herzindagi
Casserole for yogurt setting

Kitchen Hacks: ठंड शुरू होते ही नहीं जम रहा है दही, इन ट्रिक्स से मिनटों में जमेगा एकदम गाढ़ा

How to make thick curd in winter: क्या सर्दियां शुरू होते ही आपका दही भी गाढ़ा नहीं जम रहा है? अगर ऐसा है तो आज हम आपको कुछ शानदार ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप ठंड के दिनों में भी थक्केदार दही जमा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-03, 19:50 IST

दही बच्चे से लेकर बड़े हर किसी का फेवरिट होता है। दही खाने के अलावा आप इससे सब्जी और रायते भी बना सकती हैं। दही थाली की शोभा और खाने का जायका बढ़ा देता है। दही कैल्शियम से भरपूर होता है। ऐसे में इसके सेवन से हड्डियां भी मजबूत होती हैं। वैसे तो गर्मियों में ठंडा-ठंडा दही का सेवन करना काफी अच्छा लगता है, लेकिन कुछ लोग हर मौसम में इसे खाना पसंद करते हैं। ऐसे में गर्मियों में तो दही आसानी से जम जाता है, लेकिन सर्दी के मौसम में दही ठीक तरीके से नहीं जम पाता है। और जमता भी है तो वो एकदम पतला रह जाता है, जो कि खाने में बिल्कुल स्वादिष्ट नहीं लगता है। यदि आपको भी ठंड के दिनों में दही जमाने में परेशानी होती है तो आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप सर्दी में भी एकदम थक्केदार दही जमा सकती हैं। आइए जान लेते हैं ठंड के दिनों में परफेक्ट दही जमाने के तरीके।

सर्दियों में गाढ़ा दही जमाने के तरीके

आप नीचे बताई जा रही इन ट्रिक्स की मदद से सर्दी के मौसम में भी गाढ़ा मलाईदार दही आसानी से घर पर जमा सकती हैं।

कैसरोल का इस्तेमाल

सर्दियों में दही को जमने के लिए थोड़ी ज्यादा गर्माहट की जरूरत होती है। ऐसे में आप दही को जमाकर उसे कैसरोल में रखे और ऊपर से उसका ढक्कन लगा दें। इससे दही एकदम थक्केदार और मार्केट जैसा परफेक्ट जमेगा। जिसकी वजह है कैसरोल में से गर्मी बाहर नहीं निकल पाती है और दही एकदम गाढ़ा जमता है।

dahi kaise jmayen

ऊनी कपड़ा ढकें

अगर ठंड के दिनों में दही पतला जमता है या सही ढंग से नहीं जम पाता है तो उसके लिए आप ऊनी कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप एक बर्तन में दही जमाकर रख दें और ऊपर से एक ऊनी कपड़े की मदद से अच्छी तरह ढक दें। इससे बर्तन की गर्मी बाहर नहीं निकलेगी और दही एकदम थक्का जमेगा

ये भी पढ़ें: दही जमाने की शुरुआत कैसे और कहां हुई थी? जानिए 4000 साल पुराना रोचक इतिहास

how to make thick curd in winter

आटे के डिब्बे में रखें

इसके अलावा आप सर्दी के दिनों में गाढ़ा दही जमाने के लिए उसको आटे के डिब्बे में भी रख सकती हैं। दरअसल, आटे के डिब्बे के अंदर गर्माहट रहती है। जिसकी वजह से दही मार्केट जैसा परफेक्ट जमता है।

ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: दही घर पर ही जमेगा गाढ़ा और टेस्‍टी अगर अपनाएंगी ये 4 टिप्‍स

dahi recipes

मेथी दाना और चीनी डालें

आप ठंड के दिनों में दही जमाने के लिए मेथी दाना और चीनी भी डालकर जमा सकती हैं। मेथी दाना और चीनी से फर्मेंटेशन प्रोसेस तेजी से होने लगता है। जिसकी वजह से दही एकदम गाढ़ा जमता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।