करेले का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। डायबिटीज पेशेंट के लिए यह एक रामबाण औषधि है। ऐसे में शुगर के मरीजों को करेले का जूस पीने और इसकी सब्जी खाने की सलाह दी जाती है। हर कोई करेले की सब्जी को अलग तरीके से बनाता है। कुछ लोग करेले की सब्जी काटकर तो कुछ भरवां करेले बनाते हैं। यानि करेला बेहद गुणकारी सब्जी है। आजतक आपने शायद करेले का जूस केवल पीने के बारे में ही सुना होगा, लेकिन शायद आपको सुनकर हैरानी होगी कि करेले के जूस से आप किचन के कई काम को आसान बना सकती हैं। जी हां करेले के जूस से आप किचन की सफाई से लेकर गंदी बदबू भी दूर कर सकती हैं। आइए जान लेते हैं करेले के जूस के अनोखे फायदे और इस्तेमाल के तरीके।
करेले का जूस का किचन में ऐसे करें यूज
1 बर्तनों पर जमी चिकनाई को करें साफ
अक्सर कुछ बर्तनों में किसी डिश को बनाने के बाद उसपर जिद्दी चिकनाई जमा हो जाती है। ऐसे में उसकी सफाई के लिए आप करेले के जूस को लेकर बर्तनों पर डालें। कुछ देर पड़ा रहने के बाद आप स्क्रबर की मदद से साफ करें। बर्तनों की चिकनाई साफ हो जाएगी।
2 गैस स्टोव की सफाई
अगर आपका गैस स्टोव बहुत ज्यादा गंदा हो गया है और उसपर दाग हटने का नाम नहीं ले रहे हैं, तो करेले के जूस में थोड़ा बेकिंग सोडा डालकर उससे सफाई करें। गैस स्टोव एकदम नए जैसा हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: आम की पत्ती से जुड़े ये हैक्स, किचन की सफाई में आएंगे काम
3 किचन सिंक की स्मेल होगी गायब
किचन की सिंक में अक्सर खाना फंसने की वजह से सड़ने लगता है। जिसके चलते सिंक में से बदबू आने लगती है। ऐसे में उसको दूर करने के लिए आप करेले के जूस को थोड़ा गर्म करके उसमें पानी मिक्स करके सिंक में डाल दें। ऐसा करने से सिंक के पाइप में जमा गंदगी साफ हो जाएगी।
4 कीड़े-मकौड़े भगाए
अक्सर किचन की स्लेब पर खाने-पीने की चीज गिर जाने की वजह से तुरंत कॉकरोच, चींटी और कीड़े-मकौड़े आने लगते हैं। ऐसे में आप करेले का जूस लेकर उसमें थोड़ा पानी मिलाएं और उसमें एक सूती कपड़ा भिगोएं। अब इस कपड़े से जिस भी जगह कीड़े आते हों वहां पर पोंछा लगाएं। एक भी कॉकरोच और चींटी नजर नहीं आएंगी।
इस तरह आप करेले के जूस की मदद से किचन में मौजूद चीजों की सफाई और गंदी बदबू को दूर कर सकती हैं। यदि आप भी अपने किचन के काम को आसान बनाना चाहती हैं, तो इन वायरल हैक्स की मदद ले सकती हैं।
ये भी पढ़ें: सूती या माइक्रोफाइबर, किचन की सफाई के लिए कौन-सा कपड़ा है बेहतर?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों