आजकल किचन एप्लायंसेज का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। किचन के काम करने में किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए तरह-तरह के एप्लायंसेज का इस्तेमाल किया जाता है। ये एप्लायंसेज न सिर्फ काम को आसान बनाते हैं, बल्कि ज्यादा वक्त खराब भी नहीं होता। बता दें कि किचन में इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेज होने के कई फायदे हैं।
खास बात है कि इन किचन एप्लायंसेज को आप किफायती कीमत में खरीद सकती हैं। किचन एप्लायंसेज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीदे जा सकते हैं। अगर आप डिशवॉशर खरीद रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसे खरीदने से पहले आपको ध्यान रखना चाहिए।
डिशवॉशर का रिव्यू पढ़ना है जरूरी

अगर आप डिशवॉशर खरीद रहे हैं, तो पहले इसका रिव्यू अच्छी तरह से पढ़ लें। इससे आपको काफी आसानी हो जाएगी और आप डिशवॉशर अच्छा खरीद पाएंगे। कई बार हम ऐड या फिर कहीं गई बातों से इस तरह प्रभावित हो जाते हैं कि उसे तुरंत खरीद लेते हैं, लेकिन बाद में प्रोडक्ट में कई तरह की समस्याएंदेखने को मिलती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-DIY Kitchen Tips: स्क्रब हो गया है खराब, तो बर्तन को इन चीजों से चमकाएं
इसलिए कस्टमर द्वारा दिए गए रिव्यू पर एक बार नजर जरूर डालें। जिस भी डिशवॉशर को आप खरीदने जा रहे हैं इसके बारे में एक बार इंटरनेट पर कस्टमर रिव्यू जरूर पढ़ लें। इससे आपको निर्णय लेने में आसानी होगी और आप समझ पाएंगे कि यह डिशवॉशर आपके लिए बेस्ट है या नहीं।
डिशवॉशर खरीदने से पहले तय करें बजट
डिशवॉशर की वैरायटी पर ध्यान देने के साथ-साथ बजट का भी खास ख्याल रखें। कुछ डिशवॉशर ऐसे होते हैं, जो एक से दो बार इस्तेमाल करने के बाद खराब हो जाते हैं। हालांकि, खरीदते वक्त कीमत और क्वालिटी जरूर चेक कर लें।
दरअसल, दुकानदार अक्सर महंगे प्रोडक्ट की तारीफ ज्यादा कर देते हैं, जिससे महिलाएं आकर्षित भी हो जाती है। इसलिए खरीदने से पहले बजट सेट करें और जांच परख के बाद ही उसे खरीदें।
ऑफलाइन खरीदें डिशवॉशर
अगर आपको डिशवॉशर की समझ नहीं है, तो बेस्ट रहेगा कि ऑफलाइन जाकर खरीदें। दुकानदार आपको डिशवॉशर से जुड़ी सभी जानकारी देगा। इसके साथ ही किचन की साइज और जरूरत को ध्यान में रखकर किफायती डिशवॉशर के बारे में भी बताएगा।
ऑनलाइन हम कई बार कलर को देखकर आकर्षित हो जाते हैं उसपर मोटी रकम खर्च कर देते हैं। अगर आप ऑनलाइन खरीदारी कर भी रहे हैं, तो बेहतर होगा कि स्टोर पर जाकर उस एप्लाएंसेज के बारे अच्छी तरह से जानकारी हासिल कर लें।
वारंटी और रिटर्न पॉलिसी के बारे में जानें
कई डिशवॉशर के साथ वारंटी भी दी जाती है। किसी भी तरह की खराबी आने पर आप उसे रिटर्न करा सकते हैं। इसलिए डिशवॉशर को खरीदते वक्त वारंटी और रिटर्न पॉलिसी को अच्छी तरह पढ़ लें।
किसी भी तरह की गड़बड़ी आने पर आप तुरंत चेंज कर सकते हैं। कई बार हम इसके बारे में पढ़ना भूल जाते हैं, जिसकी वजह से सही समय पर डिशवॉशर को चेंज करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इसे जरूर पढ़ें-किचन क्लीनिंग के दौरान इन चीजों का ना करें इस्तेमाल
साइज का ध्यान रखें
कुछ महिलाएं जरूरत से ज्यादा साज-सजावट का खास ध्यान रखते हैं। अगर आप अपने किचन को आकर्षित दिखाना चाहते हैं, तो उन डिशवॉशर को खरीदें, जो देखने में स्टाइलिश हों। इसके अलावा, साइज का भी खास ख्याल रखें।
कई बार हम जरूरत से ज्यादा साइज में बड़ी चीजों को खरीद लेते हैं, लेकिन बाद में उसे किचन में एडजस्ट करना मुश्किल हो जाता है। अगर आप चाहें तो डिजाइन पर भी ध्यान दें सकते हैं, बस आपको थोड़े ज्यादा पैसे देंगे होंगे।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों