दस्तरखान से आने लगी है बदबू तो इन ट्रिक्स से दूर करें

अक्सर दस्तरखान पर खाना गिरने या लंबे समय तक साफ न करने के कारण उसमें से बदबू आने लगती है। यह बदबू न केवल हमारे वातावरण को खराब करती है, बल्कि सेहत पर भी बुरा असर डाल सकती है। इसलिए इन टिप्स की मदद से इसे साफ रखें।  

 
how to remove smell from dastarkhwan

दस्तरखान यानी वो मेज या जगह जहां हम खानाखाते हैं। ये ज्यादातर मुस्लिम घरों में इस्तेमाल किए जाते हैं। माना जाता है कि दस्तरखान पर एक साथ बैठकर खाना खाने से बरकत होती है। यह न केवल खाना खाने की जगह है, बल्कि सुकून के पल बिताना भी बहुत जरूरी होता है। इसलिए यहां की साफ-सफाई करना भी बहुत जरूरी है।

ऐसा इसलिए क्योंकि दस्तरखान पर खाना गिरने या लंबे समय तक साफ न करने के कारण उसमें से बदबू आने लगती है। यह बदबू न केवल हमारे मूड को खराब करती है, बल्कि सेहत पर भी बुरा असर डाल सकती है। इसलिए इस बदबू पर काबू पाना बहुत जरूरी है। तो आइए इस लेख में हम आपको बताएंगे कुछ आसान ट्रिक्स, जिससे आप दस्तरखान से आने वाली बदबू को दूर कर सकते हैं और उसे साफ-सुथरा बनाए रख सकते हैं।

दस्तरखान को नियमित रूप से साफ करें

dastarkhwan cleaning

दस्तरखान पर खाना खाते वक्त अकसर खाना गिर जाता है, जिससे गंदगी जमा हो जाती है। इस वजह से बैक्टीरिया पनपते हैं और बदबू आने लगती है। इसलिए सबसे पहली ट्रिक यही है कि आप दस्तरखान को नियमित रूप से साफ करें। हर खाने के बाद दस्तरखान को तुरंत साफ करने की आदत डालें।

कैसे करें सफाई?

  • दस्तरखान को गीले कपड़े से पोंछें।
  • गर्म पानी में कुछ ड्रॉप्स नींबू या विनेगर डालकर भी पोंछ सकते हैं, जिससे बैक्टीरिया मर जाते हैं और बदबू खत्म होती है।

खाने के दाग-धब्बों को तुरंत साफ करें

how to clean dastarkhwan

अगर दस्तरखान पर खाने के दाग-धब्बे लग गए हैं, तो उन्हें तुरंत साफ करना जरूरी है। दाग-धब्बों को ज्यादा समय तक रहने देने से उसमें से बदबू आने लगती है और साथ ही वो गंदगी का घर बन जाता है।

दाग हटाने के टिप्स

  • खाने के ताजे दाग को तुरंत सूखे कपड़े से पोंछ लें।
  • पुराने दागों को हटाने के लिए बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाकर दस्तरखान पर रगड़ें।
  • इससे दाग भी साफ होगा और बदबू भी चली जाएगी।

विनेगर का इस्तेमाल करें

विनेगर एक नेचुरल क्लीनर है जो न केवल सफाई करता है बल्कि बदबू को भी दूर करता है। दस्तरखान से बदबू हटाने के लिए आप सफेद विनेगर का उपयोग कर सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • एक बाउल में एक चम्मच विनेगर और तीन चम्मच पानी को मिलाएं।
  • इस मिश्रण को स्प्रे बॉटल में डालकर दस्तरखान पर छिड़कें और फिर एक साफ कपड़े से पोंछ लें।
  • विनेगर की तेज गंध कुछ समय बाद अपने आप गायब हो जाती है और बदबू खत्म हो जाती है।

नींबू का इस्तेमाल करें

how to clean dastarkhwan for cleaning

नींबू में प्राकृतिक एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो गंदगी और बैक्टीरिया को दूर करते हैं। साथ ही, नींबू की खुशबू ताजगी और साफ-सफाई का एहसास कराती है।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • दस्तरखान को साफ करने के बाद, एक नींबू को काटकर उसकी कुछ बूंदें दस्तरखान पर निचोड़ें और कपड़े से पोंछ दें।
  • आप चाहें तो नींबू के रस में थोड़ा पानी मिलाकर स्प्रे भी कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

बेकिंग सोडा बदबू को हटाने के लिए बेहतरीन तरीकाहै। यह प्राकृतिक रूप से बदबू को खत्म करने में मदद करता है और दस्तरखान को साफ रखने में कारगर साबित होता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • दस्तरखान पर थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़कें और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • फिर एक गीले कपड़े से इसे पोंछ लें।
  • इससे दस्तरखान से बदबू पूरी तरह से गायब हो जाएगी।

हवा का रखें ध्यान

खाना खाते समय या खाने के बाद अक्सर हम लोग दस्तरखान को ढककर रख देते हैं। इससे उसमें हवा नहीं जा पाती और बदबू जमा होने लगती है। इसलिए दस्तरखान में नियमित रूप से हवा आती रहनी चाहिए। अगर दस्तरखान ढकने वाला है, तो कुछ समय के लिए उसे खुला छोड़ दें ताकि हवा आ सके।

क्या करें?

  • दस्तरखान को साफ करने के बाद कुछ देर के लिए दरवाजे या खिड़की के पास रख दें।
  • इससे ताजी हवा आएगी और बदबू खत्म हो जाएगी।

हर्ब्स और एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें

pros and cons of castor oil

अगर आप प्राकृतिक तरीकों से दस्तरखान से बदबू हटाना चाहते हैं, तो हर्ब्स और एसेंशियल ऑयल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • पानी में कुछ बूंदें लैवेंडर या टी-ट्री ऑयल मिलाकर दस्तरखान पर स्प्रे करें।
  • हर्ब्स जैसे तुलसी, पुदीना, या गेंदा की पत्तियों को दस्तरखान के पास रखें, ताकि उनकी महक आसपास फैल जाए।

कूड़ा तुरंत साफ करें

दस्तरखान के पास कूड़ा डालने से भी बदबू आने लगती है। खाने के बाद बचा हुआ खाना या कचरा अगर लंबे समय तक रखा रहे, तो उसमें से बदबू आना लाजमी है। इसलिए कचरे को तुरंत बाहर फेंक देना चाहिए।

कैसे करें साफ?

  • खाने के बाद कचरे को ढक कर न रखें।
  • दस्तरखान के पास कचरे की थैली या डस्टबिन रखें और उसे रोज साफ करें।

नियमित रूप से दस्तरखान बदलें

अगर दस्तरखान का कपड़ा पुराना हो गया है और उसमें लगातार बदबू आ रही है, तो समय-समय पर उसे बदलें। कपड़े में अक्सर खाने के तेल और दाग-धब्बे चिपक जाते हैं, जो बदबू की वजह बनते हैं।

दस्तरखान की सफाई और बदबू को दूर करना ज्यादा मुश्किल नहीं है, बस थोड़ी सी मेहनत और नियमित रूप से साफ-सफाई करने की जरूरत होती है। आप भी इन ट्रिक्स को आजमाकर आप अपने घर की सफाई और स्वच्छता को बरकरार रख सकते हैं।अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP