मात्र दो महीने मिलता है यह अद्भुत और दुर्लभ फल, सेहत के हैं जबरदस्त फायदे

यह स्वादिष्ट और मीठा फल मात्र दो महीना मिलता है, खास बात यह है कि इसकी खेती हर कहीं नहीं होती इसलिए इसे दुर्लभ फल भी कहा गया है।

 
Things You Didn't Know About Cherries

गर्मी के मौसम में मार्केट में कई तरह के फल खाने को मिलते हैं। जहां लोग आम और तरबूज के दीवाने होते हैं, वहीं लोग इस पूरे सीजन चेरी का इंतजार करते हैं। यह एक मात्र ऐसा फल है जो गर्मियों में सिर्फ 20-25 दिन ही बाजार में मिलता है। बता दें कि इस फल को दुर्लभ फल की श्रेणी में रखा गया है, क्योंकि यह सिर्फ एक महीना ही मिलता है, वहीं यह भारत में हर जगह नहीं मिलता है। हम जिस फल की बात कर रहे हैं, उसे चेरी के नाम से जाना जाता है। चेरी बेहद दुर्लभ फल है, जिसकी खेती आमतौर पर पहाड़ों में यानी हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मिलती है। जहां के इसे पूरे भारत में सप्लाई किया जाता है। बता दें कि चेरी के इस फल की खेती हर जगह नहीं होती है, इसलिए इस फल की डिमांड और रेट दोनों ही ज्यादा होते हैं।

चैरी फल के बारे में

know about cherry fruit

गर्मी के दिनों में आने वाले इस फल को चेरी के नाम से जाना जाता है। यह फल आकार में काफी छोटा होता है और इसके कई किस्म बाजार में उपलब्ध होते हैं। छोटा सा यह फल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है, चेरी फल को औषधीय गुणों से भरपूर माना गया है, यदि कोई व्यक्ति इस फल का नियमित सेवन करता है उसे कई तरह के रोगों से मुक्ति मिल सकती है। चेरी फल की गिनती खास और महंगी फलों में होती है, यह फल हर साल मई के अंत और जून की शुरुआत में आता है।

चैरी फल की कीमत

What are  facts about cherries

चेरी का यह फल मार्केट में सिर्फ दो महीने मिलता है, चूंकि इस फल का उत्पादन देश में हर जगह नहीं होता है इसलिए इसका दाम बहुत महंगा होता है। बता दें कि चेरी फल अनार और सेबसे भी महंगा मिलता है। चेरी के एक पाव खरीदने के लिए आपको 100-300 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे। बता दें कि चेरी का फल खुले में नहीं बिकता है, इसका पूरा डिब्बा आता है, जो 400-500 रुपये किलो तक मिलता है। खट्टे मीठे स्वाद वाले चेरी को दो किस्मों में बांटा गया है। एक किस्म को टार्ट चेरी कहा जाता है, तो वहीं दूसरे को स्वीट चेरी। टार्ट चेरी का स्वाद खट्टा होता है तो स्वीट चेरी का स्वाद मीठा होता है।

इसे भी पढ़ें: मीठे खरबूजे की ये है पहचान, खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP