आलू एक ऐसी सब्जी जिसका इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है। आलू न सिर्फ स्वाद में अच्छे होते हैं, बल्कि पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। आलू प्रोटीन, कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट, पोटेशियम, विटामिन-सी, विटामिन बी -6, नियासिन और थियामिन का काफी अच्छा स्रोत है।
आलू की कोई भी सब्जी बहुत आसानी से बन जाती है। यही वजह है कि हम आलू को रोजाना कई तरह से बनाती हैं और अपने आहार में शामिल करते हैं। कहा जाता है कि आलू में स्टार्च ज्यादा होता है, जिसे खाने के बाद बहुत देर तक भूख नहीं लगती। साथ ही, आलू से अलग तरह के स्नैक्स भी बन सकते हैं।
पर आज हम आपको आलू से जुड़े ऐसे हैक्स बता रहे हैं, जिसे शेफ कुणाल कपूर से इंस्टाग्राम पर साझा किया है। तो चलिए आज आपको आलू के कुछ ऐसे ही हैक्स के बारे में बताते हैं, जो सभी को पता होना चाहिए।
आलू खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि यह ऊपर से सॉफ्ट ना हो और ना ही आलू के छिलके खराब ना हो। साथ ही, इस बात का ध्यान रखें कि अंकुरित ना हो, अगर आलू ऊपर से अंकुरित हो रहे हैं तो ऐसे आलू खरीदने से बचें।
कुणाल कपूर के मुताबिक उन आलू को भी ना खरीदें, जो ऊपर से हरे हो रहे हैं। आलू को खरीदते वक्त इन बातों का ध्यान रखें और सख्त आलू खरीदने की कोशिश करें।
इसे जरूर पढ़ें- एक नहीं कई तरीके के होते हैं आलू, आप भी जानें
आलू को खरीदने के बाद जरूरी है उन्हें सही ढंग से स्टोर किया जाए। बहुत से लोग ऐसा करते हैं कि आलू को खरीदकर पॉलीथीन में लाकर ऐसे ही छोड़ देते हैं। मगर हमें ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि प्लास्टिक आलू को खराब करने के काम करते हैं।
यह विडियो भी देखें
तो ऐसा न करें साथ ही आलू को धोकर रखने की गलती न करें। आलू में जितनी नमी रहेगी, वो उतनी जल्दी खराब होगा। साथ ही, आलू को ऐसी जगह पर रखें जहां नमी न आती हो और जगह खुली हुई हो। (आलू करी रेसिपीज)
आप आलू की न सिर्फ सब्जी, बल्कि खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। (मिर्च को इन 3 चीजों से करें कम) जैसे अगर सब्जी में मसाले कम पड़ गए हैं, तो आलू का इस्तेमाल करें। आलू सब्जी से मिर्च या नमक कम करने का काम करता है।
इसे जरूर पढ़ें- आलू के ये फूड हैक्स क्या जानते हैं आप?
अगर आपकी सब्जी में मसाले ज्यादा पड़ गए हैं, तो सब्जी में एक या दो मैश किए हुए उबले आलू डाल दें। आलू एक्स्ट्रा नमक और मसालों को सोख लेता है जिससे सब्जी का स्वाद माइल्ड हो जाता है।
तो ये थे कुछ झटपट काम को निपटाने वाले आलू के हैक्स। आपको इस स्टोरी को पढ़कर कैसा लगा ये हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।