हर दिन धोने के बाद भी साफ नहीं होती चाय की छलनी और टी-पॉट की जमी काली परत? ये Kitchen Hacks आजमाएं

चाय की छन्नी हो या पतीली, अब आपको उसे घंटों नहीं रगड़ना पड़ेगा। इस लेख में हम ऐसे किचन हैक्स बताएंगे, जो आपकी इस समस्या को मिनटों में हल कर देंगे। चलिए आप भी नोट कर लीजिए किचन के अमेजिंग हैक्स।
image

हर सुबह की शुरुआत अक्सर एक कप गर्मागर्म चाय से होती है। चाहे घर में अकेले बैठकर पी जाए या मेहमानों की चाय बनानी हो, टी-पॉट और छलनी हर किचन की जरूरत बन चुके हैं। लेकिन रोजाना इस्तेमाल के बावजूद ये दो चीजें ऐसे जिद्दी दाग और काली परत से भर जाती हैं कि बार-बार धोने के बाद भी उनमें से वो चमक गायब हो जाती है। साबुन से घिसिए, गर्म पानी में डुबाइए या स्क्रब से घंटों रगड़ लीजिए,कुछ असर नहीं होता।

अब सवाल उठता है कि क्या हर बार नई छन्नी ली जा सकती है? बिल्कुल नहीं! कुछ ऐसे स्मार्ट हैक्स भी हैं जो आपकी इस परेशानी को हल कर सकते हैं। आपने बेकिंग सोडा और विनेगर के इस्तेमाल से बर्तनों को साफ करने की टेक्नीक बहुत पढ़ी होंगी। चलिए इस बार आपको नए हैक्स बताएं।

जो हैक्स हम आपको बताएंगे, वे बेकिंग सोडा, नींबू या सिरके से हटकर हैं। ये टिप्स आपके टी-पॉट और छलनी को बड़ी आसानी से साफ करेंगे। जिन सामग्रियों का इस्तेमाल हम बताएंगे, वो भी आपके घर में उपलब्ध होगी। जानिए कैसे चुटकियों में चाय की पुरानी छलनी और टी-पॉट फिर से चमका सकते हैं।

1. इस्तेमाल की हुई चायपत्ती का दोबारा उपयोग

अक्सर चायपत्ती इस्तेमाल के बाद फेंक दी जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वही चायपत्ती आपके टी-पॉट और छलनी की सफाई में काम आ सकती है? चायपत्ती में मौजूद टैनिन्स जमी हुई काली परत को ढीला कर देते हैं, जिससे सफाई आसान हो जाती है और दुर्गंध भी दूर होती है।

tips to clean tea strainer

  • बची हुई चायपत्ती को थोड़ा पानी डालकर 5-10 मिनट तक उबालें।
  • इस पानी को ठंडा होने दें और उसमें छलनी या टी-पॉट को 15-20 मिनट तक भिगोकर रखें।
  • किसी पुराने ब्रश या स्पंज से हल्के हाथों रगड़ें। पानी से धोकर वापस छन्नी या पतीली को साफ करें।

2. एल्युमिनियम फॉयल से करें सफाई

अगर आपके पास एल्युमिनियम फॉयल है, तो उसका इस्तेमाल सिर्फ खाना पैक करने तक ही सीमित न रखें। यह किचन क्लीनिंग के लिए भी एक स्मार्ट हैक है, खासकर चाय की छलनी और टी-पॉट की जमी हुई काली परत हटाने के लिए। फॉयल की बनावट हल्की खुरदरी होती है, जिससे यह जमी हुई परत को बिना ज्यादा खरोंच डाले ढीला कर देती है।

  • एल्युमिनियम फॉयल का एक छोटा-सा बॉल बना लें। इसे थोड़ा-सा गीला करें या हल्का साबुन लगा लें।
  • अब इस बॉल को टी-पॉट या छलनी की सतह पर धीरे-धीरे रगड़ें।
  • अगर परत ज्यादा पुरानी है, तो थोड़ी राख लगाकर इसे रगड़कर साफ करें।

3. टूथपेस्ट और नमक करें इस्तेमाल

टी-पॉट और चाय की छलनी पर जो काली परत जमती है, वह टैनिन्स और चाय की लगातार परत चढ़ने से बनती है। यह परत न केवल बर्तनों की चमक छीन लेती है, बल्कि बदबू भी पैदा कर सकती है। ऐसे में टूथपेस्ट और नमक का कॉम्बिनेशन एक आसान, किफायती और असरदार तरीका साबित होता है।

how to clean tea pot

टूथपेस्ट में सिलिका और माइल्ड एब्रेजिव होते हैं, जो दांतों से प्लाक हटाने के लिए होते हैं। यही एब्रेजिव एलिमेंट्स बर्तनों की परत को बिना खरोंच के धीरे-धीरे ढीला कर देते हैं। नमक एक नेचुरल स्क्रबर है। यह चाय के टैनिन दागों को तोड़ता है और बैक्टीरिया को भी हटाता है। साथ ही इसकी रगड़ सफाई प्रक्रिया को और तेज कर देती है।

  • दोनों चीजों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और इस मिक्स को किसी पुराने टूथब्रश या स्क्रबर पर लगाएं।
  • छलनी की जाली के दोनों ओर और टी-पॉट के अंदर-बाहर जहां पर परत जमी हो, वहां गोल-गोल रगड़ें।
  • अगर दाग ज्यादा पुराने हैं, तो पेस्ट को 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ब्रश से दोबारा रगड़ें।
  • आखिर में गर्म पानी से धो लें और सूखे कपड़े से पोंछ लें।

हमें उम्मीद हैं कि छलनी और चाय की पतीली को साफ करने के लिए ये ट्रिक्स आपके काम आएंगे। अगर आपको लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP