herzindagi
what is better sandwich maker vs toaster

Kitchen Hacks: 'टोस्टर' Vs 'सैंडविच मेकर', ब्रेड सेंकने के लिए जानें क्या है सबसे बेस्ट?

आप घर में टोस्टर भी है और अब सैंडविच मेकर लाने की सोच रही हैं। मगर पहले यह जान लें कि कौन-सा ज्यादा बेस्ट है! <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-06-30, 17:24 IST

हममें से कई लोगों के किचन में तरह-तरह के अप्लायंसेस का अलग काम होता है। हर किसी की अपनी इंपॉर्टेंस है और हर अप्लायंस आपके किचन के लिए जरूरी टूल है। अब बात करें सैंडविच मेकर और टोस्टर की तो कई लोगों के लिए घर में ये दोनों ही होते हैं।

उन लोगों के घर जिनके पास सैंडविच मेकर है, उन्हें वो बेस्ट लगता है और जिनके पास टोस्टर है, तो उन्हें वो अच्छा लगता है। लेकिन जब ब्रेड की सेंकनी है तो फिर इनमें से किस का आप उपयोग करेंगे? कौन सा अप्लायंस आपके ज्यादा काम आएगा? दोनों में से क्या बेस्ट है बस यही हम आपको बताने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं इन दोनों में से बेस्ट आपके लिए क्या होगा?

क्या है टोस्टर और सैंडविच मेकर में अंतर?

अगर आप ब्रेड को सेंकना चाहते हैं तो आप टोस्टर का इस्तेमाल करते है, लेकिन अगर आपको ग्रिल सैंडविच, पैनकेक और वेफल्स बनाने हैं तो आपको सैंडविच मेकर का इस्तेमाल करना होता है। सबसे बड़ा अंतर यही है कि टोस्टर प्लेन ब्रेड को क्रंची करने के लिए इस्तेमाल होता है और सैंडविच मेकर में आप सैंडविच से लकर पैनकेक तक बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : ब्लेंडर, मिक्सर ग्राइंडर और फूड प्रोसेसर के इस अंतर के बारे में नहीं जानती होंगी आप

sandwich maker difference between toaster

टोस्टर और सैंडविच मेकर के फायदे और नुकसान?

सैंडविच मेकर के फायदे

  • इसमें आपक झटपट सैंडविच बना सकते हैं और चूंकि इसमें स्पेस अच्छा होता है तो एक बार में आपके 2-4 सैंडविच तैयार हो जाते हैं (सैंडविच रेसिपीज)।
  • मीट स्टिक्स, वेफल्स, स्क्रैम्बल अंडे और अन्य कई डिशेज इसमें तैयार की जा सकती है।
  • इसमें ओवरहीटिंग का खतरा नहीं रहता और आपकी डिशेज जलती नहीं है।

सैंडविच मेकर के नुकसान

  • यह मटेरियल थोड़ा नाजुक होता है और एक वक्त के बाद इसकी ग्रिलिंग खराब हो सकती है।
  • बार-बार इस्तेमाल से इसका शटर जल्दी खराब हो जाता है, जो चीजों को ढंग से बना नहीं पाता।

यह विडियो भी देखें

sandwich maker pros cons

टोस्टर्स के फायदे

  • हाई-स्पीड कुकिंग का एक बेहतरीन उदाहरण है। इसमें कुछ ही सेकंड में 3-4 ब्रेड के स्लाइस कुरकुरे होकर आ जाते हैं।
  • इसके कुछ फंक्शन में ब्रेड डिफ्रॉस्टिंग और जलने से रोकने वाले मोड्स होते हैं, जो इसके यूज को आसान बनाते हैं।
  • यह काफी पोर्टेबल होता है और आप इसके साइज के मुताबिक इसे छोटे किचन में भी आराम से यूज कर सकती हैं।

टोस्टर्स के नुकसान

  • अगर आपके पास मैनुअल टोस्टर है तो उसमें ब्रेड जलने के चांस ज्यादा होते हैं क्योंकि उसमें कोई ऑफ मोड नहीं होता।
  • ब्रेड सेंकने की सेटिंग कई बार इसमें सेट करना मुश्किल हो जाता है।

इसे भी पढ़ें : फूड प्रोसेसर खरीदने का है मन तो पहले जरूर चेक करें यह चीजें


what is toaster

टोस्टर और सैंडविच मेकर में क्या है बेस्ट?

भई हमारे हिसाब से एक सैंडविच मेकर एक बेस्ट चॉइस है, क्योंकि यह ऑल राउंडर है। आपका बहुत समय बचाता है और आपको डिशेज की कई वैरायटी मिलती हैं। दूसरी ओर, टोस्टर के सीमित कार्य होते हैं क्योंकि आप केवल अपनी ब्रेड को ब्राउन कर सकते हैं।

जीवन को थोड़ा सा सरल बनाने और किचन के काम को कम परेशानी वाला बनाने के लिए आप किचन टूल्स/अप्लायंसेस का इस्तेमाल करती हैं। हमने आपको दोनों के फायदे और नुकसान बता चुके हैं। अब यह आपको सोचना है कि आपके लिए बेहतर क्या है। इसके इन सवालों को करके देखें-

  • आपके परिवार की जरूरत ज्यादा क्या है। अगर आपके परिवार में टोस्ट का इस्तेमाल ज्यादा होता है और सैंडविच खाने वाले लोग कम हैं, तो आपके लिए टोस्टर बेस्ट है।
  • अगर आप पैनकेक (Fluffy Pancakes बनाने के टिप्स), सैंडविच, वेफल्स, मीट स्टिक्स पसंद करते हैं तो सैंडविच मेकर
  • आप एक बार में कितने सैंडविच और टोस्ट तैयार कर सकती है, इसके आधार पर अपने लिए अप्लायंस चुनें।
  • इसके अलावा आपके लिए किसकी कॉस्ट इफेक्टिव है वो भी महत्वपूर्ण फैक्टर होना चाहिए।

उम्मीद है इन दोनों के बीच का अंतर आपको समझ आया होगा। आपको अपने लिए जो बेहतर लगता है, उसे खरीदें और स्वादिष्ट डिशेज का मजा लें।

अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। नीचे दिए गए स्माइली इमोजी को क्लिक करके हमें प्रोत्साहित करें। हम आपके लिए ऐसी ही रोचक लेख लाते रहेंगे, इसलिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।

Image Credit : Pixabay & Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।