छोटी रसोई अगर साफ सुथरी न हो, तो खाने बनाने का बिल्कुल भी मन नहीं करता। हां, यह बात अलग है कि हमारे पास जरूरत का सामान इतना होता है कि समझ ही नहीं आता कहां रखा जाए। लांकि, किचन अगर बढ़ा हो तो सामान रखने या फिर मसाले के डिब्बे रखने में कोई परेशानी नहीं होती है।
पर छोटे किचन को ऑर्गेनाइज करने में काफी परेशानी होती है और बिखरे सामान की वजह से रसोई काफी बेकार लगती है। ऐसे में किचन काउंटर आपकी मदद कर सकता है। हालांकि, कई किचन इतने छोटे होते हैं कि सामान सही ढंग से ऑर्गनाइज कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
इसलिए आज हम आपके लिए अपनी सीरीज 'डीआईवाई' में कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए, जिनकी मदद से सभी सामान को अच्छी तरह से ऑर्गेनाइज किया जा सकता है।
अगर आपको अपने किचन ड्राअर को रखना है, तो इसके लिए आपको एक्सपेंडेबल ऑर्गेनाइजर खरीदना चाहिए। इससे आपके किचन में मौजूद सभी तरह के चम्मच और काटे रखने में आसानी होगी और आपका किचन ड्राअर भी सेट रहेगा। इस एक्सपेंडेबल ऑर्गेनाइजर में आप चम्मच से लेकर स्पैटुला तक सब कुछ रख सकते हैं।
आप इस एक्सपेंडेबल ऑर्गेनाइजर को दुकान या किसी भी ऑनलाइन साइट से ऑर्डर कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- किचन का काम आसान बनाएंगे ये टिप्स एंड ट्रिक्स
पेगबोर्ड किचन को ऑर्गेनाइज करने के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए आपको मार्केट से पेगबोर्ड खरीद सकते हैं। यकीन मानिएगा कि यह न सिर्फ किचन के इंटीरियर को खूबसूरत बनाता है, बल्कि इसकी मदद से आप एक साथ कई बर्तनों को आसानी से ऑर्गेनाइज कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
छोटी किचन के लिए पेगबोर्ड यकीनन एक लाइफ सेविंग ट्रिक है। आप भी अपनी किचन में इसका इस्तेमाल करके अपने काम को बेहद आसान बना सकते हैं।
किचन को सही तरह से ऑर्गेनाइज करने के साथ-साथ डेकोरेशन पर भी ध्यान दें। इसके लिए आप किचन की दीवारों पर फोकस कर सकते हैं। आप अपने मनपसंद रंगों वाले वॉलपेपर किचन में लगा सकते हैं। मनचाहे प्रिंट और डिजाइन वाले वॉलपेपर की शॉपिंग कर सकते हैं, लेकिन वॉलपेपर खरीदते हुए इस बात का ध्यान रखें कि वे washable हों और ह्यूमिडिटी में खराब होने वाले ना हों।
साथ ही, स्पंज या कपड़े से भिगोकर उनकी सफाई करना मुमकिन हो। बाजार में ऐसे वॉलपेपर भी उपलब्ध हैं, जिसे केमिकल या ब्रश से रगड़कर साफ किया जा सकता है। किचन के लिए ऐसे वॉलपेपर बेस्ट रहते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- बारीक-बारीक कटेगा अदरक, अगर अपनाएंगी ये ट्रिक
आजकल वुडन शेल्फका फैशन चल गया है। इससे किचन देखने में सुंदर लगता है। साथ ही, यह स्टोरेज के काम भी आ जाता है। किचन की दीवारों को सुंदर बनाने और स्टोरेज करने के लिए यह हैक आपके बेहद काम आएगा। क्रॉकरी और किचन से जुड़े छोटे - मोटे सामान को रखने के लिए आप दीवार पर ओपन वुडन शेल्फ बनवाएं।
यह देखने में एस्थेटिक भी लगता है। आप इसको सेलेक्ट कर सकते हैं या ओपन अलमारी भी बनाकर सजा सकते हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।