किचन की सफाई में यदि ध्यान न दे तो रोज-रोज के तेल, मसाले और भाप के जमने से किचन बहुत जल्दी गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं। चिपचिपे और गंदे किचन की सफाई करना आसान नहीं है। किचन में न सिर्फ चिपचिपापन होता है बल्कि सिंक की गंदी, स्लेब की गंदगी, किचन में रखे डिब्बे की गंदगी और कैबिनेट की गंदगी। किचन की सफाई नियमित करते रहने से सफाई का भार नहीं पड़ता है ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एक स्पून बाथरूम क्लीनर से किचन के गंदे से गंदे दाग और चिपचिपेपन की सफाई कर सकते हैं।
किचन कैबिनेट की सफाई
कैबिनेट की सफाई के लिए एक स्प्रे बॉटल में 2 स्पून लिक्विड डिटर्जेंट और एक ढक्कन बाथरूम क्लीनर डाले। अब इसमें एक चम्मच पानी और एक गिलास पानी मिलाकर अच्छे से मिक्स करें और इसे किचन के कैबिनेट से सारा सामान निकालकर स्प्रे करें आप इसे कैबिनेट या ड्रॉर और उसके दरवाजे पर छिड़के और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब इसे हल्के स्क्रबर से रगड़े और सूती के कपड़े से पोंछ कर साफ कर लें।
किचन के टाइल्स और मार्बल की सफाई
किचन के टाइल्स में अक्सर पानी, धूल और सिलेंडर के निचले हिस्से में पानी पड़ने से जंक लग जाते हैं। ये दाग हटाना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में आप टाइल्स या मार्बल (टाइल्स या मार्बल की सफाई कैसे करें) में दाग वाले जगह पर बाथरूम क्लीनर डालकर छोड़ दें। अब 15-20 मिनट बाद रगड़कर साफ कर लें। इसके अलावा मार्बल और टाइल्स के गंदगी को साफ करने के लिए आप एक स्प्रे बॉटल में बाथरूम क्लीनर और सिरका के साथ पानी मिलाकर मिक्स करें। इसे पोंछा लगाने के 10 मिनट पहले स्प्रे करें फिर पोछा लगाएं।
किचन सिंक के गंदगी की सफाई
सिंक में पानी की धार बहते रहने और कई सारे सिंक के नल से लगातार पानी बहने के कारण काई जम जाते हैं और सिंक की स्टील पीले हो जाते हैं। ऐसे में इसकी सफाई के लिए बाथरूम क्लीनर में बेकिंग सोडा (बेकिंग सोडा का उपयोग) मिक्स कर इसे सिंक पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में स्टील के स्क्रबर से रगड़कर साफ करें। यदि आपके सिंक में ज्यादा गंदगी जमी हुई है तो इस तरीके को रोजाना फॉलो करें।
चिपचिपे खिड़की और दरवाजे की सफाई
किचन में रखी सभी चीजें भाप, मसाले, तेल और धूल मिट्टी से गंदे हो ही जाते हैं। लोग अपने किचन के खिड़की और दरवाजे की सफाई हर रोज नहीं कर पाते हैं, जिससे ये धीरे-धीरे गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं। ऐसे में आप इनकी सफाई के लिए एक स्प्रे बॉटल में बाथरूम क्लीनर डालें और लिक्विड डिटर्जेंट ऐड कर इसे स्प्रे करें। कुछ देर बाद दरवाजे और खिड़की को रगड़कर साफ कर लें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Herzindagi, Shutterstocks
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों