herzindagi
bathroom cleaner for dirty kitchen tiles

Cleaning Tips: एक स्पून Bathroom Cleaner साफ करेगा आपके किचन की सारी गंदगी, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

Bathroom Cleaner: बहुत से लोग बाथरूम, होम और किचन के सफाई के अलग-अलग क्लीनर लाते हैं। लेकिन आज हम आपको सिर्फ एक चम्मच बाथरूम क्लीनर से किचन की सफाई करने के कुछ तरीके बताएंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-23, 18:04 IST

किचन की सफाई में यदि ध्यान न दे तो रोज-रोज के तेल, मसाले और भाप के जमने से किचन बहुत जल्दी गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं। चिपचिपे और गंदे किचन की सफाई करना आसान नहीं है। किचन में न सिर्फ चिपचिपापन होता है बल्कि सिंक की गंदी, स्लेब की गंदगी, किचन में रखे डिब्बे की गंदगी और कैबिनेट की गंदगी। किचन की सफाई नियमित करते रहने से सफाई का भार नहीं पड़ता है ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एक स्पून बाथरूम क्लीनर से किचन के गंदे से गंदे दाग और चिपचिपेपन की सफाई कर सकते हैं।

किचन कैबिनेट की सफाई

कैबिनेट की सफाई के लिए एक स्प्रे बॉटल में 2 स्पून लिक्विड डिटर्जेंट और एक ढक्कन बाथरूम क्लीनर डाले। अब इसमें एक चम्मच पानी और एक गिलास पानी मिलाकर अच्छे से मिक्स करें और इसे किचन के कैबिनेट से सारा सामान निकालकर स्प्रे करें आप इसे कैबिनेट या ड्रॉर और उसके दरवाजे पर छिड़के और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब इसे हल्के स्क्रबर से रगड़े और सूती के कपड़े से पोंछ कर साफ कर लें।

किचन के टाइल्स और मार्बल की सफाई

bathroom cleaner uses

किचन के टाइल्स में अक्सर पानी, धूल और सिलेंडर के निचले हिस्से में पानी पड़ने से जंक लग जाते हैं। ये दाग हटाना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में आप टाइल्स या मार्बल (टाइल्स या मार्बल की सफाई कैसे करें) में दाग वाले जगह पर बाथरूम क्लीनर डालकर छोड़ दें। अब 15-20 मिनट बाद रगड़कर साफ कर लें। इसके अलावा मार्बल और टाइल्स के गंदगी को साफ करने के लिए आप एक स्प्रे बॉटल में बाथरूम क्लीनर और सिरका के साथ पानी मिलाकर मिक्स करें। इसे पोंछा लगाने के 10 मिनट पहले स्प्रे करें फिर पोछा लगाएं।

यह विडियो भी देखें

किचन सिंक के गंदगी की सफाई

bathroom cleaner use in kitchen

सिंक में पानी की धार बहते रहने और कई सारे सिंक के नल से लगातार पानी बहने के कारण काई जम जाते हैं और सिंक की स्टील पीले हो जाते हैं। ऐसे में इसकी सफाई के लिए बाथरूम क्लीनर में बेकिंग सोडा (बेकिंग सोडा का उपयोग) मिक्स कर इसे सिंक पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में स्टील के स्क्रबर से रगड़कर साफ करें। यदि आपके सिंक में ज्यादा गंदगी जमी हुई है तो इस तरीके को रोजाना फॉलो करें।

चिपचिपे खिड़की और दरवाजे की सफाई

how to use bathroom cleaner in kitchen

किचन में रखी सभी चीजें भाप, मसाले, तेल और धूल मिट्टी से गंदे हो ही जाते हैं। लोग अपने किचन के खिड़की और दरवाजे की सफाई हर रोज नहीं कर पाते हैं, जिससे ये धीरे-धीरे गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं। ऐसे में आप इनकी सफाई के लिए एक स्प्रे बॉटल में बाथरूम क्लीनर डालें और लिक्विड डिटर्जेंट ऐड कर इसे स्प्रे करें। कुछ देर बाद दरवाजे और खिड़की को रगड़कर साफ कर लें।

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Herzindagi, Shutterstocks

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।