हर सुबह की शुरुआत अक्सर एक कप गर्मागर्म चाय से होती है। चाहे घर में अकेले बैठकर पी जाए या मेहमानों की चाय बनानी हो, टी-पॉट और छलनी हर किचन की जरूरत बन चुके हैं। लेकिन रोजाना इस्तेमाल के बावजूद ये दो चीजें ऐसे जिद्दी दाग और काली परत से भर जाती हैं कि बार-बार धोने के बाद भी उनमें से वो चमक गायब हो जाती है। साबुन से घिसिए, गर्म पानी में डुबाइए या स्क्रब से घंटों रगड़ लीजिए,कुछ असर नहीं होता।
अब सवाल उठता है कि क्या हर बार नई छन्नी ली जा सकती है? बिल्कुल नहीं! कुछ ऐसे स्मार्ट हैक्स भी हैं जो आपकी इस परेशानी को हल कर सकते हैं। आपने बेकिंग सोडा और विनेगर के इस्तेमाल से बर्तनों को साफ करने की टेक्नीक बहुत पढ़ी होंगी। चलिए इस बार आपको नए हैक्स बताएं।
जो हैक्स हम आपको बताएंगे, वे बेकिंग सोडा, नींबू या सिरके से हटकर हैं। ये टिप्स आपके टी-पॉट और छलनी को बड़ी आसानी से साफ करेंगे। जिन सामग्रियों का इस्तेमाल हम बताएंगे, वो भी आपके घर में उपलब्ध होगी। जानिए कैसे चुटकियों में चाय की पुरानी छलनी और टी-पॉट फिर से चमका सकते हैं।
अक्सर चायपत्ती इस्तेमाल के बाद फेंक दी जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वही चायपत्ती आपके टी-पॉट और छलनी की सफाई में काम आ सकती है? चायपत्ती में मौजूद टैनिन्स जमी हुई काली परत को ढीला कर देते हैं, जिससे सफाई आसान हो जाती है और दुर्गंध भी दूर होती है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: चाय की छन्नी में जम गई है काली परत? इन आसान ट्रिक्स से करें मिनटों में साफ
अगर आपके पास एल्युमिनियम फॉयल है, तो उसका इस्तेमाल सिर्फ खाना पैक करने तक ही सीमित न रखें। यह किचन क्लीनिंग के लिए भी एक स्मार्ट हैक है, खासकर चाय की छलनी और टी-पॉट की जमी हुई काली परत हटाने के लिए। फॉयल की बनावट हल्की खुरदरी होती है, जिससे यह जमी हुई परत को बिना ज्यादा खरोंच डाले ढीला कर देती है।
टी-पॉट और चाय की छलनी पर जो काली परत जमती है, वह टैनिन्स और चाय की लगातार परत चढ़ने से बनती है। यह परत न केवल बर्तनों की चमक छीन लेती है, बल्कि बदबू भी पैदा कर सकती है। ऐसे में टूथपेस्ट और नमक का कॉम्बिनेशन एक आसान, किफायती और असरदार तरीका साबित होता है।
टूथपेस्ट में सिलिका और माइल्ड एब्रेजिव होते हैं, जो दांतों से प्लाक हटाने के लिए होते हैं। यही एब्रेजिव एलिमेंट्स बर्तनों की परत को बिना खरोंच के धीरे-धीरे ढीला कर देते हैं। नमक एक नेचुरल स्क्रबर है। यह चाय के टैनिन दागों को तोड़ता है और बैक्टीरिया को भी हटाता है। साथ ही इसकी रगड़ सफाई प्रक्रिया को और तेज कर देती है।
इसे भी पढ़ें: सिर्फ 1 घोल से साफ कर सकते हैं आटे और चाय की छन्नी, लगेगी नई जैसी
हमें उम्मीद हैं कि छलनी और चाय की पतीली को साफ करने के लिए ये ट्रिक्स आपके काम आएंगे। अगर आपको लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।