राशन के खाली डिब्बों से करें किचन को ऑर्गेनाइज, काम आएंगे ये टिप्स

राशन के सामान लगाने के बाद अगर डिब्बे बच जाते हैं, तो इन्हें फेंकने के बजाय किचन ऑर्गेनाइज करने के लिए काम में ला सकते हैं। तो आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
image

हर महीने हमारे घर राशन आता है और किचन में सेट करके रख दिया जाता है। दाल, चावल और तेल के कंटेनर का सामान निकालकर फेंक दिए जाते हैं। मगर क्या आपको पता है कि इसका इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है। आप डिब्बों से किचन ऑर्गेनाइजर बॉक्स तैयार कर सकते हैं या इनसे किचन का सामान ऑर्गनाइज कर सकते हैं।

जी हां, आप भी इन पुराने डिब्बों को रिसाइकल करके न सिर्फ अपने किचन को व्यवस्थित रख सकते हैं, बल्कि एक स्मार्ट ऑर्गेनाइजर भी बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आप कैसे इन डिब्बों का इस्तेमाल किचन के लिए ऑर्गेनाइजर बॉक्स तैयार करने में कर सकते हैं।

मसाले रखने के लिए कंटेनर बनाएं

Small kitchen storage craft ideas

किचन में मसालों का सही तरीके से रखरखाव बहुत जरूरी होता है, ताकि उसका स्वाद और खुशबू बरकरार रहे। अक्सर मसाले रखने के लिए हम प्लास्टिक के कंटेनर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुराने डिब्बों का इस्तेमाल भी इस काम में किया जा सकता है? राशन के पुराने डिब्बे, जैसे दाल, चावल, तेल आदि के कंटेनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-ऐसे किचन हैक्स जो करेंगे आपके काम को आसान

क्या करें?

  • पुराने तेल या दाल के डिब्बों को अच्छे से धोकर सुखा लें।
  • इन्हें सजाने के लिए रंगीन वॉलपेपर, पेंट या रिबन का इस्तेमाल करें।
  • इन डिब्बों पर लेबल लगाकर उनमें हल्दी, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा और दूसरे मसाले रखें।
  • डिब्बों के ढक्कन पर लेबल चिपकाकर, मसालों को पहचानने में आसानी होगी।

किचन के बर्तन और चम्मच रखने के लिए बनाएं स्टैंड

kitchen storage craft ideas

किचन में बर्तन और चम्मच को रखना मुश्किल होता है, खासकर जब जगह कम हो। ऐसे में आप पुराने डिब्बों का इस्तेमाल करके आप एक सस्ता, क्रिएटिव और बर्तन और चम्मच स्टैंड बना सकते हैं। यह न केवल आपके किचन को व्यवस्थित करेगा, बल्कि यह एक सजावटी आइटम भी बन सकता है।

क्या करें?

  • पुराने तेल या दाल के डिब्बों को अच्छे से धोकर सुखा लें।
  • इन डिब्बों को पेंट करके या रंगीन कागज से सजाएं।
  • डिब्बों को एक-दूसरे के ऊपर रखें और इनमें चम्मच, कांटे, चाकू और छोटे किचन टूल्स जैसे चिमटे, बेलन आदि रखें।
  • डिब्बों के अंदर छोटे डिवाइडर जोड़कर, आप प्रत्येक डिब्बे को एक अलग सेक्शन में विभाजित कर सकते हैं, जिससे बर्तन और चम्मच आसानी से रखे जा सकें।

डिब्बों के ढक्कन का इस्तेमाल करें

किचन में डिब्बों के ढक्कन का अक्सर कोई खास इस्तेमाल नहीं किया जाता, लेकिन इन ढक्कनों का इस्तेमाल बहुत सारे स्मार्ट तरीकों से किया जा सकता है। अगर आप इसका सही तरीके से इस्तेमाल करें, तो ये न सिर्फ आपके किचन को व्यवस्थित करेंगे, बल्कि कुछ नए और क्रिएटिव आइडिया भी देंगे।

क्या करें?

  • डिब्बों के ढक्कन में छोटे-छोटे छेद कर सकते हैं, जैसे मसाले छानने वाली छन्नी का काम करते हैं।
  • इस ढक्कन का इस्तेमाल आप हल्दी, मिर्च पाउडर, या अन्य मसाले छानने के लिए कर सकते हैं।
  • इसके अलावा, आप ढक्कन के ऊपर छोटे छेद करके उसे मसाले छिड़कने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

छोटे बक्से के रूप में बनाएं ऑर्गेनाइजर

DIY kitchen storage cabinets

किचन में सामान को सही ढंग से रखना बहुत जरूरी होता है, ताकि किसी भी चीज को ढूंढने में ज्यादा समय न लगे। छोटे बक्सों का इस्तेमाल करके आप किचन के सामान को आसानी से स्टोर कर सकते हैं। ये बक्से न केवल किचन को साफ रखते हैं, बल्कि आपके सामान को सुरक्षित भी रखते हैं।

क्या करें?

  • पुराने बर्तन या डिब्बों को अच्छे से धोकर, उनके आकार के छोटे हिसाब में बांटें।
  • इन बक्सों को पेंट या सजाकर आकर्षक बना सकते हैं।
  • आप इन बक्सों का इस्तेमाल किचन के मसालों, छोटे बर्तनों, चाय और कॉफी के पैकेट्स, या अन्य छोटे सामान रखने के लिए कर सकते हैं।

बांस की ट्रे का इस्तेमाल करें

बांस की ट्रे न सिर्फ पर्यावरण के हिसाब से ठीक रहती है, बल्कि यह आपकी किचन को व्यवस्थित और सुंदर भी बना सकती है। इसकी हल्की बनावट और मजबूत संरचना इसे किचन में एक अलग लुक देती है। आप बांस की ट्रे का उपयोग कई तरह से कर सकते हैं, जिससे किचन का सामान आसानी से व्यवस्थित किया जा सके।

इसे जरूर पढ़ें-DIY Kitchen Tips: ये किचन हैक्स बचा सकते हैं आपके हजारों पैसे

क्या करें?

  • अगर आप चाय या कॉफी पीने के शौकीन हैं, तो बांस की ट्रे को टी-स्टेशन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसमें चाय पत्ती, कॉफी, शुगर पैकेट्स, टी बैग्स, और छोटे कप रख सकते हैं।
  • इसे किचन के किसी कोने में या डाइनिंग एरिया में रखा जा सकता है।

इस तरह से आप सामान या राशन के किचन को सजा सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP