herzindagi
how to make floor cleaner with tamarind seeds

इमली के बीज फेंकने की ना करें गलती, इससे बनाएं बाजार जैसा असरदार फ्लोर क्लीनर

इमली को हम सभी अपने घर में किसी ना किसी रूप में इस्तेमाल करती ही हैं। लेकिन अगर आप इमली के बीजों को बेकार समझकर बाहर फेंक देती हैं तो अब उसकी मदद से घर पर ही असरदार फ्लोर क्लीनर बनाएं।
Editorial
Updated:- 2025-10-11, 13:00 IST

हम सभी अपने घर को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहती हैं और इसके लिए हम मार्केट से महंगे-महंगे क्लीनर लेकर आती हैं। मार्केट में मिलने वाले ये क्लीनर ना केवल केमिकल बेस्ड होते हैं, बल्कि काफी महंगे भी होते हैं, जिसकी वजह से आपकी जेब पर अनचाहे ही अतिरिक्त बोझ पड़ता है। इन सबसे बचने का एक आसान तरीका है कि आप केमिकल बेस्ड क्लीनर की जगह घर में मौजूद व बेकार समझी जाने वाली चीजों से फ्लोर क्लीनर बनाकर तैयार करें। इमली के बीज इसमें आपकी काफी मदद कर सकते हैं। जी हां, इमली के बीज को हम अक्सर बेकार समझकर फेंक देती हैं, लेकिन असल में यह एक नेचुरल, असरदार और इको-फ्रेंडली फ्लोर क्लीनर में बदले जा सकते हैं। दरअसल, इमली के बीज में नेचुरल एसिड होता है जो गंदगी, तेल और दाग-धब्बों को आसानी से हटाने में मदद करता है। इमली के बीज से फ्लोर क्लीनर बनाना काफी आसान है, बस कुछ इमली के बीज और पानी की जरूरत होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप इमली के बीज की मदद से फ्लोर क्लीनर किस तरह बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं-

इमली के बीज से फ्लोर क्लीनर कैसे बनाएं?

इमली के बीज से फ्लोर क्लीनर बनाना काफी आसान है। बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप इसे बना सकती हैं।
आवश्यक सामग्री-

  • 2-3 इमली के बीज
  • 1 लीटर पानी
  • माइल्ड सोप की कुछ बूंदें

how to make floor cleaner with tamarind seed

नींबू का रस

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले इमली के बीज अच्छे से धो लें ताकि सारी मिट्टी हट जाए।
  • अब बीजों को पानी में 2-3 दिन के लिए भिगो दें। इससे पानी थोड़ा चिपचिपा और भूरा हो जाएगा, ये बिलकुल सामान्य है।
  • अब भिगोने के बाद बीजों को 1 लीटर पानी में 30-40 मिनट तक उबालें।
  • इस पानी को छानकर बीज हटा दें और पानी अलग कर लें।
  • अब आप इसमें माइल्ड सोप डालें।
  • साथ ही, 1-2 चम्मच नींबू का रस डालें।
  • यह आसानी से फर्श की सफाई करने का तरीका है।
  • बस आप इस पानी को सीधे फर्श पर डालकर सामान्य तरीके से पोछा लगाएं।

इसे भी पढ़ें- क्या आप जानती हैं कपूर के ऊपर डिटर्जंट पाउडर डालने से क्या होगा? इस हैक को कर लिया फॉलो तो हर किसी को बताएंगी आप

इमली के बीज के फ्लोर क्लीनर के क्या फायदे हैं

  • इमली के बीज को अगर बतौर फ्लोर क्लीनर इस्तेमाल किया जाता है, तो इससे बहुत सारे फायदे मिलते हैं। मसलन-
  • चूंकि यह केमिकल फ्री है, इसलिए पूरी तरह सुरक्षित है। बच्चों और पालतू जानवरों को किसी तरह का खतरा नहीं है।
  • हल्की एसिडिटी की वजह से धूल और दाग हटाने में मदद करता है।
  • इमली और नींबू में मौजूद नेचुरल एसिड फर्श को चमकाने में मदद करता है।
  • इमली के फ्लोर क्लीनर से हल्की और अच्छी खुशबू भी आती है।

how to make floor cleaner with tamarind

इन बातों का रखें ध्यान

  • इमली के बीज के फ्लोर क्लीनर को इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। मसलन-
  • कभी भी इसे संगमरमर या नाजुक पत्थरों पर नियमित इस्तेमाल न करें, क्योंकि हल्की एसिडिटी से इसे नुकसान पहुंच सकता है।
  • अगर आप पहली बार इसे इस्तेमाल कर रही हैं तो पहले छोटे कोने पर टेस्ट करें।
  • अगर फ्लोर क्लीनर बनाते समय आपने साबुन या नींबू का इस्तेमाल किया है, तो ऐसे में इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

इसे भी पढे़ं- फर्श साफ करते वक्त अगर आप भी करती हैं ये गलतियां, तो तुरंत करें बदलाव

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।