किचन में उपयोग करें हल्दी पाउडर: बरसाती कीटों से पाएं छुटकारा

आज हम आपके लिए ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से किचन में मौजूद कीड़ों का सफाया किया जा सकता है। इसके लिए आपको बस हल्दी पाउडर और कुछ नेचुरल इंग्रीडिएंट्स की जरूरत होगी, आइए जानते हैं। 

 
how to remove insects from kitchen in hindi

हम भारतीय खाने-पीने से लेकर घर की साफ-सफाई करने में काफी माहिर होते हैं क्योंकि हमारे पास और भी घर की और जिम्मेदारियां होती हैं। इसलिए हर भारतीयों के पास काम को जल्दी करने का जुगाड़ हमेशा मिल जाएगा। इसका यह भी कारण हो सकता है कि भारत में हर चीज आसानी से उपलब्ध हो जाती है, जिसकी मदद से घर का सारा काम बहुत आसानी से किया जा सकता है।

घर के साथ-साथ किचन का साफ-सुथरा रहना बहुत जरूरी है क्योंकि यह एक ऐसी जगह है जिससे पूरे घर की हेल्थ जुड़ी होती है। अब तो वैसे भी बरसात का मौसम चल रहा है, जिसमें कीड़े ज्यादा परेशान करते हैं क्योंकि इस मौसम में नमी ज्यादा होती है और कीड़ों को पनपने के लिए नमी और भोजन की जरूरत है।

यही वजह है कि जब हम साफ-सफाई करते हैं, तो कभी कॉकरोच, कभी बग, पिस्सू, चींटी, हल्के भूरे रंग के उड़ने वाले कीड़े आदि दिखाई देते हैं। लाख कोशिशों के बाद भी हम किचन से कीड़ों का सफाया नहीं कर पाते। अगर आप भी किचन में होने वाले कीड़ों से परेशान हैं और बहुत उपाय करने के बाद भी उनसे छुटकारा नहीं मिल पाया है।

तो परेशान मत होइए, यहां हम आपको किचन को कीड़ा मुक्त करने के वो उपाय बता रहे हैं, जो आसानी से आपके किचन में उपलब्ध है। जी हां, हम आपको घर पर हल्दी पाउडर की मदद से कीड़े भगाने के आसान हैक्स साझा कर रहे हैं।

कॉकरोच को कैसे भगाएं?

How to remove insects

अगर आप कॉकरोच से परेशान हैं, तो हल्दी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

सामग्री

  • नींबू का रस- 5 चम्मच
  • नीम का तेल- 1 कप
  • गुनगुना पानी- 1/2 कप
  • हल्दी पाउडर- 2 चम्मच

विधि

  • सबसे पहले आप एक बाउल में नींबू का रस, नीम का तेल, हल्दी पाउडर और गुनगुना पानी डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • फिर बोतल में डालें और उस जगह को अच्छी तरह से साफ करें, जहां से कॉकरोच बाहर निकल रहे हैं।
  • आप यह नुस्खा तब तक अपनाएं जब तक तमाम कॉकरोच साफ न हो जाएं।

चींटी भगाने का हैक

insects in kitchen with haldi powder

क्या हल्दी पाउडर? आप सोच रहे होंगे कि चींटियों को हल्दी से कैसे भगाया जा सकता है। बता दें ऐसा किया जा सकता है, बस आपको नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।

सामग्री

  • हल्दी पाउडर- 2 चम्मच
  • चीनी का पाउडर- 1 चम्मच
  • पानी- 1 कप

विधि

  • आपको 1 कप पानी में लेकर इसमें 2 चम्मच हल्दी पाउडर और 1 चम्मच चीनी डालनी है।
  • अब पानी में दोनों चीजों को अच्छे से मिलाएं और एक कॉटन बॉल को पानी में डाल दें।
  • इसके बाद कॉटन बॉल को प्लेट में रखें और 1 से 2 चीनी और हल्दी वाला पानी भी डाल दें।
  • आप प्लेट जहां भी रखेंगी वहीं सारी चींटियां आ जाएंगी। यह तरीका हर तरह की चीटियों को भगाने में आपकी मदद कर सकता है।

सिंक से कीड़े साफ करने का तरीका

how to clean kitchen sink

सिंक से कीड़ों का निकलनाबहुत आम बात है। पर बरसात में यह समस्या कुछ ज्यादा बढ़ जाती है। कभी भी सिंक से कीड़े बाहर आ जाते हैं और बर्तनों को गंदा करते हैं। ऐसे में हल्दी से इस्तेमाल से कीड़ों को बिल्कुल साफ किया जा सकता है, बस आपको नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।

सामग्री

  • बेकिंग सोडा- 2 चम्मच
  • हींग- 1 चम्मच
  • हल्दी पाउडर- 2 चम्मच
  • पानी- 1 कप

विधि

  • इसके लिए सबसे पहले एक कप पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • फिर मिश्रण में एक चम्मच हींग और 2 चम्मच हल्दी पाउडर डालकर मिला लें।
  • इसके बाद रात को सोने जाने से पहले किचन सिंक और उसके आसपास अच्छे से छिड़काव करें।
  • एक से दो कप सिंक नाली में भी डालकर छोड़ दें।
  • अलगे दिन फ्रेश पानी से सिंक की सफाई कर लें।
  • आप देखेंगे कि एक भी कीड़े सिंक के आसपास दिखाई नहीं दे रहे हैं।

इन टिप्स की मदद से आप किचन में मौजूद कीड़ों को साफ कर सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP