herzindagi
image

सिर्फ 10 मिनट में बनेंगी ये हाई-प्रोटीन एग रेसिपीज, बच्‍चाें के ट‍िफ‍िन के ल‍िए है बेस्‍ट ऑप्‍शन

बच्‍चों के ट‍िफि‍न में क्‍या रखा जाए, जो हेल्‍दी भी हो और टेस्‍टी भी? सभी मह‍िलाओं को ये च‍िंता सताती रहती है, क्‍योंकि कई बार बच्‍चे ट‍िफ‍िन लौटा कर ले आते हैं। अगर आप भी इससे परेशान हैं, तो हम आपको अंडे से बनने वाली कुछ ऐसी रेस‍िपीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 10 म‍िनट से भी कम समय में बनकर तैयार हो जाएंगी। बच्‍चों को भी खूब पसंद आएंगी।
Editorial
Updated:- 2025-10-09, 11:26 IST

आज के समय में बच्चों के टिफिन के लिए कुछ हेल्‍दी और झटपट बनाना किसी चुनौती से कम नहीं है। खासकर जब बात प्रोटीन की आती है, तो अंडे से बेहतर ऑप्‍शन और क्या ही हो सकता है? आपको बता दें क‍ि अंडे में प्रोटीन की अच्‍छी मात्रा पाई जाती है, जो बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी है। इससे हड्ड‍ियां तो मजबूज बनेंगी ही, साथ ही मसल्‍स भी मजबूत होंगे।

सुबह का समय काफी हेक्‍ट‍िक होता है, ऐसे में मम्‍मि‍यां कुछ ऐसे ऑप्‍शन तलाश करती हैं, जो हेल्‍दी भी हो और 10 म‍िनट में बनकर तैयार भी हो जाए। ऐसे में आप बच्‍चों के ट‍िफ‍िन के ल‍िए अंडे से बनने वाली कुछ खास रेस‍िपीज ट्राई कर सकती हैं। ये रेसिपीज इतनी स्वादिष्ट होती हैं कि आपके बच्चे टिफिन बॉक्स को खाली करके ही घर लौटेंगे। आइए उन रेस‍िपीज के बारे में जानते हैं -

एग टोमैटो कप्स

अगर आपके पास Oven है तो ये रेसिपी ट्राई कर सकती हैं। इसे बनाने के ल‍िए आपको एक बड़े से टमाटर का ऊपर का हिस्सा काटकर बीज निकाल देना होगा। अब टमाटर में एक अंडा फोड़कर डालें, ऊपर से नमक और काली मिर्च स्‍प्रेड करें। इसके बाद इसे 10 मि‍नट के ल‍िए बेक करें। ये खाने में हेल्‍दी तो होता ही है, साथ ही देखने में भी बेहद खूबसूरत लगता है।

high protein egg recipes for kids  (1)

इसे भी पढ़ें: टिफिन के लिए परफेक्ट रेसिपी है लौकी के अप्पे, जानें बनाने का आसान तरीका

चीजी एग टोस्ट

चीजी एग टोस्‍ट को भी आप बच्‍चों के ट‍िफ‍िन में पैक कर सकती हैं। इसे बनाने के ल‍िए आप ब्रेड के बीच में गोल जगह काटें। अब उसे पैन में रखकर उसमें एक अंडा तोड़ें। ऊपर से चीज और ऑर‍िगैनो-च‍िली फ्लेक्स डालें। इसे ढककर दो से तीन मिनट तक के ल‍िए पकाएं। एकदम कैफे स्टाइल ब्रेकफास्ट चार से पांच मिनट में तैयार हो जाएगा।

एग रागी चीला

अंडे के फायदों के बारे में तो हम सभी जानते हैं, लेक‍िन रागी भी हमारे शरीर काे जबरदस्‍त फायदे पहुंचाता है। रागी में फाइबर, प्रोटीन और एंटीऑक्सिडेंट्स मौजूद होते हैं। इसे बनाने के ल‍िए एक बाउल में दो अंडे, दाे चम्मच रागी का आटा, प्याज-टमाटर बारीक कटे हुए, अदरक-लहसुन का पेस्ट, धनिया, नमक और मिर्च पाउडर डालें। इन्‍हें अच्‍छी तरह से म‍िक्‍स कर लें। अब नॉन-स्टिक पैन पर डालकर दोनों तरफ से सेंक लें। ये चीला हेल्दी भी है और टेस्टी भी।

एग ब्रेड पैनकेक

पैनकेक्‍स तो बच्‍चों के फेवरेट होते हैं। ऐसे में आप थोड़ा सा ट्व‍िस्‍ट देकर अंडे से भी पैनकेक बना सकती हैं। इसे बनाने के ल‍िए आप दो ब्राउन ब्रेड लें और उन्‍हें टोस्ट कर लें। इसके बाद एक बाउल में एक अंडा, एक कप दूध, थोड़ा सा चीनी और दो से तीन बूंद वनीला एसेंस डालें। इसे म‍िक्‍स कर लें। ब्रेड को इस मि‍क्‍सचर में डुबोकर पैन में पकाएं। जब ब्रेड फूल जाए और हल्का सुनहरा हो जाए तो शहद डालकर सर्व करें। आप अंडे से बनने वाले पैनकेक्‍स को ट‍िफ‍िन में भी पैक कर सकती हैं।

high protein egg recipes for kids  (2)

फायदे भी जान लें

  • अंडे से बने ये ब्रेकफास्‍ट हाई प्रोटीन हैं।
  • ये शरीर को एनर्जी देते हैं।
  • वजन कम करने वालों के लिए भी ये एक परफेक्ट ऑप्‍शन हैं।

इसे भी पढ़ें: आलू की नहीं अब चीज कॉर्न की टिक्की आएगी बच्चों को पसंद, जानें क्या है रेसिपी

अगली बार आप भी बच्‍चों के ट‍िफ‍िन ये ब्रेकफास्‍ट पैक करें। ये उन्‍हें जरूर पसंद आएगा। साथ ही अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik/AI- Generated

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।