
हेल्दी और फिट रहने के लिए बैलेंस डाइट जरूरी मानी जाती है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि बैलेंस डाइट जहां तैयार की जाती है, उस जगह का भी हेल्दी रहने में बड़ा रोल होता है। जी हां, हम यहां किचन की बात कर रहे हैं। अगर किचन या रसोई साफ-सुथरी नहीं होगी तो उसका सीधा असर हेल्थ पर पड़ता है।
कुकिंग करते समय कई बार हल्दी, तेल या अन्य किसी चीज के ऐसे जिद्दी दाग धब्बे लग जाते हैं, जिन्हें साफ करते-करते में पसीने निकल जाते हैं। जिद्दी-दाग धब्बों को साफ करने की एक आसान ट्रिक के बारे में यहां बताया जा रहा है, जो आपकी किचन स्लैब को चकाचक रखने में मदद कर सकती है।
किचन स्लैब को साफ करने के लिए बाजार में कई चीजें मिलती हैं। मगर हम जिस ट्रिक की बात रह रहे हैं, उसमें आपको शैंपू के पाउच की जरूरत पड़ेगी।

शैंपू को किसी कटोरी या मग में डालकर थोड़ा पानी मिक्स कर लीजिए, अच्छे से झाग बनाने के बाद सूती कपड़े को मिक्सर में हल्का गीला कर लीजिए। अब किचन की स्लैब को अच्छे से रगड़कर क्लीन करें। अगर ऐसे दाग-धब्बे नहीं जाते हैं तो आप शैंपू को डायरेक्ट किचन स्लैब पर भी डालकर भी क्लीन कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- किचन की साफ-सफाई के ये आसान ट्रिक्स आपके काम को कर देंगे Easy!
इसे भी पढ़ें- किचन की चिपचिपी ग्रिल की सफाई करें इन आसान टिप्स से
एक रुपये में कैसे किचन स्लैब पर जमे जिद्दी दाग साफ किए जा सकते हैं, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।