herzindagi
how to identify sweet melon,

मीठे खरबूजे की ये है पहचान, खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

मार्केट में खरबूज और तरबूज दोनों ही फल भरपूर मात्रा में मिल रहा है। ऐसे में क्या आपको पता है कि किस तरह के तरबूज या खरबूज मीठे होते हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-06-04, 15:39 IST

मीठे और रसदार तरबूज खाना तो हर किसी को पसंद है। गर्मी के मौसम में आने वाले इन दोनों ही फलों के नाम को लेकर लोगों में अकसर कन्फ्यूजन रहता है। तरबूज का फल बड़ा होता है, इसलिए दुकानदार उसे काटकर दे देता है, जिससे आप उसके गूदा के रंग को देखकर और थोड़ा सा चखकर बता सकते हैं कि स्वाद कैसा है। तरबूज के रंग को ही देखकर आप बता सकते हैं, कि यह फल मीठा है या नहीं। वहीं तरबूज के मुकाबले खरबूजा के आकार छोटा होता है, इसे अकसर दुकानदार काटकर नहीं बेचते हैं। बिना गूदा का रंग देखे और स्वाद लिए किसी के लिए भी खरबूजा के मिठास का पता लगा पाना आसान नहीं है। ऐसे में आज हम आपको मीठे तरबूज खाने की पहचान बताने वाले हैं, इस टिप्स से आप भी बाजार में मीठे और ताजे तरबूज खरीद सकते हैं।

छूकर देखें

tips to buy sweet muskmelon

खरबूजे के स्वाद, मिठास और क्वालिटी को जांचने के लिए उसे छूना बहुत जरूरी है। खरबूजा यदि बहुत ज्यादा मुलायम, पिलपिला और नरम लगे तो ऐसे खरबूजा को न खरीदें, यह बहुत नरम होने के कारण अंदर से सड़ा-गला भी हो सकती है। इसलिए मीठे तरबूज के लिए थोड़ा मजबूत फल का चुनाव करें।

धारियां देखें

खरबूजे में यदि अच्छे से धारियां आ गई है, तो यह भी अच्छे और मीठे तरबूज की पहचान है। धारी वाली तरबूज अन्य तरबूज के किस्म से अच्छा और मीठा माना गया है। इसलिए हमेशा यदि धारी वाली तरबूज मिल रही है, तो उसे अवश्य खरीदें। साथ ही यदि तरबूज के फल में डंठल लगा हो तब भी आप उसे खरीद सकते हैं। डंठल मीठे और ताजे खरबूजे की पहचान है।

इसे भी पढ़ें: Dil Se Indian: घर वाला मैंगो फालूदा आ रहा है याद? अपने विदेशी दोस्तों के साथ ऐसे बनाएं

तरबूज के छिलके का रंग

how to buy sweet melon,

तरबूज का रंग यदि पीला है और उसमें हरे रंग की धारियां बनी हुई है, तो वह मीठा तरबूज है। इसके अलावा यदि तरबूजका छिलका हल्का पीला या सफेद हो गया है, तो वह धूप से झुलस गया हो। ऐसे तरबूज खाने में बिल्कुल मीठा नहीं होता है। 

बीज से करें पहचान

यदि आपको दुकानदार फल को काटने दे रहे हैं, तो आप उनसे बीज का दो चार दाना मांग लें। अब दाना को मजबूती से तोड़कर देख लें, यदि बीज मजबूत है, तो इस तरबूज का स्वाद अच्छा होगा, वहीं जिस फल का बीज मजबूत न हो तो उसे न खरीदें। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: घर पर बनाएं कोकम की चुस्की, गर्मी में मिलेगी ठंडक

 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।