
किचन हमारे घर का वह हिस्सा है जिसे हमको सबसे ज्यादा साफ रखने की जरूरत होती है। दरअसल, रसोई में बर्तनों के साथ दाल और मसाले आदि के कंटेनर और डिब्बे भी होते हैं। जिनकी हमें हर दिन जरूरत होती है। वहीं काम करने के बाद हम लोग डिब्बों को ऐसे ही छोड़ देते हैं। जिसकी वजह से किचन काफी फैली-फैली नजर आती है। अब किचन में सामान बिखरा होने की वजह से काफी गंदगी भी नजर आती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है कि आपके किचन में छोटे से स्पेस या बड़ा स्पेस होने के बावजूद भी हर जगह सामान फैला रहता है तो आज हम आपको इस लेख में कुछ स्मार्ट स्टोरेज हैक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप रसोई को एकदम साफ-सुथरा और हर चीज को मैनेज्ड रख सकती हैं।
आजकल मार्केट में इस तरह की मल्टीलेयर रैक काफी डिमांड में हैं। इनमें आपको दो से लेकर चार-पांच हर तरह के स्पेस वाली रैक मिल जाएंगी। ऐसे में आप इन्हें अपनी चॉइस और सामान के हिसाब से ले सकती हैं। इन रैक को आप स्लैब पर भी आसानी से कॉर्नर में रख सकती हैं। इन मल्टीलेयर रैक में आप चाय, चीनी, मसालदानी, कप, ट्रे आदि चीजों को रख सकती हैं। यह आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से मिल जाएंगी।

अगर आपके किचन में रैक बनी हुई हैं और उनमें पार्टीशन नहीं है तो आप कार्डबोर्ड की मदद से खुद पार्टीशन बना सकती हैं। जिससे आप उसमें अलग-अलग साइज के स्पैटुला, चम्मच, कांटे, चाकू आदि को रख सकती हैं। इससे आपको इन्हें ढूंढने में परेशानी नहीं होगी। और आपकी किचन में यह जगह-जगह फैले हुए नजर नहीं आएंगे।

आप इस तरह की व्हील वाली ट्रॉली भी ले सकती हैं। इसको आप किचन में किसी भी जगह रख सकती हैं। साथ ही, इसको आपको एक से दूसरी जगह ले जाने में बिल्कुल परेशानी भी नहीं होगी। इसमें आप आलू, प्याज और फलों की बास्केट आदि को रख सकती हैं। ताकि स्लैब पर स्पेस मिल सके। इसके अलावा आप इसमें बड़े डिब्बे भी आसानी से रख सकती हैं।
ये भी पढ़ें: छोटा किचन भी दिखेगा बड़ा अगर इस तरह से करेंगी ऑर्गेनाइज, आजमाएं ये तरीके

हर किचन में इस तरह का हैंगिंग स्टैंड जरूर होना चाहिए। इसमें आप कलछी, कप, व्हिस्कर जैसी चीजों को हैंग कर सकती हैं। ताकि आपको इन्हें खोजना नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही आप इनके ऊपर यदि स्पेस है तो टोमेटो सॉस, विनेगर आदि की बोतल भी रख सकती हैं। इससे आपकी किचन में सामान बिखरा हुआ नहीं लगेगा।
ये भी पढ़ें: Easy Hacks: दीवार से निकाले बिना ऐसे करें बर्तन स्टैंड की सफाई

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।