herzindagi
kitchen tips in hindi

ये किचन हैक्स बचा सकते हैं आपका समय, जानें टिप्स एंड ट्रिक्स

क्या आपका पूरा दिन रसोई के काम करने में निकल जाता है? अगर हां, तो यह लेख आपका काम आसान बना सकता है। हमें पूरा यकीन है कि इसमें बताए गए आपको टिप्स और ट्रिक्स आपको पहले पता नहीं होंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-11, 17:47 IST

एक तो गर्मी और ऊपर से किचन के काम...ब्रेकफास्ट बनाओ, लंच बनाओ, स्नैक्स बनाओ और फिर डिनर की तैयारी....पूरा दिन कब निकल गया पता ही नहीं चलता। ऐसे में हमारी कोशिश यही रहती है कि हम अपना हर काम अपना हर काम जल्दी और बहुत ही एफिशिएंट तरीके से करें, लेकिन कुछ काम ऐसे होते हैं जिन्हें बड़े ही लंबे मेथड से किया जाता है। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Master Chef Ajay Chopra (@chefajaychopra)

ऐसे में होता यह है की हमारा काम देर से ही होता है। हम किचन में काम करते हुए कोशिश करते हैं कि सारा काम जल्दी हो जाए। हालांकि, कुछ काम छोटे-मोटे होते हैं जिन्हें जल्दी से करने के लिए हम किचन हैक्स की मददले सकते हैं। कई हैक्स तो ऐसे होते हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोगों को मालूम होता है। 

इसलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ किचन हैक्स के बारे में बताने वाले हैं जो आपके काम को काफी आसान कर देंगे। 

चॉपिंग बोर्ड इस्तेमाल करते वक्त नहीं होगी परेशानी 

How to fix chopping board in one place

कई बार ऐसा होता है कि जब हम चॉपिंग बोर्ड इस्तेमाल करते हैं, तो वो इधर से उधर भागता है। अगर आप चाहती हैं ऐसा ना हो और यह एक जगह फिक्स हो जाए, तो यह हैक काम आ सकता है। इसे हैक को अपनाने के लिए एक स्पंज की जरूरत होगी। 

सबसे पहले स्पंज को किचन काउंटर पर रखें और फिर स्पंज के ऊपर थोड़ा सा पानी डालें। अब इसके ऊपर चॉपिंग बोर्ड रखकर इस्तेमाल करें। (गंदे किचन काउंटर को साफ करने के हैक्स)

इसे जरूर पढ़ें- DIY Kitchen Tips: ये किचन हैक्स बचा सकते हैं आपके हजारों पैसे

घर पर चाकू की धार कैसे बढ़ाएं?

हर रसोई में चाकू सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। पर कई बार चाकू के लगातार इस्तेमाल से धार कम हो जाती है। चाकू की धार कम होने से सब्जियों और फलों को काटने में वक्त लग जाता है। वैसे तो सबसे आसान तरीका है कि आप बाजार से नई चाकू खरीद लाएं, लेकिन घर में भी चाकू पर धार लगाई जा सकती है। 

इसके लिए एक चीनी का बाउल लें और उल्टा करके नीचे के हिस्से से चाकू पर धार लगाएं। धार तेज करने के बाद उसे गरम पानी में डाल कर साफ करें। इस तरह से आप मात्र 10 मिनट में ही चाकू की धार को तेज कर सकती हैं। 

तेल की बोतल को साफ कैसे रखें?

Clean oil bottle

ऑयल की बोतल जब हम तेल कुकिंग करने के लिए निकालते हैं, तो तेल बोतल के ऊपर लगा जाता है और बोतल ऊपर से गंदी हो जाती है। बहुत ध्यान से निकालने के बाद भी तेल बोतल पर लग जाता है। 

ऐसे में हमारे पास आपके लिए एक हैक है, जिसे अपनाने के बाद तेल की बोतल गंदी नहीं होगी। आप टिश्यू पेपर को बोतल के ऊपरी हिस्से पर लगाएं और फिर रबड़ लगाकर पेपर को फिक्स कर दें। बस काम हो गया है।  

खजूर के बीज कैसे निकालें? 

 remove seeds from dates

खजूर के बीज निकालना अगर आपको बहुत मुश्किल काम लगता है, तो यह हैक आपका काम आसान बना सकता है। (खजूर से बनाएं ये रेसिपीज) जी हां, सिर्फ एक स्ट्रॉ की मदद से खजूर के बीज को बाहर निकाला जा सकता है। इसके लिए खजूर के बीच में स्ट्रॉ को रखें और ऊपर की ओर करें। 

इसे जरूर पढ़ें- kitchen Hacks: 10 मिनट में चाकू की धार बढ़ाने के आसान घरेलू नुस्‍खे

आप देखेंगे कि बीज स्ट्ऱॉ की साथ बाहर आ गया है। ऐसा तमाम बीज को निकालने के लिए करें और कोशिश करें कि हाथ में ग्लव्स पहन लें।  

 

आप भी अपने किचन हैक्स नीचे कमेंट करके हमारे साथ शेयर कर सकती हैं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।