How to Protect House from Insects:बारिश के दिनों में घर में कीड़े आना आम बात है। चाहे बाथरूम हो या सिंक, घर के अलग-अलग हिस्सों में कीड़े आ जाते हैं। इस आर्टिकल में जानें कि आप घर में मौजूद चीजों से कीड़ों को कैसे दूर कर सकते हैं।
तुलसी का पौधा लगाएं
तुलसी एक प्राकृतिक कीटनाशक है जो विशेष रूप से मच्छरों के खिलाफ जादू की तरह काम करती है। आप चाहें तो घर के बाहर या बालकनी में तुलसी का पौधा लगा सकते हैं।
लैवेंडर या पुदीने की लें मदद
लैवेंडर या पुदीने का इस्तेमाल कर तैयार हुआ स्प्रे भी आपको कीड़ों से बचा सकता है। इस स्प्रे को आप घर के अलग-अलग हिस्सों में छिड़क दें। लैवेंडर और पुदीने की खुशबू बहुत स्ट्रांग होती है, जिससे कीड़े दूर रहते हैं।
फिनाइल है अच्छा ऑप्शन
घर के सफाई के लिए यूज होने वाली फिनाइल भी आपके कीड़ों को आपके घर से दूर रख सकती हैं। आपको बस बाथरूम, सिंक और बाथरूम की नाली के आसपास 1 छोड़ी सी फिनाइल डालनी है। अब फिनाइल वाले हिस्से को गीला ना करें।
पानी इकट्ठा ना होने दें
बरसात के मौसम में घरों से कीड़े आते हैं, यह बात सभी को पता है। ऐसे में आप पहले से ही घर के किसी भी हिस्से में पानी ना एकत्रित ना होने दें। गमले और बाथरूम आदी मे पानी इकट्ठा होने पर कीड़े आने की संभावना बढ़ जाती है।
हल्दी करें यूज
इन सभी टिप्स के अलावा दरवाजों और दीवारों के किनारे में हल्दी डाल देने से भी बरसात के मौसम में कीड़े घर से दूर रहते हैं। (मौसमी कीड़े-मकोड़े ऐसे भगाएं)
इसे भी पढ़ेंःसफाई के नाम से आता है आलस? बिना मेहनत इन टिप्स से घर को रखें साफ
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों