किचन में दिनभर खाना बनता है, इसलिए इसका साफ-सुथरा होना बहुत जरूरी है। साफ-सफाई के लिए सारा सामान सिमटा हुआ होना चाहिए, तभी काम हो आसान बनाया जा सकेगा। हालांकि, छोटे किचन में जगह बना पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, बर्तन, मसाले के डिब्बे या स्टोरेज का सामान भी रखना होता ह इसलिए महिलाएं सामान रखने के लिए स्टोरेज बॉक्स खरीदती हैं, लेकिन कई बजट के आगे हार जाती हैं।
ऐसे में अगर आपको बताया जाए कि आपके ही घर में पड़ी एक बेकार चीज आपकी किचन को साफ-सुथरा और सुंदर बना सकती है, तो क्या आप यकीन करेंगी? आप घर में पड़ी बेकार पानी की बोतल से किचन को डेकोरेट कर सकती हैं। अक्सर हम इन बोतलों को खाली होते ही कबाड़ में फेंक देते हैं, लेकिन इस बार ऐसा न करें और इसका इस्तेमाल किचन को डेकोरेट करने के लिए करें।
बोतल से बनाएं मिनी कंटेनर
अगर आप मसाले स्टोर करने के लिए कंटेनर की तलाश में हैं, तो पुरानी पानी की बोतल से मिनी कंटेनर तैयार कर सकती हैं। मिनी कंटेनर बनाना बहुत ही आसान है, जिसके लिए आपको कोई भी बोतल ले लेनी है।
इसके बाद, बोतल को काटकर ऊपरी हिस्सा से काट दें, फिर नीचे के हिस्से को अच्छे से धोकर सूखा लें। अब इसमें आप मसाले जैसे हल्दी, मिर्च, धनिया या नमक भर सकती हैं। ऊपर से कवर लगाने के लिए आप प्लास्टिक और रबड़ का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-मानसून आने से पहले गेहूं के ड्रम में डालें 2 रुपये की यह सफेद चीज, घुन और फफूंद से होगा बचाव
स्पंज और ब्रश होल्डर का करें इस्तेमाल
किचन में साबुन और बर्तन धोने का सामान रखना होता है। इसलिए ऐसे की किसी सेपरेट जगह पर रखना है, तो बोतल का इस्तेमाल करना बेस्ट रहेगा। बोतल को आप दीवार में छेद करके भी टांग सकती हैं।
इसके लिए आपको बोतल को ऊपर से काटना होगा और दो छेद करने होंगे। इसके बाद, आप डिशवॉश ब्रश, स्पंज या साबुन आसानी से रख सकती हैं। सिंक के पास जगह बचती है और सामान बिखरता नहीं।
बोतल से बनाएं मिनी डस्टबिन
आज हम आपको बताएंगे वेजिटेबल पील और छिलके के लिए मिनी डस्टबिन तैयार कर सकती हैं। आप कई बोतल को एक साथ करके अलग-अलग डस्टबिन बना सकती हैं।
प्लास्टिक बोतल को नीचे से काटें और उसमें एक पॉलीथिन बैग डाल दें। जब आप सब्जी काट रहे हों, तो इसमें छिलके डालें। बाद में पूरा बैग निकालकर डस्टबिन में फेंक दें। सफाई भी आसान और किचन टॉप भी साफ।
दाल स्टोरेज बॉक्स
आप दाल-चावल स्टोर करने के लिए बोतल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस आपको बोतल को नीचे के काटना है और दो छेद करने हैं।
अब छेद की मदद से बोतल दीवार में टांग दें, इसके बाद दाल या चावल डाल दें। इसके बाद ऊपर से कवर कर दें, ताकि इसके अंदर गंदगी बिल्कुल भी न जाए। अब नीचे से बोतल का ढक्कन खोलें और दाल-चावल का इस्तेमाल करें।
इसे जरूर पढ़ें-टिफिन के ढक्कन का रबड़ हो गया है लूज, ये जुगाड़ कर सकते हैं फिक्स
बेकार पड़ी पानी की बोतल सिर्फ रद्दी नहीं होती, अगर उसमें देखा जाए थोड़ी सी क्रिएटिव नजर। बस थोड़ी मेहनत, थोड़ा हुनर और आपकी किचन बन सकती है। आप इन टिप्स को फॉलो करें और अपना एक्सपीरियंस हमारे साथ साझा करें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों