आजकल तकनीक का ज़माना है और हर काम के लिए नई नई तकनीकें आ गई हैं, जो हमारे काम को आसान करते हैं समय की बचत भी करते हैं। आज कल परिवार के सभी सदस्य किसी न किसी काम में या बच्चे अपनी पढ़ाई में व्यस्त रहते हैं। ऐसे में किचन के कुछ एप्लायंसेज हेल्पिंग हैंड का काम करते हैं।आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे ही बेसिक एप्लायंसेज के बारे में बताने वाले हैं और आपके किचन में होने ही चाहिए।
इलेक्ट्रिक कैटल
इलेक्ट्रिक कैटल सबसे अच्छा साधन है जो हमारे छोटे छोटे कामों को कम समय में पूरा कर देता है। यह बिजली से चलता है, इसलिए इसे कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हम किसी दूसरे बर्तन में पानी गर्म करने के बजाए कैटल में पानी गर्म कर सकते हैं। हम कैटल का उपयोग चाय बनने और दूध गर्म करने के लिए भी कर सकते हैं। हॉस्टल वाले स्टूडेंट्स के लिए ये सबसे अच्छा प्रोडक्ट है।
इसे जरूर पढ़ें-Kitchen Hacks: इलेक्ट्रिक केटल को साफ करने के आसान तरीके
सैंडविच मेकर
हम जानते हैं कि बाकी लोगों की तरह आप भी अपना संडे रेस्ट करते हुए या फिर फैमिली के साथ बाहर घूम कर बिताना चाहती हैं। लेकिन संडे की दिन भी सुबह जल्दी उठना फिर सबके लिए नाश्ता बनाना, बच्चों का देर से उठना और रेडी होना, इन्हीं कामों में आधा समय निकल जाता है। संडे भी कामों में उलझा हुआ बीतता है।
हर दिन शनिवार-इतवार इस बात की टेंशन लेना कि ऐसा क्या बनाएं, जो बच्चों को पसंद भी आए और सेहत के लिए भी अच्छा हो। ऐसे में सबसे अच्छा है सैंडविच मेकर। आप छुट्टी के दिन ही नहीं बल्कि किसी भी अपनी और घर वालों की पसंद का कोई भी सैंडविच बना सकती हैं। इससे आपका काम आसान तो होगा ही साथ ही बर्तन भी कम लगेंगे और बच्चे भी पेट भर अच्छा नास्ता करेंगे।
माइक्रोवेव या ऑवन
घर पर अक्सर गैस के सामने खड़े रहकर खाना गर्म करने से हमारे बाकी काम भी छूट जाते हैं और समय भी जाता है। इसलिए इसका सबसे बेस्ट ऑप्शन है माइक्रोवेव(जाने माइक्रोवेव के अन्य इस्तेमाल) या ऑवन। आप दोनों में से कुछ भी ले सकते हैं। माइक्रोवेव में आप खाना गर्म करने के साथ- साथ थोड़ा बहुत बेक भी कर सकते हैं जिसे- केक या मफिन। लेकिन ऑवन में बेक करने के साथ-साथ ग्रिल करने का ऑप्शन भी होता है। ऑवन आपका काम आसान करता है।
इसे जरूर पढ़ें-किचन में बहुत काम आ सकता है गर्म पानी, क्या आप जानते हैं ये 5 हैक्स
ऐसे ही कई किचन एप्लायंसेज हैं जो आपके काम को बहुत आसान बना सकते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों