herzindagi
cleaning homemade spray

किचन के एग्जॉस्ट को मिनटों में साफ कर देगा ये स्प्रे, घर पर यूं करें तैयार  

अगर आपका किचन का एग्जॉस्ट फैन महीने से बंद पड़ा है और इसपर गंदगी जमा हो गई है, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। बस आपको हमारे बताए गए स्प्रे को इस्तेमाल करें और अपना किचन का फैन चमकाएं।&nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-21, 12:24 IST

अगर किचन में प्रॉपर वेंटिलेशन की जगह न हो, तो खाना बनाते वक्त लोगों का खांस-खांसकर बुरा हाल हो जाता है। साथ ही, इतनी गर्मी लगती है कि खाना बनाया ही नहीं जाता। इसलिए ज्यादातर किचन में कम से कम एक एग्जॉस्ट फैन तो जरूर होना चाहिए। इसे चलाने से सुकून मिलता है और गर्मी का एहसास कम होता है। 

साथ ही इनसे खाना बनाते वक्त चिकनाई और मोल्ड जमा नहीं होती। अगर दिक्कत तब ज्यादा बढ़ जाती है, जब ये कुछ महीने बंद रहता है। लगातार बंद रहने की वजह से इसमें गंदगी जम जाती है। एक बार तो फैन का स्टैंड आसानी से साफ हो जाता है, लेकिन फैन साफ नहीं हो पाता। 

ऐसे में जरूरत होती है कुछ ऐसे क्लीनिंग टिप्स की जिसकी मदद से मिनटों में फैन को आसानी से साफ किया जा सके। अगर आप भी ऐसी क्लीनिंग टिप्स की तलाश में हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। 

लेमन स्प्रे

how to make kitchen cleaning spray

सामग्री

  • नींबू का रस- आधा कप
  • बेकिंग सोडा- 2 चम्मच
  • स्प्रे बोतल- 1
  • पानी- आधा लीटर
  • लैवेंडर ऑयल- 2 बूंद 

इसे जरूर पढ़ें- इन क्लीनिंग हैक्स की मदद से मिनटों में साफ करें फ्रिज की वेजिटेबल बास्केट

विधि 

  • सबसे पहले पानी में नींबू के रस को डालकर अच्छी से मिलाएं।
  • इसमें बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और कुछ देर सेट होने के लिए रख दें।
  • लगभग 5 मिनट सेट होने के बाद स्प्रे बोतल में भर लें।
  • खुशबू के लिए इसमें लैवेंडर ऑयल का इस्तेमालकिया जा सकता है।
  • अब इस स्प्रे का इस्तेमाल फैन को साफ करने के लिए करें। 

गार्लिक स्प्रे 

how to make colin in home

सामग्री

  • गार्लिक- 10 कली
  • पानी- आधा लीटर
  • स्प्रे बोतल-1
  • बेकिंग सोडा- 1 चम्मच

यह विडियो भी देखें

विधि 

  • सबसे पहले लहसुन का पेस्ट बना लें।
  • एक बर्तन में पानी को डालकर गर्म करें और उसमें पेस्ट को डालकर अच्छी तरह से उबाल लें।
  • इसे लगभग 3-4 घंटे के लिए छोड़ दें। 4 घंटे बाद पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें।
  • इसमें बेकिंग सोडा को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • बस आपका काम हो गया है।  

ग्लिसरीन और कोल्ड ड्रिंक्स से चमकेगा फैन 

सामग्री

  • सफेद सिरका- 1 कप 
  • ग्लिसरीन- 1 कप 
  • कोल्ड ड्रिंक्स- 1 बोतल 
  • नींबू- 3 (रस निकला हुआ)
  • जैतून का तेल- 2 चम्मच 

विधि 

  • ग्लिसरीन से क्लीनर बनाने के लिए सबसे पहले आप बोतल लें। इसमें सिरका डाल दें और अच्छी तरह से मिला लें।
  • फिर अन्य सामान जैसे- नींबू का रस, ग्लिसरीन और तेल डालें और किसी शीशी में स्टोर करें।
  • आपको इस क्लीनर का इस्तेमालकरना होगा तो आप इससे पहले अच्छी तरह से मिक्स कर लें और इस्तेमाल करें।

बेकिंग सोडा से तैयार करें होममेड क्लीनर

homemade kitchen cleaning spray in hindi

सामग्री

  • बेकिंग- 1 कप 
  • पानी- 1 कप 
  • नमक-  आधा कप 
  • नीम का तेल- 100 ग्राम 

विधि

  • आप एक खाली बोतल लें और इसमें बेकिंग सोडा और अन्य सामान डाल दें।
  • अच्छी तरह से मिला लें और किसी बोतल में अच्छी तरह से स्टोर कर लें।
  • साफ करने के लिए फैन पर डालें और 10 मिनट तक के लिए छोड़ दें।
  • फिर इसे साफ पानी से धो लें। आप देखेंगे कि आपका फैन अच्छी तरह से साफ हो जाएगा।  

इसे जरूर पढ़ें- फ्रिज साफ करने के लिए जरूर अपनाएं ये टिप्स

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- (@Freepik)  

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।