Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    गेहूं, दाल और चावल को लंबे समय तक स्‍टोर करने के लिए ये टिप्‍स अपनाएं

    अगर आप अपने अनाज को लंबे समय तक स्‍टोर करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल में दिए टिप्‍स को जरूर अपनाएं। 
    author-profile
    Updated at - 2021-04-22,17:55 IST
    Next
    Article
    store grains for long time Main

    जब भी हम गेहूं, चावल या दालों को लंबे समय तक स्‍टोर करते हैं तब यह कुछ ही दिनों में खराब होने लगते हैं, इनमें फंगस या कीड़े लग जाते हैं। इसके लिए हम कीटनाशक दवाओं का इस्‍तेमाल करते हैं जो हमारी सेहत के लिए पूरी तरह से हानिकारक होते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे नुस्‍खे लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप इस समस्‍या से आसानी से बच सकती हैं। जी हां बिना किसी दवा के इन नुस्‍खों की मदद से आप अनाज को लंबे समय तक स्‍टोर कर सकती हैं। इन नुस्‍खों की सबसे अच्‍छी बात यह है कि इससे अनाज की क्‍वालिटी पर बिल्‍कुल भी असर नहीं होता है। आइए इन नुस्‍खों के बारे में जानें।

    ग्रेन बिन्स को तैयार करें

    अपने डिब्बे को साफ करें और किसी भी अनाज को इसमें छोड़ दें। इसके अलावा, फर्श के नीचे के हिस्‍सों की जांच करें। यह एक सीजन से दूसरे सीजन में जाने के लिए कीड़ों के लिए एक वास्तविक अच्छा स्थान हो सकता है। यदि आपके पास पिछले साल के अंत में कीट का संक्रमण था, तो सुनिश्चित करें कि आप बिन को अच्छी तरह से साफ करें।

    store grains for long time inside

    अधिक गुणवत्ता वाला अनाज

    अगर आप अनाज को लंबे समय तक स्‍टोर करने के बारे में सोच रही हैं तो आपको इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि आप अच्छी गुणवत्ता वाले अनाज के साथ शुरू करें। ऐसा इसलिए क्‍योंकि इन्‍हें आप लंबे समय तक आसानी से स्‍टोर कर सकती हैं।

    इसे जरूर पढ़ें:घर को आर्गेनाइज करने के लिए इन Storage Ideas की लें मदद

    अच्‍छी तरह से ड्राई करें

    अनाज को लंबे समय तक स्‍टोर करने के लिए आपको इसकी नमी के स्तर तक सुखाने की आवश्यकता होती है। इसके लिए स्‍टोर करने से पहले इसे धूप में अच्छी तरह से सुखा लें। पहले के बचे हुए अनाज में नया लाया हुआ अनाज गलती से भी न मिक्स करें। इस बात का ध्‍यान रखें कि चने और गेहूं को तो धूप में सुखाया जा सकता है, लेकिन चावल को धूप में कभी न सुखाएं। ऐसा करने से यह खराब हो जाते हैं।

    store grains for long time inside

    सूखी नीम की पत्तियों का इस्‍तेमाल

    अनाज को स्‍टोर करने के लिए नीम की पत्ती का प्रयोग करते समय नीम की पत्तियां सूखी होनी चाहिए। इसके लिए नीम की पत्तियों को स्‍टोर से 15 दिन पहले किसी छायादार स्थान पर कागज पर रखकर सुखा लें।

    Recommended Video

    अन्‍य उपाय

    store grains for long time inside

    • मौजूदा समय में प्लास्टिक का कंटेनरअनाज रखने के लिए उपयुक्त है। जिस किसी स्थान पर कंटेनर रखें वहां पर चारकोल बिछा दें। 
    • स्टोर रूम को बार-बार ना खोलें लेकिन इसमें रखे अनाज को हर 15 दिन बाद चेक जरूर करें।
    • स्‍टोर रूम हवादार हो एवं जरूरत पड़ने पर वायुरूद्ध भी किया जा सके।
    • स्टील के कंटेनर में अनाज स्‍टोर करने पहले इसे अंदर से पेंट जरूर कर दें इससे अनाज में नमी नहीं आएगी। 
    • अगर आप पुरानी बोरियों का इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो इन्हें मैलाथियोन के घोल में 10 मिनट तक डुबोएं और फिर सुखाकर इस्‍तेमाल करें। अनाज की बोरी को हमेशा दीवारों से दूर रखना चाहिए।

    इन उपायों को अपनाकर आप भी अपने अनाज को लंबे समय तक स्‍टोर कर सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। 

    Image Credit: Freepik.com

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi