपुर मेट्रो जाना होगा फिर उसके बाद आपको ई-रिक्शा लेना होगा। इसके बाद आपको यहां पैदल चलकर फल खरीदने होंगे।
शाहदरा फ्रूट मार्केट (Shahdara Fruit Market)
सीलमपुर के पास ही आपको शाहदरा में स्थित फ्रूट मार्केटमिल जाएगी। जहां से आप ताजे और सस्ते फल खरीद सकती हैं। बता दें कि पूर्वी दिल्ली में स्थित इस मंडी (Fruit Mandi) में बड़े स्तर पर थोक में ताजी सब्जियां और फल मिलती हैं। आप यहां से मौसम के हिसाब से हर फल खरीद सकती हैं। अगर आपके घर में शादी या फिर कोई फंक्शन है, तो आप यहां बड़ी मात्रा में सस्ते दामों पर फल खरीदने के लिए जा सकती हैं। यहां जाने के लिए आपको बस या फिर मेट्रो मिल जाएगी।
इसे ज़रूर पढ़ें- चांदनी चौक के अलावा दिल्ली के इन बाजारों से करें शादी की शॉपिंग
इन फ्रूट मार्केट के अलावा, आप भजनपुरा मार्केट भी ताजे फल खरीदने के लिए जा सकती हैं। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने हैं तो जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।