herzindagi
how to use vegetable peels

सब्जियों के छिलके और बीजों को फेंकने के बजाए ऐसे करें इस्तेमाल

<span style="font-size: 10px;">खाने की बहुत सारी चीजों को हम यूं ही फेंक देते हैं। आइए जानते हैं इन चीजों को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।&nbsp;</span>
Editorial
Updated:- 2022-09-29, 10:36 IST

रसोई में मौजूद कोई भी चीज बेकार नहीं होती है। बावजूद इसके हम बहुत सी सब्जियों के छिलके और बीजों को खराब समझकर फेंक देते हैं। अब आपके मन में सवाल आएगा कि छिलकों को संभाल कर रखने से होगा भी क्या? बता दें कि ऐसा सोचना गलत है क्योंकि आप छिलकों से बहुत कुछ कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि छिलकों को कैसे इस्तेमालकिया जा सकता है।

छिलकों को फेंके नहीं

how to use peels

हम अक्सर सब्जियों के छिलकों को फेंक देते हैं। ऐसा गलत है। आलू से लेकर नींबू तक के छिलकों से ढेर सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। लौकी केछिलके भी बहुत हेल्दी होते हैं। ऐसे में आप उनसे स्वादिष्ट पकौड़े बना सकते हैं। वहीं घर में बनने वाली हरी चटनी में आप तुरई के छिलके डाल सकते हैं।

इसके अलावा नींबू और संतरे के छिलकों को भी फेंकने के बजाए मिठाई बनाते वक्त यूज किया जा सकता है। इलायची के छिलकों को भी फेंकने के बजाए चाय पत्ती वाले डिब्बे में रख दें। इससे पत्ती महक उठती है।

इसे भी पढ़ेंःटिंडे के छिलके फेंके नहीं, बनाएं ये डिशेज

डंठल को ऐसे करें यूज

how use cauliflower

हम सभी के घर धनिया आता है लेकिन हम सिर्फ इसके पत्तों को यूज करते हैं। बता दें कि धनिये के डंठल भी बहुत स्वादिष्ट होते हैं। इसका इस्तेमाल करके आप सूप बनासकते हैं। ठीक इसी तरह ब्रोकली के फूल भी बेहद सेहतमंद होते हैं। इतना ही नहीं आप गोभी के पत्तों को भी पुलाव बनाते वक्त आलू की जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

बीज का करें इस्तेमाल

how to use food seeds

कद्दू और खरबूजे जैसी कई चीजों में से बीज निकलते हैं। इन्हें भी फेंकने के बजाए कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे आप खरबूजे के बीजों को साफकरके हलवे में डाल सकते हैं। इसके अलावा कई सब्जियों के बीज से तो सब्जी भी बनाई जा सकती है।

इसे भी पढ़ेंःलहसुन के छिलके को फेंके नहीं, करें ये काम

छोटे-छोटे टुकड़ों को फेंकें नहीं

सब्जियों के छोटे-छोटे टुकड़ों को हम संभाल कर रखने के बजाए फेंक देते हैं। जबकि आप ढेर सारे छोटे-छोटे टुकड़ों से एक समय की सब्जी बना सकते हैं। जैसेसांभर बनाने के लिए बैंगन, कद्दू और आलू के थोड़े से टुकड़े की आवश्यकता होती है। इसके अलावा केले जैसे फल के छिलकों को भी आप पौधों की खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

इन बिंदुओं पर फॉलो कर आपको पोषण भी प्राप्त कर लेंगे और आपको खर्च भी नहीं करना पड़ेगा। अगर आप ऐसी ही और जानकारी लेना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: HerZindagi/Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।